Apple iPhone 12 mini review in hindi

Apple  ने 2020 में 12 सीरीज के मोबाइल्स को लांच कर दिया । इन सीरीज में Apple iPhone 12 का रिव्यु कर चुका हूँ । आज Apple iPhone 12 mini का रिव्यु करने जा रहा हूँ ।

Apple की तरफ से जो चार मोबाइल्स 12 सीरीज में लांच किया गया । उसमें से Apple iPhone 12 mini बेसिक मोबाइल है । लेकिन परफॉरमेंस और दूसरे बहुत सारे फ़ीचर्स  12pro ,12 pro max जैसा ही है ।

अगर आपके पास बजट नहीं है कि आप 12pro या 12pro max ले । तो आप 12 mini ले सकते हैं और apple iphone 12 सीरीज का एक्सपीरियंस कर सकते हैं ।

डिस्प्ले

टाइपSuper Retina XDR OLED, HDR10 ,
रेसोल्यूशन1080×2340 पिक्सेल
साइज5.4 इंच
रेफ्रिश रेटनहीं पता
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो85.1%
प्रोटेक्शनसिरेमिक गिलास 
फिंगरप्रिंटनहीं
पिक्सेल डेनसिटी476 ppi
Apple iPhone 12 mini का रिव्यु
iPhone 12 mini

12mini का डिस्प्ले थोड़ा छोटा आता है । लेकिन डिस्प्ले छोटा होने से इसके और फ़ीचर्स में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है । अगर आपको छोटा मोबाइल चाहिए और सभी फ़ीचर्स चाहिए और सुपर परफॉर्मेंस चाहिए तो 12mini जैसा कोई और मोबाइल नहीं है । 

12mini की डिस्प्ले साइज की बात करें तो 5.4 इंच का दिया गया है । स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो , डिस्प्ले प्रोटेक्शन ,डिस्प्ले रेसोल्यूशन, पिक्सेल डेनसिटी सभी फ़ीचर्स 12pro जैसा ही है ।

इस मोबाइल में सिर्फ डिस्प्ले का साइज ही छोटा किया गया है बाकी सभी डिस्प्ले फ़ीचर्स एक समान ही है । डिस्प्ले को लेकर कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए ।

बिल्ड क्वालिटी

वजन135g
बैक साइडगोरिल्ला गिलास 
फ्रेमऐलुमिनियम
सिमदो सिम 
मैक्रो SD कार्डनहीं
usb Lightning, USB 2.0
जैकनहीं
स्पीकरहाँ 
ब्लूएटूथ5.0
रेडियोनहीं
कॉलोरपाँच
NFCहाँ
नेटवर्क टाइप2G,3G,4G,5G
सेंसरFace ID , एक्सीलरोमीटर ,gyro ,प्रोक्सिमिटी, कंपास ,बैरोमीटर

12 mini का बिल्ड क्वालिटी जबरदस्त है । वैसे apple अपने प्रोडक्ट के बिल्ड क्वालिटी को लेकर सजग रहता है । बैक साइड में गिलास दिया गया है । फ्रेम की बात करें तो एल्युमिनियम का दिया गया है । 

12mini में एक और खास चीज देखने को मिल जाएगी वह है इस मोबाइल का वजन सिर्फ 135 ग्राम का है । बहुत ही हल्का मोबाइल है । जैसा कि आप सभी को पता होगा । 

apple अपने कोई भी मोबाइल में SD कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं देता है । 12 mini में भी कोई SD कार्ड लगाने के ऑप्शन नहीं मिलता है ।

Apple 12 सीरीज के सभी मोबाइल 5G नेटवर्क को सुपोर्ट करता  है । सभी मोबाइल पांच कलर वैरिएंट में आता है । सेंसर भी सभी दिया गया है ।

परफॉर्मेंस

ऑपरेटिंग सिस्टमiOS 14.1 
चिपसेटApple A14 Bionic (5nm)
CPUHexa-कोर 
GPUApple GPU (4-कोर ग्राफ़िक्स)
स्टोरेज टाइपNVMe
वैरिएंट4GB/64GB, 4GB/128GB, 4GB/256GB

12 mini का परफॉर्मेंस वैसा ही मिलता है जैसा कि 12pro या 12pro max का परफॉर्मेंस मिलता है । 

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो iOS14.1 दिया गया है । चिपसेट की बात करें तो Apple A14 Bionic दिया गया है । यह चिपसेट 5nm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । 

यह चिपसेट बहुत ही फ़ास्ट और बहुत ही स्मार्ट चिपसेट है । 12 मिनी  भी तीन स्टोरेज वैरिएंट के साथ आता है । 4gb रैम 64gb स्टोरेज ,4gb रैम 128gb स्टोरेज और 14gb रैम 256gb स्टोरेज वैरिएंट ।

Apple 12 सीरीज के सभी मोबाइल्स में एक ही तरफ के परफॉर्मेंस मिलता है ।

कैमरा

रियर कैमरा दो कैमरा
वाइड कैमरा12 मेगापिक्सेल , f/1.6
अल्ट्रा-वाइड 12 मेगापिक्सेल ,f/2.4
मैक्रो नहीं
डेप्थनहीं
वीडियो[email protected]/30/60fps,[email protected]/60/120/240fps, HDR, Dolby Vision
फ्रंट कैमरा
सिंगल12 मेगापिक्सेल ,f/2.2, SL 3D ,(depth/biometrics sensor)
वीडियो[email protected]/30/60fps,[email protected]/60/120fps, gyro-EIS

दुनिया का अभी तक का बेहतरीन कैमरा वाला मोबाइल apple 12 सीरीज का ही है । 12 सीरीज के सभी मोबाइल्स में एक ही तरह का कैमरा दिया गया है । खास बात तो यह है कि फ़्रंट और बैक कैमरा दोनों ही बहुत बेहतर है ।

रियर में दो कैमरा दिया गया है । पहला कैमरा ,12 मेगापिक्सेल का f/1.6 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । दूसरा कैमरा, भी 12 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है ।

रियर कैमरा से 4K वीडियो 60fps पर रेकॉर्ड कर सकते हैं  वीडियो की दूसरी फ़ीचर्स की बात करें तो dolby vision और HDR सपॉर्ट भी दिया गया है ।

फ्रंट कैमरा की बात करें तो फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है । 

वीडियो स्टेबलाइजेशन का भी ऑप्शन मिलता है । फ्रंट कैमरा से भी 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।

बैटरी

टाइप 2227 mAh ,
चार्जिंग 20 वॉट्स 12 वाटस का वायरलेस 

12mini की बैटरी की बात करें तो 2227 mah का दिया गया है । 20 वाटस का फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट दिया गया है । 12 वाटस का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया । चार्जर बॉक्स में नहीं मिलता है ।

प्राइस

Apple iPhone 12 miniPrice
4GB/64GBRs 69,900/-
4GB/128GBRs 71,900 /-
4GB/256GBRs 84,900 /-

12 mini में तीन वैरिएंट मिलता है । पहला, 4gb रैम 64 gb स्टोरेज  वैरिएंट की कीमत 69,900 रुपैया है । दूसरा, 4gb रैम 128gb स्टोरेज  वैरिएंट की कीमत 71,900 रुपैया है । और तीसरा, 4gb रैम 256gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 84,900 रुपैया है ।

निष्कर्ष

Apple का मोबाइल महंगा ही बहुत रहता है । आम लोगों से बस की बात ही नही है । खैर ,प्राइस ज्यादा रहने का बहुत सारा कारण है । आपको बता दें कि अभी के समय में लोगों की प्रायरिटी बेस्ट एक्सपीरिएंस का होता है । अगर सुपर फ़ीचर्स दिया जाए और उसके बदले में दोगुनी रकम ली जाए भी तो कोई बात नहीं लोगों को कोई शिकायत नहीं होगी । बस आप लोगों को बेस्ट से बेस्ट एक्सपीरिएंस दीजिये । 

ये बेस्ट एक्सपीरिएंस का काम apple बखूबी जनता है और लोगों की व्यवहारिकता को भी भली भांति जनता है । मुझे यही बात apple में अच्छी लगती है जो दूसरे किसी कंपनी में देखने को नहीं मिलता है । samsung और इसी के जैसे अच्छे कंपनियों को छोड़कर दूसरी कंपनी सिर्फ लोगों से ज्यादा से ज्यादा रुपैया ऐंठने में लगा रहता है । उसे लोगों की व्यवहारिकता से कोई लेना देना नहीं है । 

 [ rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं । हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये।  सवाल पूछिए। ]


Apple iPhone 12 mini review in hindi

Ranjan Kumar

who has been writing about smartphones for the past five years. They write content in both Hindi and English languages. They have a passion for understanding and explaining mobile and technology and enjoy writing about these subjects in simple language that others can understand.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top