Samsung Galaxy A52S 5G मोबाइल इंडिया में लांच किया गया । इस मोबाइल में कौन सा फ़ीचर्स अच्छा दिया गया है । और कौन-सा फ़ीचर्स जो जरूरी है लेकिन नहीं दिया गया है । galaxy A52S 5G का प्राइस कम नहीं है । शायद इसलिए मुझे रिव्यु करना पड़ रहा है ।
वैसे भी अभी कुछ महीनों से samsung का जो भी मोबाइल्स लांच हो रहा है उसका प्राइस तो मनमाना रखा जा रहा है । कुछ तो ऐसे मोबाइल्स है जो एक ही प्राइस के अंदर है । लेकिन फ़ीचर्स में आसमान धरती का फर्क नज़र आता है ।
खैर अगर कोई मोबाइल आप खरीद रहें हैं तो कुछ जांच परख तो जरूर करना चाहिए । क्योंकि आप कोई भी मोबाइल लेते हैं तो कम से कम एक साल के लिए जरूर लेते होंगे । अगर एक साल के अंदर प्रॉब्लम आनी शुरू हो जाये तो क्या होगा ।
अगर मोबाइल का सर्विस सेंटर भी बहुत अच्छा है । तो इसका मतलब ये तो नही की आप कोई मोबाइल उठा लेंगे और कुछ समय के बाद सर्विसेज के लिए दौरेगें । इससे आपका रुपैया भी खर्च होगा सबसे ज्यादा समय भी खर्च होगा । सिक्योरिटी का भी प्रॉब्लम हो सकता है ।
Samsung galaxy A52S 5G रिव्यु
अगर आप पूरा आर्टिकल नहीं पढ़ सकते हैं तो इस सेक्शन में, मैं आपको शार्ट में बता देता हूँ । आपको बता दें कि इससे पहले samsung galaxy A52 मोबाइल लंच किया गया था । अब samsung galaxy A52S लांच किया गया है । इन दोनों मोबाइल्स में आखिर क्या अंतर है ?

आपको बता दें कि दोनों मोबाइल्स में कुछ अंतर नहीं है । दोनों का डिजाइन और फ़ीचर्स देख सकते हैं । सभी कुछ एक ही फ्रेम पर बना हुआ है । सिर्फ एक चीज की अंतर है । वह है प्रोसेसर को लेकर A52S में qualcomm snapdragon 778 G प्रोसेसर दिया गया है । वहीं A52 में Qualcomm snapdragon 720G प्रोसेसर दिया गया है । इस प्रोसेसर में बहुत अंतर है ।
- Galaxy A52s एक 5G मोबाइल है वहीं A52 मोबाइल 5G नहीं है । A52 की प्राइस की बात करें तो 6GB रैम 128 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹28,499 है ।
Samsung का कुछ मोबाइल्स है जिसमें कंफ्यूजन बहुत ज्यादा है ।
Mobile | RAM/STORAGE | Price | buy |
S20FE | 8gb/128gb | ₹44,889 | Amazon |
A52S | 6gb/128gb | ₹35,999 | Amazon |
A52 | 6gb/128gb | ₹28,490 | Amazon |
A72 | 8gb/128gb | ₹34,999 | Amazon |
M32 | 6gb/128gb | ₹20,999 | Amazon |
इन सभी मोबाइल्स में सबसे बड़ी कंफ्यूजन A52S, A52,A72 को लेकर हो सकती है। क्योंकि इन तीनों मोबाइल्स में प्राइस का उतना अंतर नहीं है। चलिये देख लेते हैं कौन-सा मोबाइल बेस्ट है ।
- सबसे पहले मैं आपसे कहना चाहूंगा कि A52 और A72 मोबाइल्स न ले तो अच्छा है क्योंकि दोनों में QS720G प्रोसेसर दिया गया है । ये प्रोसेसर प्राइस के अनुकूल है ही नहीं । प्राइस बहुत ज्यादा पड़ जायेगा लेकिन परफॉर्मेंस ,कैमरा और बहुत सारी चीज में कटौती मिलेगी ।
- M32 5G मोबाइल यह अभी कुछ समय पहले ही लांच किया गया है । इसका प्राइस 6gb/128gb वैरिएंट का 20999 है । प्राइस के अनुसार प्रोसेसर तो नहीं है, लेकिन इस प्राइस पर samsung का 5G मोबाइल लेना चाह रहे हैं तो ले सकते हैं । कैमरा उतना अच्छा नहीं मिलेगा । परफॉर्मेंस में कटौती करनी पड़ेगी । बेस्ट वीडियोग्राफी वाला मोबाइल प्राइस के अनुसार नहीं कह सकते है।
- A52s मोबाइल का प्राइस 6gb/128gb का 36999 रुपैया है । यह मोबाइल A52 मोबाइल ही है सिर्फ प्रोसेसर चेंज कर दिया गया है । A52s में Qualcomm snapdragon 778 प्रोसेसर दिया गया है । प्रोसेसर तो बहुत अच्छा मिल जाता है । लेकिन कैमरा और खास कर वीडियोग्राफी के लिए प्राइस के अनुसार मुझे अच्छा नहीं लगा ।
अगर samsung का यही प्रोसेसर वाला ही मोबाइल लेना है तो A52s ही अच्छा होगा । लेकिन 36000 रुपैया लगा कर A52s ले रहें हैं तो S20FE देखना चाहिए । क्योंकि S20FE में कुछ कमी है ही नहीं । कैमरा ,परफॉर्मेंस और दूसरे फ़ीचर्स सब कुछ अच्छा मिल जाएगा ।
- वैसे QSD778 प्रोसेसर वाला मोबाइल 30000 तक में मिल जाता है । इससे अच्छा प्रोसेसर वाला मोबाइल भी मिल जाएगा ।
Mobile | RAM/STORAGE | Price | Buy |
Realme GT mster editon | 6gb/128gb | ₹25,999 | flipkart |
Motorola edge 20 | 8gb/128gb | ₹29,999 | flipkart |
- Oppo reno 6 pro में डीमेंसिटी 1200 चिपसेट दिया गया है यह प्रोसेसर QS778 से अच्छा है । Reno 6 pro का प्राइस 12gb/256gb का ₹37,417 रुपैया है ।
- और भी बहुत मोबाइल है जो samsung galaxy A52s से बढ़िया है । जैसे
mobiles | RAM/STORAGE | Price | Buy |
Mi 11x 5G | 6gb/128gb | ₹27,999 | Amazon |
Oneplus 9R 5G | 8gb/128gb | ₹39,999 | Amazon |
iQoo 7 5G | 8gb/128gb | ₹31,990 | Amazon |
- इन सभी मोबाइल्स में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है । 870 प्रोसेसर QS778 से थोड़ा अच्छा ही है ।
Pros | Cons |
ब्रांडेड मोबाइल 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है । फ्रंट में C.G.G 5 दिया गया है । | 4k video रियर कैमरा से रेकॉर्ड कर सकते हैं लेकिन EIS सपॉर्ट नहीं करेगा । ओवर प्राइस है। हाइब्रिड SIM दिया गया है । ब्लूएटूथ version 5.0 दिया गया है । रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है । स्टोरेज टाइप UFS 2.1 |
वैसे आपको बता दें कि A52s 5G मोबाइल में जो भी स्पेसिफिकेशन्स दिया गया है यहाँ तक कि बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन वह सभी galaxy A52 जैसा ही है । सिर्फ A52s मोबाइल में प्रोसेसर चेंज किया गया है ।
A52 का प्राइस 26000 के आसपास है और A52s का प्राइस 37000 के आसपास है । मतलब अगर आप A52s मोबाइल ले रहें हैं तो सिर्फ QS778 प्रोसेसर के लिए लगभग 10000 रुपैया दे रहें हैं ।
डिस्प्ले
A52s 5G मोबाइल की डिस्प्ले की बात करें तो 6.5 इंच का superAMOLED 120Hz रेफ्रिश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है । स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 84.9 प्रतिशत है । रेसोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल है । पिक्सेल डेनसिटी 405ppi दिया गया है । डिस्प्ले ब्राइटनेस 800 निट्स है । और डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है ।
प्राइस के अनुसार डिस्प्ले है ही नहीं डिस्प्ले रेसोल्यूशन देख सकते हैं ,स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो , ब्राइटनेस ,पिक्सेल डेनसिटी इस मोबाइल का प्राइस का सम्मन नहीं कर रहा है ।
बिल्ड क्वालिटी
बिल्ड क्वालिटी किसी भी मोबाइल के लिए बहुत जरूरी होता है । सबसे पहले डिजाइन की बात करें तो मुझे कुछ खास लगा ही नहीं प्रीमियम मिड रेंज में मोबाइल लंच कर रहें हैं तो कम से कम डिजाइन बिल्ड क्विलिटी पर तो ध्यान देना ही चहिय न ।

इस मोबाइल का वजन 189 ग्राम है । फ्रंट में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 दिया है । बैक और फ्रेम में प्लास्टिक दिया गया है । IP67 रेटिंग का डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट के लिए ।
3.5 mm ऑडियो जैक दिया गया है । सिर्फ दो सिम स्लॉट दिया गया है । मैक्रो sd कार्ड के लिए कोई स्लॉट नहीं दिया गया है । या तो दो सिम लगा सकते हैं या फिर एक सिम एक मैक्रो sd कार्ड लगा सकते हैं ।
usb type c दिया गया है लेकिन usb वर्शन 2.0 दिया गया है । 4500mah की बैटरी और 25 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है ।
बैक और फ्रेम की क्वालिटी मुझे अच्छी नहीं लगी । IPX68 का रेटिंग रहना चाहिए । SD कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं है । usb वर्शन 3.1 रहना चाहिए ।
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के लिए qualcomm snapdragon 778 प्रोसेसर दिया गया है । जो 6 नैनो मीटर की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।
इस प्रोसेसर में एक कोर kryo 670 Prime दिया गया है जिसके स्पीड 2.4GHz है । तीन कोर Kryo 670 gold दिया है जिसका स्पीड 2.2 GHz है (3×2.2=9.9GHz) . चार कोर kryo 670 silver दिया गया है जिसका स्पीड 1.9GHz है (4×1.9=7.6GHz) .
इस प्रोसेसर की सभी कोर की कुल स्पीड (2.4+9.9+7.9)= 20.2GHz है ।
A52s 5G मोबाइल एंड्राइड 11 और one UI 3.1 पर रन करता है । रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है । स्टोरेज टाइप UFS 2.1 दिया गया है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120Hz दिया गया है ।
कुल मिलाकर प्राइस के अनुसार परफॉर्मेंस नहीं है । इस प्राइस रेंज में स्टोरेज तयप UFS 3.1 देना चाहिए । रैम टाइप LPDDR5 देना चाहिए । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 144Hz देना चाहिए । क्योंकि इस प्राइस पर दूसरे मोबाइल्स में मिल रहा है ।
कैमरा
A52s 5G की कैमरा की बात करें तो कैमरा में कुछ इम्प्रूव नहीं किया गया है । A52 जैसा ही कैमरा सेटअप और कैमरा स्पेसिफिकेशन्स दिया गया है रियर में चार कैमरा दिया गया है । पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला वाइड एंगल दूसरा कैमरा,12 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला 123 डिग्री वाला अल्ट्रा वाइड एंगल तीसरा और चौथा कैमरा 5-5 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो और डेप्थ दिया गया है ।
फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है ।
4k वीडियो फ्रंट और बैक दोनों से 30fps पर रेकॉर्ड किया जा सकता है ।
वैसे कैमरा क्वालिटी को बहुत कम मोबाइल ही टक्कर दे पाएगा । लेकिन कैमरा फ़ीचर्स में बहुत कमी है । वैसे oppo reno 6 pro का कैमरा इस मोबाइल से अच्छा हो सकता है । और oneplus का भी ।
प्राइस
इस मोबाइल का 6gb/128gb वैरिएंट का प्राइस ₹36,999 ररुपैया है । और 8gb/128gb का प्राइस ₹39,999 रुपैया है।
सबसे पहले मैं कहना चाहूंगा A52s 5G का प्राइस बहुत ऊंचा रखा गया है । अगर आप के पास थोड़ा और रुपैया है तो galaxy S20FE ले सकते हैं बेस्ट मोबाइल होगा । वैसे S21FE का इंतजार कर सकते हैं क्योंकि S21FE का प्राइस भी 50000 के आसपास हो सकता है ।
[ इस आर्टिकल में दिए गए कुछ affiliate लिंक है जो filpkart और amazon का है । अगर आप इस लिंक से कुछ खरीदते हैं तो आपको एक्स्ट्रा प्राइस नहीं देना होगा । लेकिन मुझे थोड़ा कॉमिशन मिल जाएगा । इसमें बताए गए सभी जानकारी लेखक की जिम्मेदारी पर है । मोबाइल के सभी स्पेसिफिकेशन्स ब्रांड के सोर्स से लिया गया है और कुछ एक्सट्रा सोर्स से ]
- ASUS ROG Phone 7 Specs Leaked Ahead of Launch: Massive Display, Snapdragon 8 Gen 2
- Vivo X Fold 2 Confirmed: Latest Specs and Launch Timeline Revealed
- Tecno Launches Its Latest 5G Smartphone, the Tecno Spark 10 5G, in India with Impressive Features
- Realme GT Neo5 SE: 144Hz , LPDDR 5x launch on April 3
- Realme teases upcoming Narzo N55 smartphone with exclusive details revealed
7 thoughts on “Samsung Galaxy A52S 5G review in hindi| क्या ओवर प्राइस है”
I rather like the Galaxy F42 5g. Impressive chipset by mediatek and the 64MP camera are top selling points in it.