best power bank 20000mah in India 2021

क्या आप बेस्ट power bank की तलाश में हैं। तो आप सही साइट पर आए हैं । आपको सबसे पहले ये समझ लेना आवश्यक है कि कौन- सा powerbank अच्छा होता है । सारे प्रश्नों का उत्तर नीचे दिया गया गया है । कुछ ऐसा पॉवरबैंक है जिससे आप लैपटॉप जैसे गैजेटसंको भी चार्ज कर सकते हैं। लेकिन बहुत कारगार भी नहीं है। खैर आगे मैं डिटेल से बता रहा हूँ।

बाज़ार में बहुत सारे बहुत कम प्राइस पर पॉवरबैंक मिलता है। लेकिन वह कुछ काम का नहीं होता है। तो पॉवरबैंक सोच समझ कर ख़रीदे। मैं जो नीचे कुछ पॉवरबैंक का लिस्ट दे रहा हूँ। इसका भी नकली मॉडल बाज़ार में उपलब्ध है।

खैर मैंने जो पॉवरबैंक बताया है उसका लिंक भी निचे दिया है। आप इस लीकन के जरिये इसी ओरिजनल पॉवरबैंक को खरीद सकते हैं। जो भी निचे पॉवरबैंक बताया गया है सभी का वॉरेंटी मिलता है।

1. Mi Hypersonic Power bank

Mi के इस पॉवरबैंक को लांच हुए बहुत दिन नहीं हुए हैं। Mi Power Bank Hypersonic की मैं फीचर्स यही है की इस पोवरबैंक से लैपटॉप्स भो चार्ज कर सकते हैं। और 50 वाटस तक का मोबाइल फ़ास्ट चार्जर से मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं। प्रोटक्शन के लिए 16 लेयर सर्किट प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

इस पॉवरबैंक को सबसे ऊपर मैंने इस लिए रखा है। क्योकि 50 वाटस फ़ास्ट मोबाइल चार्जिंग सपोर्ट करता है। को प्रोटेक्शन लेयर भी 16 दिया गया है। थोड़ा महंगा है। इस पॉवरबैंक से बहुत लोगों की शिकायत थी की यह कुछ दूसरे मोडल के लैपटॉप्स को चार्ज नहीं करता है।

Mi Power Bank Hypersonic फीचर्स
चार्जर सपोर्ट45 वाटस लैपटॉप्स चार्जिंग
पावर डिलेवरी 3.0
50 वाटस फ़ास्ट मोबाइल चार्जिंग
45 वाटस रिचार्जिंग
चार्जिंग समय3 घंटा 50 मीनट
पोर्ट2 USB-A ,एक USB टाइप C ,
प्रोटेक्शन16 लेयर सर्किट प्रोटेक्शन
इंडिकेटरदिया गया है।
पावर सोर्सAC अडैपटर
सूटेबल डिवाइसमोबाइल,लैपटॉप्स
कैपिसिटी20000mAh
AmazonRs 3,599Buy
FlipkartRs 3,599Buy

इन्हें भी पढ़ें :-(मोबाइल एसेसिरीज )

2. Anker PowerCore

Anker PowerCore Power Bank यह पावर बैंक Anker का बेस्ट पावर बैंक में से एक है। इस पावर बैंक की कैपिसिटी 20100mAh की है। इस पावर बैंक से आप iphone, ipad , android phone को चार्ज कर सकते हैं।

इस पावर बैंक की खासियत यह है की इसका वजन कम है। कहीं सफर पर ले जाने योग्य है। इस पावर बैंक को चार्ज करने के लिए मैक्रो USB केबल चाहिए जो इसके बॉक्स में ही मिल जाता है। वैसे मैक्रो USB टू टाइप C एक छोटा पोर्ट भी खरीद सकते हैं।

Anker PowerCore Power Bank फीचर्स
चार्जरफ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
चार्जिंग समय10 घंटा 2 एम्पियर के चार्जर से
सपोर्ट पोर्ट2 USB A ,मैक्रो USB
वजन356 ग्रामं
प्रोटेक्शनहाँ सर्किट प्रोटेक्शन दिया गया है
पावर सोर्सAC अडैपटर
सूटेबल डिवाइसमोबाइल
कैपिसिटी20100mAh
AmazonRs 3,029Buy
FlipkartRs 3,599Buy

इन्हें भी पढ़ें :-(बेस्ट मोबाइल्स )

Anker PowerCore Power Bank फ्लिपकार्ट पर ज़्यदातर उपलब्ध नहीं होता है। आप अमेज़न से खरीद सकते हैं। अमेज़न पर उपलब्ध मिल जायेगा।

3. Mi 3i Power Bank

Mi 3i Power Bank में अच्छा फीचर्स मिल जाता है। इस पावर बैंक में चार पोर्ट मिल जाता है । एक मैक्रो USB , एक USB टाइप C दो USB-A पोर्ट मिल जाता है । 18 वाट्स के चार्जर से इस इस पावर बैंक को चार्ज करने में 6.9 घंटे का समय लग सकता है । जो ठीक-ठाक है ।

यह पावर बैंक मोबाइल डिवाइस चार्ज करने के लिए सूटेबल है । वजन की बात करें तो आधा किलो के लागभग में है।12 लेयर का सर्किट प्रोटेक्शन दिया गया है ।

Mi 3i Power Bank फीचर्स
चार्जर सपोर्ट18 वाटस
चार्जिंग समय6.9 घंटा 18 के चार्जर से
पोर्ट2 USB-A ,एक USB टाइप C ,एक मैक्रो
वजन495 ग्रामं
प्रोटेक्शन12 लेयर सर्किट प्रोटेक्शन
पावर सोर्सAC अडैपटर
सूटेबल डिवाइसमोबाइल
कैपिसिटी20000mAh
AmazonRs 1,599Buy

इन्हें भी पढ़ें :-(न्यू मोबाइल्स )

4. URBN Power Bank

इंडियन कंपनी का यह पावर बैंक है। पूरी तरह से इंडिया में बनाया गया यह प्रोडक्ट है। मैंने इसे इसलिए नहीं चुना है की यह इंडिया में बनाया गया और इंडियन ब्रांड है।

इस पावर बैंक की ख़ासियत यह है की यह बहुत ही अच्छे आकर का है , वजन भी बहुत कम है कम्पेयर टू दूसरे पावर बैंक , फीचर्स भी बहुत अच्छा मिल जाता है और प्राइस भी कम है। यही कारण है की इस पावर बैंक की मार्केट में बहुत डिमांड है।

URBN 20000 mAh Power Bank फीचर्स
चार्जर सपोर्ट22 वाटस,
quick charge 3.0
चार्जिंग समय6.9 घंटा से कम समय
वजन353 g
पोर्टएक USB-A ,एक USB टाइप C ,
प्रोटेक्शन12 लेयर सर्किट प्रोटेक्शन
इंडिकेटरदिया गया है
पावर सोर्सAC अडैपटर
सूटेबल डिवाइसमोबाइल
कैपिसिटी20000mAh
AmazonRs 1,299Buy
FlipkartRs 1,099Buy

इन्हें भी पढ़ें :-(मोबाइल कम्पेरिजन )

5. Ambrane Power Bank

Ambrane का 20000 mah Power Bank मुझे बहुत ही अच्छा लगा क्योंकि इस पॉवरबैंक का प्राइस बहुत कम है और और फीचर्स बहुत अच्छा मिल जाता है। इसका रेटिंग भी मैंने देखा है। अच्छा रेटिंग है।

20000 mah कैपिसिटी वाले इस पॉवरबैंक की कीमत 1099 रुपैया है। लेकिंन दूसरे पॉवरबैंक की कीमत इसी कैपिसिटी वाले का इससे 500 रुपैया ज्यादा है। जबकि फीचर्स के मामले में इससे कम ही है।

Ambrane 20000 mah Power Bank फीचर्स
चार्जर सपोर्ट22 वाटस,
चार्जिंग समय6.9 घंटा से कम समय
वजन350g
पोर्ट2 USB-A ,एक USB टाइप C ,
प्रोटेक्शन10 लेयर सर्किट प्रोटेक्शन
इंडिकेटरदिया गया है
पावर सोर्सAC अडैपटर
सूटेबल डिवाइसमोबाइल
कैपिसिटी20000mAh
AmazonRs 1,499Buy
FlipkartRs 999Buy

इन्हें भी पढ़ें :-(मोबाइल कम्पेरिजन )

फ्लिपकार्ट और अमेज़न दोनों पर Ambrane 20000 mah Power Bank का मॉडल अगल अगल है। आप अपने अनुसार चूज कर सकते हैं दोनों में लगभग एक जैसा ही फीचर्स है। अमेज़न पर जो मिलेगा उसका साइज अच्छा है।

6. Realme Power Bank 2

Realme Power Bank 2 अच्छा पॉवरबैंक है। इस पॉवरबैंक का डिजाइन बहुत अच्छा है। वजन आधा किलो के लगभग में है। 14 लेयर सर्किट प्रोटेक्शन दिया गया है।

Realme Power Bank 2 का यूज आप मोबाइल के लिए कर सकते हैं। 2 USB A पोर्ट और एक USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। इस पॉवरबैंक को अगर 18 वाटस के चार्जर से चार्ज करेंगे तो 6.9 घंटे का समय लगेगा।

Realme Power Bank 2 फीचर्स
चार्जर18 वाटस
चार्जिंग समय6.9 घंटा 18 के चार्जर से
सपोर्ट पोर्ट2 USB A ,USB टाइप C
वजन434 ग्रामं
प्रोटेक्शन14 लेयर सर्किट प्रोटेक्शन
पावर सोर्सAC अडैपटर
सूटेबल डिवाइसमोबाइल
कैपिसिटी20000mAh
FlipkartRs 1,599Buy

इन्हें भी पढ़ें :-(मोबाइल प्रोसेसर)

List of best power bank 20000mah

Best Power bankPriceSaller
1.Mi Power Bank HypersonicRs 3,599Amazon
2.Anker PowerCoreRs 3,029Amazon
3.Mi 3i Power BankRs 1,599Amazon
4.URBN 20000 mAh Power Bank Rs 799Amazon
5.Ambrane Power Bank Rs 999Flipkart
6.Realme Power Bank 2 Rs 1,599Flipkart

FAQ

इन्हें भी पढ़ें :-(टेक न्यूज़ )


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top