Best earphones under 500 with mic

मैंने बहुत रिसर्च कर के ये लिस्ट खोजा । अगर 500 के अंदर ब्लूटूथ ईरफ़ोन लेना चाहते हैं तो अच्छा नहीं मिलेगा । सिर्फ वायर ईरफ़ोन ही अच्छा मिलेगा । अगर ब्लूएटूथ ईरफ़ोन लेना चाहते हैं तो कम से कम 1500 के अंदर जाना होगा ।

अगर माइक वाला ईरफ़ोन लेना चाह रहें हैं तो आपको सुपर तो नहीं लेकिन अगर इन सभी लिस्ट मैं से लेते हैं तो ठीक-ठाक ही मिल जायेगा। नार्मल उपयोग के लिए अच्छा है। अगर हैवी उपयोग करते हैं तो इससे ऊपर के रेंज में देखना चाहिए।

best earphones under 500 with mic डिटेल में

best earphones खरीदना चाहते हैं जो 500 के अंदर हो तो कुछ बातों को ध्यान में रखना ही होगा । 

किस काम के लिए आप ईरफ़ोन खरीद रहें हैं ?

इसे अच्छी तरह से पहले जानिए । अगर सिर्फ गाने सुनने के लिए ले रहे हैं तो ठीक है । वो भी मोबाइल या टेबलेट्स में सुन रहें हैं तो ठीक है । दूसरे डिवाइस में भी लगा सकते हैं  लेकिन इस रेंज में जो भी ईरफ़ोन बनाया जाता है । उसे स्मार्टफोन के लिए ही बनाया जाता है ।

वैसे कितना भी अच्छा ईरफ़ोन है उसे ज्यादा देर तक अपने कानों में लगा कर नही रखें ये आपके लिए हानिकारक हो सकता है । खैर, ये बात आप खुद ही समझते होंगे ।

500 के अंदर सबसे अच्छे से अच्छा ईरफ़ोन मैंने खोज कर आपके लिए लाया हूँ । वैसे 500 के अंदर ताबड़तोड़ ईरफ़ोन मिलने वाला नहीं है । किसी भी गाने को सुनने के बाद आपको लगेगा कि आवाज अच्छी नहीं है । आपको बता दें , अगर ऐसा होता है तो ईरफ़ोन की गलती ना निकले । 

ईरफ़ोन को जाँचना हो तो अच्छे से एडिट किये गाने को ईरफ़ोन में सुने उसके बात ईरफ़ोन को जाँच करें । तो चलिए देखते हैं best earphones under 500 with mic

boAt Bass heads 103

  • यह वायर इयरफोन है ।
  • इसकी प्राइस 399 रुपैया है ।
  • माइक भी मिलता है ।
  • ऑडियो जैक टाइप 3.5mm दिया गया है ।
  • मैग्नेटिक earbuds मिलता है ।
  • कंपनी का कहना है फुल बास मिलेगा ।
  • बहुत ही हल्का है ये इयरफोन ।
  • sweat प्रूफ नहीं मिलता है ।
  • यह ios, android और windows के लिए अच्छे से डिजाइन है ।
  • वारंटी भी 1 साल का मिलता है । इसके लिए वारंटी पेपर जरूर देखें ।
  • ये प्रोडक्ट चीन में बना है ।
  • फ्लिपकार्ट पर 5 स्टार में 4.3 मिला है । 1,52,346 लोगों ने रेटिंग किया है । 5 स्टार देने वाले 83,300 लोग है ।

JBL C50HI

best earphones with mic under 500 [ जनवरी 2021]
  • यह वायर इयरफोन है ।
  • इसकी प्राइस 479 रुपैया है ।
  • कंपनी का दावा है true bass मिलेगा ।
  • सभी वॉइस असिस्टेंस सपोर्ट करता है । बीच वाले बॉटम को long प्रेस करने पर एक्टिवेट हो जाएगा ।
  • मैक्रोफ़ोन में नॉइज़ कैंसिलेशन भी मिलता है ।
  • माइक भी मिलता है ।
  • ऑडियो जैक टाइप 3.5mm दिया गया है ।
  • मैग्नेटिक earbuds मिलता है ।
  • एक बॉटम से ही कॉल का भी अंसार दे सकते हैं ।
  • Inline रिमोट भी दिया गया है ।
  • sweat प्रूफ नहीं मिलता है ।
  • वारंटी भी 1 साल का मिलता है । इसके लिए वारंटी पेपर जरूर देखें ।
  • ये प्रोडक्ट चीन में बना है ।
  • फ्लिपकार्ट पर 5 स्टार में 4 मिला है । 80,714 लोगों ने रेटिंग किया है । 5 स्टार देने वाले 42,153 लोग है ।

boAt Bass heads 100

  • यह वायर इयरफोन है ।
  • इसकी प्राइस 399 रुपैया है ।
  • माइक भी मिलता है ।
  • ऑडियो जैक टाइप 3.5mm दिया गया है ।
  • बहुत ही हल्का है ये इयरफोन ।
  • sweat प्रूफ मिलता है ।
  • इसमें चौरा वायर मिलता है ।
  • डीप बास मिलता है ।
  • वारंटी भी 1 साल का मिलता है । इसके लिए वारंटी पेपर जरूर देखें ।
  • ये प्रोडक्ट चीन में बना है ।
  • फ्लिपकार्ट पर 5 स्टार में 4.3 मिला है । 6,63,145 लोगों ने रेटिंग किया है । 5 स्टार देने वाले 3,78,147 लोग है ।

JBL T50HI 

  • यह वायर इयरफोन है ।
  • इसकी प्राइस 499 रुपैया है ।
  • मैक्रोफ़ोन भी मिलता है ।
  • ऑडियो जैक टाइप 3.5mm दिया गया है ।
  • Inline रिमोट दिया गया है ।
  • sweat प्रूफ नहीं मिलता है ।
  • कंपनी का कहना है डीप बास मिलेगा ।
  • इस ईरफ़ोन को डिजाइन एंड्राइड और ios के लिए किया गया है ।
  • म्यूजिक और कॉल कंट्रोल कर सकते हैं ।
  • वारंटी भी 1 साल का मिलता है । इसके लिए वारंटी पेपर जरूर देखें ।
  • ये प्रोडक्ट चीन में बना है ।
  • फ्लिपकार्ट पर 5 स्टार में 4.1 मिला है । 6,357 लोगों ने रेटिंग किया है । 5 स्टार देने वाले 3,308 लोग है ।

Honor AM 115

  • यह वायर इयरफोन है ।
  • इसकी प्राइस 399 रुपैया है ।
  • मैक्रोफ़ोन भी मिलता है ।
  • ऑडियो जैक टाइप 3.5mm दिया गया है ।
  • इस प्रोडक्ट को बनाने के बाद 69 stringent testing से गुजारा गया है.म्यूजिक और कॉल कंट्रोल कर सकते हैं ।

Realme buds classic RMA 2001

best earphones with mic under 500
  • यह वायर इयरफोन है ।
  • इसकी प्राइस 399 रुपैया है ।
  • ट्राइंगल फ्री मिलता है ।
  • माइक भी मिलता है ।
  • ऑडियो जैक टाइप 3.5mm दिया गया है ।
  • Inline रिमोट दिया गया है ।
  • sweat प्रूफ मिलता है ।
  • कंपनी का कहना है डीप बास मिलेगा ।
  • म्यूजिक और कॉल कंट्रोल कर सकते हैं ।
  • वारंटी भी 1 साल का मिलता है । इसके लिए वारंटी पेपर जरूर देखें ।
  • ये प्रोडक्ट चीन में बना है ।
  • फ्लिपकार्ट पर 5 स्टार में 4.3 मिला है । 8,482 लोगों ने रेटिंग किया है । 5 स्टार देने वाले 4,877 लोग है ।

Redmi Mi

  • यह वायर इयरफोन है ।
  • इसकी प्राइस 399 रुपैया है ।
  • मैक्रोफ़ोन भी मिलता है ।
  • ऑडियो जैक टाइप 3.5mm दिया गया है ।
  • ट्रायंगल फ्री मिलेगा ।
  • Inline रिमोट दिया गया है ।
  • sweat प्रूफ नहीं मिलता है ।
  • कंपनी का कहना है डीप बास नहीं मिलेगा ।
  • म्यूजिक और कॉल कंट्रोल कर सकते हैं ।
  • वारंटी भी 6 महीने का मिलता है । इसके लिए वारंटी पेपर जरूर देखें ।
  • ये प्रोडक्ट वियतनाम में बना है ।
  • फ्लिपकार्ट पर 5 स्टार में 4.2 मिला है । 23,802 लोगों ने रेटिंग किया है । 5 स्टार देने वाले 12,549 लोग है ।

Mi Basic

  • यह वायर इयरफोन है ।
  • इसकी प्राइस 399 रुपैया है ।
  • मैक्रोफ़ोन भी मिलता है ।
  • ऑडियो जैक टाइप 3.5mm दिया गया है ।
  • Inline रिमोट दिया गया है ।
  • कंपनी का कहना है डीप बास मिलेगा  ।
  • म्यूजिक और कॉल कंट्रोल कर सकते हैं ।
  • वारंटी भी 6 साल का मिलता है । इसके लिए वारंटी पेपर जरूर देखें ।
  • ये प्रोडक्ट  वविएतनाम में बना है ।
  • फ्लिपकार्ट पर 5 स्टार में 4.3मिला है । 661,760 लोगों ने रेटिंग किया है । 5 स्टार देने वाले 386,348 लोग है ।

Samsung orignal EHS64

  • यह वायर इयरफोन है ।
  • इसकी प्राइस 439 रुपैया है ।
  • मैक्रोफ़ोन भी मिलता है ।
  • ऑडियो जैक टाइप 3.5mm दिया गया है ।
  • Inline रिमोट दिया गया है ।
  • sweat प्रूफ  मिलता है ।
  • कंपनी का कहना है डीप बास मिलेगा ।
  • इस ईरफ़ोन को सभी samsung आउट सभी एंड्राइड फ़ोन में लगा सकते हैं ।
  • वारंटी भी 6 साल का मिलता है । इसके लिए वारंटी पेपर जरूर देखें ।
  • ये प्रोडक्ट इंडिया में बना है ।
  • फ्लिपकार्ट पर 5 स्टार में 4.2 मिला है । 500 लोगों ने रेटिंग किया है । 5 स्टार देने वाले 395 लोग है ।

Evidson Vibe

  • यह वायर इयरफोन है ।
  • इसकी प्राइस 479 रुपैया है ।
  • मैक्रोफ़ोन भी मिलता है ।
  • ऑडियो जैक टाइप 3.5mm दिया गया है ।
  • ट्रायंगल फ्री मिलेगा ।
  • Inline रिमोट दिया गया है ।
  • फ्लैट वायर दिया गया है ।
  • वारंटी भी 6 महीने का मिलता है । इसके लिए वारंटी पेपर जरूर देखें ।
  • ये प्रोडक्ट इंडिया में बना है ।
  • फ्लिपकार्ट पर 5 स्टार में 4 मिला है । 421 लोगों ने रेटिंग किया है । 5 स्टार देने वाले 232 लोग है ।

best earphones under 500 with mic लिस्ट

best earphones with mic under 500price
boAt Bass heads 103Rs 399
JBL C50HIRs 449
boAt Bass heads 100Rs 399
JBL T50HI Rs 499
Honor AM 115Rs 399
Realme buds classic RMA 2001Rs 399
Redmi MiRs 399
Mi BasicRs 399
Samsung orignal EHS64Rs 420
Evidson VibeRs 479

Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top