बेस्ट मोबाइल प्रोसेसर, प्रोसेसर कैसे काम करता है ? मोबाइल प्रोसेसर लिस्ट,किस रेंज में कौन सा प्रोसेसर अच्छा है ? सभी पॉइंट को कवर किया गया है।
आज के समय में जिस तरह मार्केट में मोबाइल लांच हो रहा है । उसी तरह से मोबाइल का प्रोसेसर भी लांच हो रहा है । अगर आप सबसे अच्छे फ़ास्ट प्रोसेसर वाला मोबाइल लेना चाह रहें हैं तो ये पोस्ट आपकी बहुत जयदा मदद करने वाली है ।
प्रोसेसर कैसे काम करता है ?
मोबाइल खरीद रहें हैं या कंप्यूटर या कोई और इलेक्ट्रॉनिक समान । उसमें सबसे महत्वपूर्ण प्रॉसेसर होता है ।जब आप कोई मोबाइल ले रहें हैं तो सबसे पहले देखिये उस मोबाइल में कितना मजबूत प्रॉसेसर लगा है ।
प्रॉसेसर की मजबूती उसकी प्रोसेसिंग पावर पर निर्भर करती है । मतलब एक सकेंड में कितना डेटा को प्रोसेस कर पाती है । जितने ज्यादा डेटा को प्रोसेस कर पाएगी । उतना मजबूत प्रोसेसर होता है ।
मोबाइल में अलग-अलग कंपनियों का प्रॉसेसर लगा हुआ हो सकता है । अभी के समय में मोबाइल में qualcomm कम्पनी का ही अधिकतर प्रोसेसर लगा रहता है । वैसे अभी मीडियाटेक का भी प्रोसेसर बहुत पॉपुलर हो चुका है ।
एक महत्वपूर्ण बात :- कोई भी प्रोसेसर देंखने से पहले यह देखिए कि वह प्रोसेसर कितना नैनोटेक्नोलॉजी (nm) पर बना हुआ है । ये बहुत ही मायने रखता है । जैसे 4 नैनोटेक्नोलॉजी पर जो प्रोसेसर बना होगा वह बेस्ट होगा। उसके बाद 5 नैनोटेक्नोलॉजी इसी तरह से 7 नैनोटेक्नोलॉजी, 8 नैनोटेक्नोलॉजी, 10 नैनोटेक्नोलॉजी , 11 नैनोटेक्नोलॉजी etc. जितना कम नैनो टेक्नोलॉजी पर बना होगा वह प्रोसेसर बैटरी कम खपत करेगा और अधिक चलाने पर हीट भी उतना नहीं होगा ।
बेस्ट मोबाइल प्रोसेसर लिस्ट (best processor list)
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
- Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1
- Qualcomm Snapdragon 8 gen1
- Apple A16 Bionic
- Apple A15 Bionic
- Apple A14 Bionic
- Qualcomm Snapdragon 888+
- Qualcomm Snapdragon 888
- Samsung Exynos 2100
- Kirin 9000
- Apple A13 Bionic
- Qualcomm Snapdragon 870
- Qualcomm Snapdragon 865Plus
- Samsung Exynos 1080
- Qualcomm Snapdragon 865
- Mediatek Dimensity 1200
- Mediatek Dimensity 1100
- Apple A12 Bionic
- Qualcomm Snapdragon 780G
- Mediatek Dimension 1000plus
- Mediatek Dimensity 1000
- Qualcomm Snapdragon 855
- Qualcomm Snapdragon 860
- Samsung Exynos 9825
- Samsung Exynos 9820
- Mediatek Dimensity 900
- Mediatek Dimensity 820
- Qualcomm Snapdrgon 768G
- Qualcomm Snapdragon 845
- Apple A11 Bionic
- Qualcomm snapdragon 765G
- Qualcomm snapdragon 750G
- Mediatek Dimensity 800U
- MediaTek Dimensity 800
- Qualcomm Snapdrgon 765
- Qualcomm snapdragon 732G
- MediaTek Dimensity 700 series
- Qualcomm snapdragon 480
- Qualcomm Snapdragon 690
- Qualcomm Snapdragon 720G
- Qualcomm snapdragon 730G
- MediaTek Helio GOT
- Qualcomm snapdrgaon 790
- Mediatek Helio G90T
- Qualcomm snapdrgaon 712
- Qualcomm snapdrgaon 678
- Mediatek Helio G90
- Qualcomm snapdrgaon 710
- Samsung Exynos 9611
- Qualcomm snapdrgaon 675
- Qualcomm snapdrgaon 670
- Qualcomm snapdrgaon 665
- Qualcomm snapdrgaon 662
- Qualcomm snapdrgaon 460
- Mediatek Helio G85
- Mediatek Helio G80
सबसे अच्छा मोबाइल प्रोसेसर कौन सा है ?
सबसे अच्छा मोबाइल प्रोसेसर की बात करें तो सिर्फ तीन मोबाइल प्रोसेसर ही है. इन तीनों कौन सा बेस्ट है. कहना मुश्किल है।
प्रोसेसर के साथ साथ उसका मोबाइल में ऑपरेटिंग सिस्टम कितना ऑप्टिमाइज़ है ये बहुत मायने रखता है। अभी एंड्राइड मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर सबसे अच्छा है। और इस प्रोसेसर पर बहुत मोबाइल्स लांच हुए हैं।
अगर iPhones की बात करें तो Apple A16 Bionic चिपसेट टॉप क्लास का है।
मोबाइल का परफॉर्मेन्स सिर्फ चिपसेट पर टिका हुआ नहीं होता है इसके साथ-साथ और भी स्पेसिफिकेशन चाहिए । जैसे रैम टाइप ,स्टोरेज टाइप ,डिस्प्ले रिफ्रेश रेट और ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत मायने रखता है।
स्टोरेज टाइप किस तरह का दिया गया है। डिस्प्ले कैसा है। ऑपरेटिंग सिस्टम किस तरह का है। ऑपरेटिंग सिस्टम में किस एंड्राइड वर्शन पर रन करता है ये तो देखिये ही लेकिन ये बहुत मायने रखता है की उसका कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम कैसा है।