8 सबसे अच्छा फोटो एडिटर प्ले स्टोर पर फ्री है

सबसे अच्छा फोटो एडिटर खोज रहें है । कोई बात नहीं इस पोस्ट में 8 सबसे अच्छा फोटो एडिटर बताया गया है जो फ्री में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है ।

सबसे अच्छा फोटो एडिटर की बात करें अभी के समय में सबसे अच्छे एडिटर मोबाइल ऐप्प का ही होता है।  क्योंकि ऐप्प से एक फोटो को अच्छे तरीके से एडिट किया जा सकता है । 

वैसे कंप्यूटर पर adobe  बहुत फेमस है । इसका पेड वर्शन में बहुत सारी चीज मिलता है । 

लेकिन कंप्यूटर के लिए बहुत सारी और भी एसेसरीज और पूंजी की जरूरत होती है ।

लेकिन मोबाइल ऐप से आप आसानी से सुपर फ़ोटो एडिट कर सकते हैं । एक बात मैं कहना ही भूल गया । अगर आप थोड़ा बहुत अच्छे से फ़ोटो  एडिट कर लेते हैं तो । आप ऑनलाइन रुपैया भी कमा सकते हैं । एक दो ऐसे वेबसाइट है । जिस पर आप अपना सर्विस बेच सकते हैं । 

बहुत ऐसे लोग है जो ऐसे प्लेटफार्म से बहुत रुपैया कमा रहें हैं । और मेरे जैसे ब्लॉगर भी अपने ब्लॉग के लिए बहुत सारी सर्विस ऐसी ही फ्रीलांसर कंपनी से सर्विस लेती है । बहुत आसान भी हो जाता है । 

खैर इन सब बात को बताने के लिए बहुत समय है । आज के आर्टिकल के हम बताने जा रहे हैं सबसे अच्छे फ़ोटो एडिटर के बारे में जो प्ले स्टोर पर फ्री में भी उपलब्ध है और कुछ पेड भी है ।

सबसे अच्छा फोटो एडिटर का लिस्ट

8 सबसे अच्छा फोटो एडिटर प्ले स्टोर पर फ्री है
8 सबसे अच्छा फोटो एडिटर प्ले स्टोर पर फ्री है

प्ले स्टोर पर बहुत एप्लीकेशन मिल जाएगा लेकिन सभी काम का नहीं है । एक और बात ध्यान में रखनी होगी एक फोटो को बनाने के लिए दो से तीन फ़ोटो एडिटर का यूज करना पर सकता है ।  

मैं यहाँ पहले फ्री फ़ोटो एडिटर बता देता हूँ उसके बात पेड भी बताएँगे ।

किसी भी फ़ोटो एडिटर ऐप्प को मैं नंबर दे कर ऊपर नीचे नहीं करने वाला हूँ । क्योंकि कोई एक फ़ोटो एडिटर अपने आप में सम्पूर्ण नहीं है ।

Adobe light room 

ये बहुत की अच्छा फ़ोटो एडिटर है। ये अपने आप में संपूर्ण नहीं है । इस फोटो एडिटर से अपने फोटो के छोटे-छोटे पिक्सेल को क्लियर कर सकते हैं । फ़ोटो से साइज को बढ़ा सकते हैं । साइज बढ़ाने पर भी फ़ोटो नेचुरल ही लगेगा देखने में । थोड़ा बहुत सीखना पड़ेगा Adobe light room  ऐप्प को चलाने के लिए ।

Download on Play store

Adobe photoshop express

इस एडिटर से आप फ़ोटो के बैकग्राउंड  अपने ढंग से एडिट कर सकते हैं साथ में और भी फ़ीचर्स दिया है । adobe lightroom और Adobe photoshop express एक दूसरे का पूरक है । इन दोनों एडिटर का 

Download on Play store

Photo editor pro

यह inshot inc. का फोटो एडिटर है । इसके बारे में भी कोई जबाब नहीं है ।  प्ले स्टोर पर इस एडिटर का रेटिंग 4.8 है । आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं । 100M लोग इस एप्प को यूज़ कर रहा है ।  इस ऐप का प्रीमियम वर्शन बहुत ही अच्छा है । वैसे फ्री में भी बहुत सारी चीज मिल जाती है ।

Download on Play store

Photo editor filter effects 

यह भी inshot inc. का फोटो एडिटर है लेकिन यह फ़िल्टर और इफ़ेक्ट के लिए यूज़ कर सकते हैं ।

Download on Play store

LightX photo editor

इस फोटो एडिटर को मैंने यूज़ किया है । बहुत सारी फ़ीचर्स दिया गया है । इसमें भी इसका कुछ फ़ीचर्स पेड है । आप पहले इसको चला कर देख लीजिए और उसके बाद पेड फ़ीचर्स खरीद सकते हैं । अगर आपको अच्छा लगता है तब ही  खरीदिए । 

Download on Play store

Photo director & photo editor

ये cyberlink का है । ये पूर्ण नहीं है इसको सब्सिडियरी एडिटर के रूप में यूज़ कर सकते हैं ।

Download on Play store

Pics Art photo editor 

ये कमाल है फ़ोटो एडिटर है । इस एडिटर में लगभग सभी फ़ीचर्स दे दिया गया है । इस एडिटर को यूज करने के लिए इसका ट्यूटोरियल भी देखना पड़ सकता है । वैसे आप एडिट करने में प्रो हैं तो इस एडिटर को हैंडल कर सकते हैं । इस एडिटर को सबसे अच्छा फोटो एडिटर कह सकते हैं ।

Download on Play store

Spapeed

ये गूगल का फोटो एडिटर  है । यह एक ऐसा एडिटर है । इसके बिना कोई भी एडिटर पूर्ण नहीं है । इसमें कुछ यूनिक फ़ीचर्स दिया गया है जो फ़ोटो को एक अलग डायरेक्शन देता है । 

Download on Play store


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *