सबसे अच्छा फोटो एडिटर खोज रहें है । कोई बात नहीं इस पोस्ट में 8 सबसे अच्छा फोटो एडिटर बताया गया है जो फ्री में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है ।
सबसे अच्छा फोटो एडिटर की बात करें अभी के समय में सबसे अच्छे एडिटर मोबाइल ऐप्प का ही होता है। क्योंकि ऐप्प से एक फोटो को अच्छे तरीके से एडिट किया जा सकता है ।
वैसे कंप्यूटर पर adobe बहुत फेमस है । इसका पेड वर्शन में बहुत सारी चीज मिलता है ।
लेकिन कंप्यूटर के लिए बहुत सारी और भी एसेसरीज और पूंजी की जरूरत होती है ।
लेकिन मोबाइल ऐप से आप आसानी से सुपर फ़ोटो एडिट कर सकते हैं । एक बात मैं कहना ही भूल गया । अगर आप थोड़ा बहुत अच्छे से फ़ोटो एडिट कर लेते हैं तो । आप ऑनलाइन रुपैया भी कमा सकते हैं । एक दो ऐसे वेबसाइट है । जिस पर आप अपना सर्विस बेच सकते हैं ।
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर
बहुत ऐसे लोग है जो ऐसे प्लेटफार्म से बहुत रुपैया कमा रहें हैं । और मेरे जैसे ब्लॉगर भी अपने ब्लॉग के लिए बहुत सारी सर्विस ऐसी ही फ्रीलांसर कंपनी से सर्विस लेती है । बहुत आसान भी हो जाता है ।
खैर इन सब बात को बताने के लिए बहुत समय है । आज के आर्टिकल के हम बताने जा रहे हैं सबसे अच्छे फ़ोटो एडिटर के बारे में जो प्ले स्टोर पर फ्री में भी उपलब्ध है और कुछ पेड भी है ।
सबसे अच्छा फोटो एडिटर का लिस्ट
Contents

प्ले स्टोर पर बहुत एप्लीकेशन मिल जाएगा लेकिन सभी काम का नहीं है । एक और बात ध्यान में रखनी होगी एक फोटो को बनाने के लिए दो से तीन फ़ोटो एडिटर का यूज करना पर सकता है ।
मैं यहाँ पहले फ्री फ़ोटो एडिटर बता देता हूँ उसके बात पेड भी बताएँगे ।
किसी भी फ़ोटो एडिटर ऐप्प को मैं नंबर दे कर ऊपर नीचे नहीं करने वाला हूँ । क्योंकि कोई एक फ़ोटो एडिटर अपने आप में सम्पूर्ण नहीं है ।
Adobe light room
ये बहुत की अच्छा फ़ोटो एडिटर है। ये अपने आप में संपूर्ण नहीं है । इस फोटो एडिटर से अपने फोटो के छोटे-छोटे पिक्सेल को क्लियर कर सकते हैं । फ़ोटो से साइज को बढ़ा सकते हैं । साइज बढ़ाने पर भी फ़ोटो नेचुरल ही लगेगा देखने में । थोड़ा बहुत सीखना पड़ेगा Adobe light room ऐप्प को चलाने के लिए ।
Download on Play store
Adobe photoshop express
इस एडिटर से आप फ़ोटो के बैकग्राउंड अपने ढंग से एडिट कर सकते हैं साथ में और भी फ़ीचर्स दिया है । adobe lightroom और Adobe photoshop express एक दूसरे का पूरक है । इन दोनों एडिटर का
Download on Play store
Photo editor pro
यह inshot inc. का फोटो एडिटर है । इसके बारे में भी कोई जबाब नहीं है । प्ले स्टोर पर इस एडिटर का रेटिंग 4.8 है । आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं । 100M लोग इस एप्प को यूज़ कर रहा है । इस ऐप का प्रीमियम वर्शन बहुत ही अच्छा है । वैसे फ्री में भी बहुत सारी चीज मिल जाती है ।
Download on Play store
Photo editor filter effects
यह भी inshot inc. का फोटो एडिटर है लेकिन यह फ़िल्टर और इफ़ेक्ट के लिए यूज़ कर सकते हैं ।
Download on Play store
LightX photo editor
इस फोटो एडिटर को मैंने यूज़ किया है । बहुत सारी फ़ीचर्स दिया गया है । इसमें भी इसका कुछ फ़ीचर्स पेड है । आप पहले इसको चला कर देख लीजिए और उसके बाद पेड फ़ीचर्स खरीद सकते हैं । अगर आपको अच्छा लगता है तब ही खरीदिए ।
Download on Play store
Photo director & photo editor
ये cyberlink का है । ये पूर्ण नहीं है इसको सब्सिडियरी एडिटर के रूप में यूज़ कर सकते हैं ।
Download on Play store
Pics Art photo editor
ये कमाल है फ़ोटो एडिटर है । इस एडिटर में लगभग सभी फ़ीचर्स दे दिया गया है । इस एडिटर को यूज करने के लिए इसका ट्यूटोरियल भी देखना पड़ सकता है । वैसे आप एडिट करने में प्रो हैं तो इस एडिटर को हैंडल कर सकते हैं । इस एडिटर को सबसे अच्छा फोटो एडिटर कह सकते हैं ।
Download on Play store
Spapeed
ये गूगल का फोटो एडिटर है । यह एक ऐसा एडिटर है । इसके बिना कोई भी एडिटर पूर्ण नहीं है । इसमें कुछ यूनिक फ़ीचर्स दिया गया है जो फ़ोटो को एक अलग डायरेक्शन देता है ।
Download on Play store