Apple की तरफ से इस साल iPhone 15 सीरीज में बहुत सारे इनोवेटिव चीज देंखने को मिल सकती है। Apple की तरफ से आने वाले iPhones में डिस्प्ले के ऊपर बड़े-बड़े नौच अभी भी देखने को मिलते हैं। लेकिन नौच को धीरे-धीरे छोटा किया जा रहा है।
iPhone 12 सीरीज से बेहतर iPhone 13 सीरीज में और इससे बेहतर iPhone 14 सीरीज में देखने को मिलता है। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार iPhone 15 सीरीज में पंच होल डिस्प्ले देंखने को मिल सकता है।

खास बात यह है कि iPhone 16 सीरीज में कोई पंच होल भी नहीं मिलेगा ऐसा कुछ रिपोर्ट का कहना है। खैर यह अभी संभव है क्योंकि ऐसे अंडर डिस्प्ले कैमरा वाला कुछ एंड्राइड मोबाइल्स भी लांच हो चुके हैं। इस तरह की टेक्नोलॉजी है। रिपोर्ट के अनुसार iPhone 16 सीरीज में मोबाइल्स में कोई नौच नहीं बल्कि डिस्प्ले के अंदर कैमरा दिया जा सकता है।
इसी तरह से होता रहे तो मेरे अनुसार अगले iPhone 17 Series में Apple की तरफ से एक नई टेक्नोलॉजी के तहत रियर और बैक साइड में एक ही कैमरा दिया जाएगा जो आंतरिक (अंदर से) गति कर सकता है। ये भी हो सकता है पूरा डिस्प्ले ही कैमरा लेंस का काम करें। इस टेक्नोलॉजी दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।
[Source (korian tech website) ]
Related Post :-
- OnePlus का सबसे सस्ता मोबाइल OnePlus Nord CE 3 का लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स आया सामने
- 8200mAh बैटरी वाला Nokia T21 टैबलेट इंडिया में हुआ लांच, जनिये स्पेसिफ़िकेशन्स और प्राइस
- iQoo Neo 7 5G इंडिया में लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक
- Motorola Edge 40 Pro का स्पेसिफ़िकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं, जनिये आप भी
- लेटेस्ट Tech News
- OnePlus Nord 3 Specifications (rumoured), जनिये डिटेल में
- सबसे कम प्राइस वाला 5G मोबाइल Realme V30 का स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक्स