Asus ROG 6 : मोबाइल 5 जुलाई 2022 को लांच होने वाला है । Asus का ROG सीरीज गेमिंग के लिए जाना जाता है।
हाईलाइट
- Asus ROG 6 चिपसेट Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1
- तीन मॉडल लॉन्च किए जाएंगे

Asus की तरफ से एक नया गेमिंग फ़ोन Asus ROG 6 मोबाइल 5 जुलाई को ग्लोबल मार्केट में लांच होने वाला है । ये घोषणा Asus की तरफ से ऑफिशियली कॉन्फॉर्म किया गया है ।
टीजर इमेज के अनुसार Asus ROG 6 मोबाइल को तीन मार्कर में लांच किया जाएगा । Taipei ,Berlin और New York में ।
Asus इससे पहले भी कमाल के गेमिंग फ़ोन लांच कर चुके हैं । Asus के गेमिंग मोबाइल को टक्कर देने वाले अभी तक मार्केट में कोई भी मोबाइल कंपनी नहीं है।
फ़ोन के अलावा कुछ एसेसरीज की भी घोषणा की जाएगी।
पिछले साल ROG 5 सीरीज में तीन मोबाइल्स लांच किया गया था । Asus ROG Phone 5, Asus ROG Phone 5 Pro और Asus ROG Phone 5 Ultimate इन सभी मोबाइल्स में उस समय के सबसे टॉप चिपसेट यूज किया गया था जो था Qualcomm Snapdragon 888.
इसी तरह Asus ROG Phone 6 सीरीज में भी तीन मोबाइल्स लांच किए जाएंगे ।
- Asus ROG Phone 6
- Asus ROG Phone 6 Pro
- Asus ROG Phone 6 Ultimate
इन सभी मोबाइल्स में भी अभी के सबसे टॉप चिपसेट Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट यूज किया जाएगा।

Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 से थोड़ा ज्यादा पॉवरफुल है । लगभग में 10 ℅ अधिक क्षमता वाले चिपसेट है।
इन्हें भी पढ़ें (मोबाइल रिव्यु) :-
- OnePlus 10T 5G Review in India in hindi,अच्छाई और खराबी
- iQoo 9T 5G Review, लेने से पहले इन कमियों को देख ले
- Google Pixel 6A 5G Review (रिव्यु), क्यों इतने प्राइस पर लोग इसे खरीदना चाहते है !
Asus ROG Phone 5 Specifications
Asus ROG Phone 5 मोबाइल की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कमाल के स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। ROG Phone 5 मोबाइल पिछले साल लांच किया गया था। लेकिन अभी के समय में भी Asus ROG Phone 5 को टक्कर देने वाला मोबाइल नहीं है।
- Asus ROG Phone 5 में 6.78 इंच का 144 hz रेफ्रिश रेट वाला sAMAOLED डिस्प्ले दिया गया था।
- Asus ROG Phone 5 में उस समय के सबसे टॉप चिपसेट क्वालकॉम स्नैपड्रगन 888 दिया गया था।
- 6000mah की बैटरी और 65 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया था।
- रियर में तीन कैमरा 64 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल ,13 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 5 मेगापिक्सेल का मैक्रो एंगल कैमरा दिया गया था । फ्रंट में 24 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़ :-
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर