दिसम्बर 2019 में samsung की तरफ से Samsung Galaxy A71 मोबाइल लांच किया गया था. ये मोबाइल वाकई में बहुत ही खूबसूरत है. आज के पोस्ट में इस मोबाइल का पूरा एनालिसिस करेंगे. ताकि आप डिसाइड कर पाएं की ये मोबाइल कैसा है.
Samsung Galaxy A71- रिव्यु
Contents
samaung galaxy A सीरीज़ का मोबाइल फ़ीचर्स के मामले में बहुत ही अच्छा है.लेकिन अभी के समय में A सीरीज का मोबाइल 30000 के आसपास में ही मिलेगा. मुझे व्यक्तिगत रूप से samsung का मोबाइल बहुत ही पसंद है. लेकिन samsung जो प्राइस रखता है.वह बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है.
poco f2 pro फुल स्पेसिफिकेशन ,एनालिसिस और प्राइस जरूर पढ़ें

Design and build quality
इस मोबाइल का फ्रंट लुक बहुत ही अच्छा लगेगा. फुल व्यू डिस्प्ले और ऊपर में सेंटर में एक गोल छेद जिसमें सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस लुक को samsung की तरफ से इंफिनिटी ओ डिस्प्ले कहा जाता है. फ्रंट में गोरिल्ला गिलास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है. यह एक wrong point है .
मोबाइल का फ्रेम प्लास्टिक का दिया गया है. और बैक भी प्लास्टिक का दिया गया है. ये भी wrong point है इस मोबाइल का. और बैक में चार कैमरा सेट किया गया है जो L सेप में है.
USB 2.0 type c पोर्ट दिया गया है.NFC भी दिया गया है.ऑडियो जैक 3.5mm का भी मिलता है. अलग से एक micro SD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. मोबाइल का वजन 179g का है जो लाइट वेट है. लाइट वेट का कारण इसका प्लास्टिक बिल्ड क्वालिटी का होना है. ऑडियो सटोरियो मोड में रिकॉर्ड नहीं कर सकते है. यह मोबाइल 5g नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता है.
अगर डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी का बात करें तो फ्रंट का लुक बहुत ही अच्छा है. लेकिन बैक का लुक थोड़ा कमजोर लगता है. ओवरऑल बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो इस मोबाइल का बिल्ड क्वालिटी को बहुत अच्छा नहीं कह सकते हैं.
Display
इस मोबाइल में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है.जो super AMOLED plus डिस्प्ले है. स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 87.2% दिया गया है. इस डिस्प्ले की रेसोल्यूशन की बात करें तो 1080×2400 पिक्सेल है. पिक्सेल डेनसिटी 393ppi दिया गया है.
खास बात यह है कि इस मोबाइल में 4k video आराम से देख सकते हैं. इससे शायद एक फायदा ये होगा कि यूट्यूब वीडियो देखते समय वीडियो की क्वालिटी 4k रेसोल्यूशन तक बढ़ा सकते हैं.
ओवरऑल इस मोबाइल की डिस्प्ले की बात करें तो डिस्प्ले शायद ही ऐसा मिलेगा इस रेंज में मुझे अभी याद नहीं आ रहा है. अगर आपको पता है तो कमेंट में जरूर लिखें.
Performence
परफॉर्मेन्स के लिए इस मोबाइल में qualcomm का चिपसेट दिया गया है. Qualcomm snapdragon 730 ये चिपसेट 8 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बना है.
CPU में आठ कोर दिया गया है।जिसमे दो कोर की स्पीड 2.2GHZ kryo 470 gold मिलेगा. और छह कोर की स्पीड 1.8GHZ kryo 470 silver दिया गया है.
GPU की बात करें तो adreno 618 दिया गया है. मेरे अनुसार प्रॉसेसर बहुत ही अच्छा है इस रेंज के मोबाइल के लिए. तो प्रॉसेसर को लेकर कोई भी दिक्कत नहीं होगी.
स्टोरेज टाइप जो परफॉर्मेन्स में बहुत बड़ा रोल निभाता है.इस मोबाइल में जो स्टोरेज लगा है उसका type UFS 2.1 दिया गया है. जो एक तरह से worng point है. UFS 3.0 कम से कम रहना ही चाहिए था.
इस मोबाइल में प्रोसेसर अच्छा है. लेकिन दूसरा कंपोनेंट जैसे रैम टाइप ,स्टोरेज टाइप,डिस्प्ले रिफ्रेश रेट अनुकूल नहीं है. इसके बाबजूद भी मोबाइल के परफॉर्मेन्स में कोई कमी नहीं है.
Camera
मुझे इस मोबाइल का कैमरा बहुत ही अच्छा लगा. realme और xiaomi के कैमरा से तो बहुत ही अच्छा है. अगर फ़ोटोग्राफी या वीडियोग्राफी के लिए मोबाइल इस रेंज में लेना चाह रहें हैं तो samsung galaxy A71 बहुत ही अच्छा ऑप्शन होगा.
रियर में चार कैमरा सेटअप किया गया है. पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला वाइड लेंस के साथ. दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ. तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो लेंस के साथ. और चौथा कैमरा भी 5 मेगापिक्सेल वाला f/2.4 अपर्चर वाला डेप्थ लेंस के साथ.
रियर कैमरा से अच्छा वीडियो भी शूट कर सकते हैं. [email protected] ,[email protected]/240/960fps पर शूट कर सकते हैं.
सेल्फी कैमरा भी बहुत ही अच्छा दिया गया है. 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फ्रंट कैमरा से [email protected] पर वीडियो रेकॉर्ड कर सकते हैं.
Battery
इस मोबाइल में 4500mah की बैटरी दिया गया है.जो बहुत बड़ी बैटरी है. साथ में 25 वॉट्स का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है.
बहुत लोगों का प्रश्न ये भी होता है कि क्या इस मोबाइल में वायरलेस चार्जर दिया गया है. इसका जबाब है नहीं.इस मोबाइल में वायरलेस चार्जर सपोर्ट नहीं मिलता है.
Price
इस मोबाइल का प्राइस मुझे बिल्कुल भी सटीक नहीं लगा. ये मोबाइल थोड़ा निराश कर सकता है. अगर आप अफ़्फोर्ड कर सकते हैं तो ये मोबाइल ले सकते हैं.
8gb/128gb की कीमत 32,999 रुपैया है.