Asus ने फिर धमाका मोबाइल लांच किया है ROG 5S और 5Pro

asus की ROG सीरीज गेमिंग दुनिया का किंग है । ताइवान में इस कंपनी ने दो मोबाइल्स लंच किया है asus rog 5s और asus rog 5s pro .इन मोबाइल्स खास बात यह है कि अब 18GB रैम भी वैरिएंट भी दिया गया है ।

इंडिया में बात करें तो अभी asus का ROG 5 सीरीज उपलब्ध है । जिसमें asus rog 5 है जिसका प्राइस 50000 रुपैया है । और ROG 5Pro भी उपलब्ध हो गया है जिसका प्राइस 69,999 रुपैया है । इस वैरिएंट में 16GB रैम वैरिएंट भी देखने को मिला है ।

चलिये जानते हैं डिटेल में Asus rog phone 5s और asus rog phone 5s pro के बारे में

asus rog 5s और rog 5s pro का स्पेसिफिकेशन्स

इन दोनों मोबाइल्स में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है । और डिस्प्ले रेफ्रिश रेट की बात करें तो 144Hz दिया गया है । प्रो वर्शन में 18gb तक रैम दिया गया है और 512gb तक स्टोरेज दिया गया है ।

दोनों मोबाइल्स का डिजाइन एक समान है । दोनों मोबाइल्स में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है ।

asus rog 5s और rog 5s pro का स्पेसिफिकेशन्स

5s pro में प्रोसेसर की बात करें तो qualcomm snapdragon 888+ दिया गया है । दोनों मोबाइल्स में सिर्फ प्रोसेसर में ही अंतर है । और बाकी फ़ीचर्स एक समान ही है ।

कैमरा की बात करें तो रियर में मैन कैमरा sony IMX686 सेंसर के साथ f/1.8अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है । 13 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा ( जो 123° एंगल वाइड है ) दिया गया है । 5 मेगापिक्सेल का f/2.0 अपर्चर वाला मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है । और 24 मेगापिक्सेल का f/2.0 अपर्चर वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है ।

ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो दोनों मोबाइल्स एंड्राइड 11 OS और कस्टम UI ROG UI पर रन करते हैं । दोनों मोबाइल्स में दो नैनो सिम लगा सकते हैं । गेमिंग के लिए 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है ताकि वायर हेडफोन भी लगा सकें । आपको बता दें कि गेमर वायर इयरफोन ही पसंद करते हैं । वायरलेस में साउंड ट्रैक का प्रॉब्लम भी होती है ।

इन दोनों मोबाइल्स में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी दिया गया है और जरूरी गेमिंग सेंसर भी दिया गया है । साथ में गेमिंग ट्रिगर भी दिया गया है । ब्लूटूथ वर्शन की बात करें तो 5.2 दिया गया है । NFC भी दिया गया है । टाइप C पोर्ट भी दिया गया है 67 वाटस का फ़ास्ट चार्जर और 6000mah भी बहुत बड़ी बैटरी भी दिया गया है ।

asus rog 5s और rog 5s pro का प्राइस

asus rog 5s की प्राइस की बात करें तो 16gb रैम 256 gb स्टोरेज वैरिएंट वाले कि कीमत डॉलर में $1,077 (79,999 लागभग) रखा गया है । 18gb रैम 512 स्टोरेज वैरिएंट वाले कि कीमत डॉलर में $1,221 (90,500 लागभग) रखा गया है ।

asus rog 5s pro की 18 gb रैम 512gb स्टोरेज वैरिएंट की प्राइस डॉलर में $1,365 (1,01,000 लागभग) रखा गया है ।


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *