इंडियन मोबाइल कंपनियों का लिस्ट

अगर इंडियन मोबाइल्स कंपनियों की बात करें तो,बहुत सारी मोबाइल कंपनियां है. बहुत ऐसी कंपनी है. जिसके नाम से आप अनुमान भी नहीं लगा सकते हैं. कि ये इंडिया की है. अगर आप अभी इंडियन मोबाइल कंपनी का ही मोबाइल लेना चाह रहें हैं तो मैं लिस्ट बता रहा हूँ . आप चूज़ कर सकते है.

महत्वपूर्ण इंडियन मोबाइल कंपनियों का लिस्ट

  • मैक्रोमैक्स
  • लावा
  • कार्बन
  • स्पाइस
  • वीडियोकॉन
  • ओनिडा
  • इंटेक्स
  • सेलकॉन
  • Arise
  • AKAI
  • टेक्सला
  • ई बॉल
  • HCL
  • विप्रो
  • LYF
  • XOLO

इन सभी कंपनियों में सभी पॉपुलर है. आप मैक्रोमैक्स, लावा , कॉर्बन,स्पाइस,HCL ,LYF, इनटेक्स इत्यादि मोबाइल का नाम सुने होंगे .इन कंपनियों का बेस्ट मोबाइल खरीद सकते हैं.

वैसे अगर दूसरे कंपनी का मोबाइल लेना चाहते हैं. जो बहुत ही पॉपुलर है. इनमें सबसे पहला , अमेरिकी कंपनी iphone (एप्पल) है. मुझे लगता है.इतना महंगा होने के बाबजूद लोग इस मोबाइल को इसलिए पसंद करते हैं. क्योंकि इस मोबाइल का (एप्पल) सिक्युरिटी बहुत ही ज्यादा पॉवरफुल है. दूसरा मोबाइल की बात करें तो वह है.गूगल का pixel फ़ोन ये भी अमेरिकी कंपनी है. पिक्सेल फोन की बहुत सारी खासियत है. जैसे सुपर टॉप क्लास का कैमरा, साथ में बहुत ही स्मूथ एक्सपीरियंस. इसके बात और भी कंपनी है. जिसे आप पसंद करते होंगे. जैसे दक्षिण कोरियाई कंपनी samsung. उसके बाद फिनलैंड की मोबाइल कंपनी नोकिया .


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *