क्या आप बेस्ट इंडक्शन स्टोव खोज रहें हैं ? आज हम इंडिया के 8 टॉप इंडक्शन स्टोव के बारे में बताने जा रहें हैं । अगर आपको जानकरी नहीं है तो पूरा पोस्ट जरूर पढ़िए क्योंकि ऐसी इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी किसी को नहीं होती है ।
यहाँ लिस्ट बताया गया है। कोई भी स्टोव को नंबर देकर पहला या दूसरा स्थान नहीं दिया गया है । आप अपने बजट के हिसाब से देख सकते हैं। अगर आपको इंडक्शन स्टोव के बारें में जानकारी नहीं है तो मैं थोड़ी जानकारी दे देता हूँ ताकि आपको समझ में आ जाये कि आखिर इंडक्शन स्टोव क्या होता है।

स्टोव एक ऐसा स्टोव है, जो बिजली पर चलता है । इंडक्शन में भी अलग-अलग फ़ीचर्स के साथ आता है । चलिए देखते हैं , कौन-कौन इंडक्शन बेस्ट कैटेगरी में आता है ।
4 बेस्ट आयरन अंडर 1000 जरूर पढ़ें
8 टॉप इंडक्शन स्टोव
Contents
इन सभी 8 टॉप इंडक्शन स्टोव में कौन सा बेस्ट हैं और कौन सा नहीं है। ये आप नीचे लिस्ट में डिटेल से पढ़ सकते हैं। मैं कुछ पॉइंट बता देता हूँ जिसकी मदद से आप इंडक्शन खरीद सकते हैं। ये सभी पॉइंट किसी भी इंडक्शन में है तो वह बेस्ट होगा।
- कम्पनी का नजदीक में सर्विस सेंटर है या नहीं ये देखना जरुरी है।
- coil कॉपर का होना चाहिए।
- डिजिटल स्क्रीन होना ही चाहिए
- टाइमर होना चाहिए
- ऑटो स्टिच ऑफ होना चाहिए
- सेफ्टी फीचर्स होना चाहिए
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर
Philips HD4928/01

इस स्टोव में माइक्रो क्रिस्टल प्लेट यूज किया गया है । कनेक्टर कॉर्ड की बात करें तो 1.2 मीटर का दिया गया है । कंपनी का कहना है कि यह स्टोव सिर्फ इंडियन फ़ूड कुक के हिसाब से डिजाइन किया गया है । इस स्टोव में एक बॉटम टाइमर का भी मिलता है । यह टाइमर 3 घंटे तक का सेट कर सकते हैं । यह स्टोव 220 से 240 वाल्ट पर चलेगा । इस स्टोव में अलग -अलग वाटस पर खाना पका सकते हैं अगर आपको सबसे जल्दी पकाना है तो 2100 वाट्स पर पका सकते हैं सबसे जल्दी पकेगा । ऑटो ऑफ का भी ऑप्शन दिया गया है । इस स्टोव का प्राइस 2899 रुपैया है ।

( नीचे लिखे सभी जबाब फ्लिप्कार्ट के प्रश्न और उत्तर सेक्शन से लिया गया है । कंपनी की तरफ से या मेरी तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है । )
- सिर्फ स्टील पॉट की यूज कर सकते हैं ।
- रोटी बनाने के लिए आप लोहा का तावा यूज नहीं कर सकते हैं ।
- E7 error भी है । ये इंडिकेशन करता है low power का ।
- इसमें खास बात है यह है कि इसका इलेट्रिक खपत 1 यूनिट एक घंटा की खपत है ।
- ये वाटरप्रूफ इंडक्शन है ।
- इस इंडक्शन पर 3 से 5 किलोग्राम का वजन वाला पॉट दे सकते हैं । इससे ज्यादा देने से आपका इंडक्शन सेफ नहीं रहता । वैसे 10 kg तक रख सकते हैं ।
- कुकिंग करने पर कोई नॉइज़ नहीं करता है ये इंडक्शन ।
- वोल्टेज रेगुलेटर नहीं मिलता है ।
- इस इंडक्शन के ऊपर Clay (मिट्टी का बर्तन) यूज कर सकते हैं।
- Coil की बात करें तो कॉपर coil दिया गया है ।
Philips HD4938/01
इस मॉडल में में सिर्फ एक दो फ़ीचर्स को जोड़ दिया गया है । और बाकी सभी फ़ीचर्स philips HD4928/01 जैसा ही है । इस इंडक्शन में एक फ़ीचर्स दिया है जो मुझे अच्छा लगा वह है । 10 इंडियन मैन्यू । इस फ़ीचर्स में आपको दस तरह के खाने बनाने का ऑटोमेटिक ऑप्शन मिलता है । इस इंडक्शन का प्राइस अभी फ्लिप्कार्ट पर 3,849 रुपैया है ।


( नीचे लिखे सभी जबाब फ्लिप्कार्ट के प्रश्न और उत्तर सेक्शन से लिया गया है । कंपनी की तरफ से या मेरी तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है । )
- टच सेंसर दिया गया है ।
- स्टील और आयरन पॉट ही यूज़ कर सकते हैं ।
- वाटरप्रूफ नहीं दिया गया है ।
- Clay पॉट यूज़ नहीं कर सकते हैं ।
- इस पर एल्युमिनियम भी यूज़ नहीं कर सकते हैं
- ऑटो ऑफ सिस्टम दिया गया है ।
- Low हीटिंग प्रॉब्लम हो सकती है लेकिन 4 से 5 महीने के बाद ही ।
- चाइल्ड लॉक का भी ऑप्शन मिल जाता है ।
Havells Insta cook ET-X
Havells का ये इंडक्शन बहुत ही अच्छा है । वैसे havells का और भी मॉडल मिल जाएगा । जिसका लिंक नीचे दिया गया है । ये सभी एक जैसा ही है लेकिन थोड़ा बहुत फ़ीचर्स में अंतर है ।
यह 1900 वाटस का इंडक्शन है । मटेरियल अलमुनियम यूज़ किया गया है । इस इंडक्शन में भी टाइमर का ऑप्शन मिल जाता है । ऑटो पावर ऑफ का ऑप्शन मिलता है । सेंसर भी लगा हुआ है । इस इंडक्शन का वजन 2.6 किलोग्राम है । इस इंडक्शन का प्राइस 2525 रुपैया है ।

( नीचे लिखे सभी जबाब फ्लिप्कार्ट के प्रश्न और उत्तर सेक्शन से लिया गया है । कंपनी की तरफ से या मेरी तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है । )
- इस इंडक्शन पर अलमुनियम और स्टील पॉट यूज कर सकते हैं ।
- ऑटोमेटिक शट ऑफ का ऑप्शन मिल जाता है ।
- सिंगल coil यूज किया गया है ।
- आयरन बेस पॉट भी यूज कर सकते हैं ।
- अधिकतम 6 kg वजन इस इंडक्शन पर यूज कर सकते हैं।
USHA cook joy
यह बहुत पॉपुलर इंडक्शन है । अगर वाटस की बात करें तो usa का यह इंडक्शन 2000 वाटस के साथ आता है । मटेरियल की बात करें तो कार्बन स्टील यूज किया गया है । इस इंडक्शन में वररेंटी नहीं दिया गया है । वैसे भी ऐसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में वररेंटी की जरूरत भी नहीं होती है । क्योंकि एक बार खराब होने पर उसे ठीक कराना बेबकूफी ही है । इस इंडक्शन का प्राइस 3,349 रुपैया है ।

Pigeon Favourite IC
यह इंडक्शन भी बहुत पॉपुलर है । pigeon का इस इंडक्शन 1800 वाटस के साथ आता है । बॉडी मेटेरियल की बात क पावर इनपुट की बात करें तो 230 v दिया गया है । मेटेरियल की बात करें तो क्रिस्टल का यूज किया गया है । कॉर्ड की लंबाई की बात करें तो 1.3 मीटर का मिलता है । इस इंडक्शन में वयरेंटी भी मिलता है । इस का प्राइस 1,199 रुपैया है । यह बहुत ही सस्ता है इसलिए पॉपुलर भी है ।

( नीचे लिखे सभी जबाब फ्लिप्कार्ट के प्रश्न और उत्तर सेक्शन से लिया गया है । कंपनी की तरफ से या मेरी तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है । )
- फ़ास्ट कुक के लिए 800 से 1000 वाटस की जरूरत होती है ।
- एक घंटा में 1 यूनिट बिजली खपत हो सकती है ।
- एल्युमिनियम पॉट इस इंडक्शन पर वर्क नहीं करता है ।
- इस इंडक्शन पर भी 6 से 7 kg वजन रख सकते हैं ।
Prestige Atlas 1.0
इस इंडक्शन की पावर की बात करें तो 1200 वाटस का आता है । ऑटोमेटिक वोल्टेज रेगुलेटर भी है । बॉडी मटेरियल प्लास्टिक का दिया गया है । इसका फायदा भी हीट बेकार नहीं जाता है । अगर अलुनियम मेटेरियल का बॉडी रहता है तो हीट का बिखराव भी होता है । और पावर बेकार हो जाता है । इस इंडक्शन का वजन सिर्फ 1।9 किलोग्राम का है । प्राइस की बात करें तो 1,449 रुपैया का है । इस इंडक्शन को बेसिक इंडक्शन कह सकते हैं । जो बहुत ही अच्छा है । इस इंडक्शन में भी वही सब फ़ीचर्स मिलता है जो बाकि सब में मिलता है ।

Bajaj ICX Pearl Induction
यह इंडक्शन 1900 वॉट्स के साथ आता है । डिजिटल डिस्प्ले भी मिलता है । वैसे जितना भी इंडक्शन बताया गया है सभी में led डिस्प्ले मिलता है । कॉर्ड की लंबाई 1.2 मीटर का मिलता है । इस इंडक्शन का वजन 1.2 किलोग्राम है । वयरेंटी भी दिया गया है । आप देख सकते हैं और फ़ीचर्स भी देख सकते हैं । इस इंडक्शन की प्राइस की बात करें तो 2,599 रुपैया है ।

( नीचे लिखे सभी जबाब फ्लिप्कार्ट के प्रश्न और उत्तर सेक्शन से लिया गया है । कंपनी की तरफ से या मेरी तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है । )
- एक घंटा में लगभग 2 या 2.5 यूनिट इलेक्ट्रिसिटी यूज़ हो सकता है ।
- आपको बता दें कि इंडक्शन पर स्टील पॉट ही यूज करना चाहिए । वैसे कोई भी इंडक्शन लेने से पहले उसके फ़ीचर्स के बारे में जान लेना जरूरी है ।
- ऊपर वाला भाग वाटर प्रूफ भी आता है ।
- Coil की बात करें तो कॉपर coil यूज़ किया गया है ।
- चावल बनने में 10 से 15 मिनट का समय लगेगा ।
- इस इंडक्शन पर 5 kg के लगभग में पॉट चढ़ा सकते हैं ।
- ऑटोमैटिक पावर ऑफ का ऑप्शन नहीं मिलता है ।
- एक घंटा में लगभग 3 यूनिट बिजली खपत हो सकती है ।
- ऑटो स्विच ऑफ का ऑप्शन मिल जाता है ।
Sansui Neutron
यह इंडक्शन मुझे थोड़ा अच्छा लगा इसलिए इस लिस्ट में इसको शामिल कर लिया । यह 2100 वाटस का आता है । यह अपने डिस्क्रिप्शन में डिटेल से लिखा है । इसका coil कॉपर का आता है । लेकिन ऊपर जो भी इंडक्शन बताया गया है । शायद सभी में कॉपर coil दिया गया होगा, लेकिन इसके बारे में कोई डिटेल जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई है ।
कुकिंग ऑप्शन को कस्टमाइज भी कर सकते हैं , जैसे डीप फ्राई ,प्रेशर कुकर ,मिल्क or tea , etc.
टाइमर भी सेट कर सकते हैं । एन्टी मैग्नेटिक वाल भी दिया गया है । इससे यही फायदा होता है कि सिर्फ सेंटर में ही हीट होगा जिससे पावर का मिस यूज़ नहीं होता है । पैन सेंसिंग टेक्नोलॉजी भी मिलता है । इससे ऑटोमैटिक डिटेक्ट हो जाता है कि आप इंडक्शन के ऊपर पैन रखें हैं या नहीं । कॉर्ड की लंबाई 1.27 मीटर का दिया गया है । सेफ्टी फ़ीचर्स में ऑटोमेटिक शट ऑफ , और कूल टच मिलता है । वजन की बात करें तो 2.87 किलोग्राम दिया गया है । वयरेंटी भी मिलता है । इस इंडक्शन का प्राइस 1,799 रुपैया है ।
( नीचे लिखे सभी जबाब फ्लिप्कार्ट के प्रश्न और उत्तर सेक्शन से लिया गया है । कंपनी की तरफ से या मेरी तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है । )
- इस इंडक्शन पर 4-5 kg वजन ही रख सकते हैं।
- कॉपर बेस वाला कोई भी वर्तन इसके ऊपर नहीं चढ़ा सकते हैं ।
- सिर्फ स्टील वाला वर्तन ही यूज कर सकते हैं ।
- अलुमिनियम का वर्तन भी यूज नहीं कर सकते हैं ।
- शायद ऊपरी भाग में वाटर प्रूफ नहीं दिया गया है ।
Havells Insta cook ET-X | Rs 3,380 | flipkart |
USHA cook joy | Rs 3,349 | |
Philips HD4938/01 | Rs 3,849 | |
Bajaj ICX Pearl Induction | Rs 2,599 | |
Philips HD4928/01 | Rs2,899 | |
Sansui Neutron | Rs 1,799 | |
Prestige Atlas 1.0 | Rs1,449 | |
Pigeon Favourite IC | Rs 1,199 |