अगर सबसे अच्छा आयरन खरीदना चाहते हैं. तो आपको कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखना चाहिए । अगर आप कोई भी समान खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले दिमाग में यही आता है कि कौन- सा बेस्ट है ? कौन-सा खरीदना चाहिए । चलिये आज हम आपको कुछ बेस्ट आयरन के बारे में बताने जा रहें हैं जो 1000 के अंदर में अभी तक का बेस्ट आयरन है ।
आयरन खरीदने से पहले खुद से ये सवाल पूछ सकते हैं । कितना वॉट का आयरन खरीदना चाहिए ? Dry iron या tank iron खरीदना चाहिए ? क्या ब्रांडेड iron अच्छा होता है या नहीं होता है ? आयरन का वजन कितना होना चाहिए ?
सबसे अच्छा आयरन लिस्ट 2021
Contents
अभी तक का टॉप बेस्ट आयरन | ||
1. | crompton insta Glide iron | PriceAmazon |
2. | Orient DIFPIOBP fabric iron | PriceAmazon |
3. | Orpat OEI 187 iron | PriceAmazon |
4. | Bajaj DX7 iron | PriceAmazon |
कितना वाटस का आयरन सबसे अच्छा होता है । अगर आप किस तरह के कपड़े पर आयरन करते हैं. वैसे बाजार में 1000 वॉट्स और 1200 वॉट्स का मिलेगा. लोग घरों में यूज़ करने के लिए 1000 और 1200 वॉट्स दोनों लेते हैं. आप भी दोनों में से कोई ले सकते हैं.
एक बात ध्यान रखियेगा इससे कम वॉट्स या इससे ज़्यादा वॉट्स का लेना बेकार है. इससे ज्यादा वाट्स का लेंगे तो बिजली ज्यादा खपत होगी. इससे कम वॉट्स का लीजिएगा तो बिजली कम खपत होगी लेकिन आयरन अच्छी तरह से नहीं होगा.
Redmi 9 मोबाइल में बड़ी बैटरी मिलने वाली है.
Dry iron खरीदें या tank iron खरीदें ?
ये थोड़ा महत्वपूर्ण प्रश्न है , वैसे घरों के लिए dry ही लेना पसंद करते हैं. क्योंकि अगर आपको बाहर जाना है तो बैग में ले लीजिए और कहीं भी आसानी तरीका से आयरन कर सकते हैं.
अगर आप सिर्फ घर में यूज के लिए ले रहें हैं तो आप टैंक आयरन ले सकते हैं. हाँ आयरन लेते वक्त टैंक को अच्छी तरह परख लीजिए . कहीं टैंक कहीं से कमजोर निकला तो पानी का रिसाव होगा. फिर दूसरी प्रॉब्लम क्रिएट हो जाएगी.
क्या ब्रांडेड iron अच्छा होता है ?
मुझे लगता है कोई भी इलेक्ट्रॉनिक समान ब्रांडेड ही लेना चाहिए क्योंकि ब्रांडेड कीमत तो लेता है लेकिन सामान की मजबूती अच्छी तरह परख कर देता है. साथ में सर्विस सेंटर भी अच्छा रिस्पॉन्स देता है.
crompton iron
मैं best iron के लिस्ट में पहला नंबर crompton iron का रखा हूँ. आपको बता दें कि मोटर के क्षेत्र में ये कंपनी टॉप पर है. बहुत ही प्रतिष्ठित कंपनी है. साथ में इसका जो आयरन है ये टॉप क्लास का है.जितना भी लोगों का रिव्यु मैं पढ़ा इस आयरन के बारे में उसमें से सभी लोग इस आयरन से संतुष्ट दिखें . इसलिए इसे एक नंबर पर रखा हूँ. आप चाहे तो इस आयरन को खरीद सकते हैं. और प्राइस भी चेक कर सकते हैं. तथा स्पेसिफिकेशन भी देख सकते हैं.

orient
दूसरा नंबर best iron के लिस्ट में orient का आयरन रखा हूँ. वाकई में ये आयरन बहुत ही अच्छा है. इसका स्पेसिफिकेशन प्राइस नीचे amazom पर देख सकते हैं. इसको दो नंबर पर इसलिए रखा हूँ क्योंकि इसका डिज़ाइन crompton से अच्छा नहीं है. साथ में एक दो रिव्यु में डॉट था. लेकिन आप orient का और भी इलेक्ट्रॉनिक सामान यूज़ करते हैं तो जरूर खरीद सकते हैं इस आयरन को.

orpat
तीसरा नंबर best iron के लिस्ट में orpat कंपनी का आयरन रखा हूँ. पहली बात तो इस कंपनी को लोगों की तरफ से बहुत प्यार मिलता है. ये भी बहुत ही प्रतिष्ठित कंपनी है. अगर आपको orpat कंपनी का ही आयरन चाहिए तो आप इस आयरन को खरीद सकते हैं. क्योंकि इस कंपनी का टॉप आयरन है.

bajaj
चौथा नंबर best iron के लिस्ट में bajaj का आयरन रखा हूँ. आपको शायद ही पता होगा कि amazon पर सबसे अधिक इसी आयरन का बिक्री होता है. मुझे लगता है लोगों को दूसरे कंपनी के बारे में पता ही नहीं होता है.
खैर ये आयरन भी अच्छा है लेकिन इस आयरन में बहुत कुछ प्रॉब्लम आ जाती है. जैसे इसके वायर के ऊपर में कभी-कभी करंट महसूस होगा. साथ में आयरन के बॉडी पर भी करंट का झटका लगेगा. इसलिए मुझे व्यक्तिगत रूप से इस आयरन की क्वालिटी बेकार लगती है. अगर आप चाहे तो खरीद सकते हैं.

आयरन का वजन कितना होना चाहिए ? ऊपर जितना भी best iron का लिस्ट मैं बताया हूँ सभी का वजन नार्मल है. ज़्यादा वजन वाले की जरूरत हैवी कपड़ा पर करने के लिए होता है. जैसे जीन्स को अच्छी तरह से आयरन करेगा. ज्यादा वजन वाले आयरन.
थैंक्स.
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर