Google ने पिक्सेल सीरीज में दो मोबाइल्स लांच किया है । google pixel 6 और google pixel 6 pro (रिव्यु )
मैंने google pixel 6 pro के बारे में डिटेल से बताया है । आज हम google pixel 6 के बारे में बताएंगे ।
Google pixel 6 में भी कुछ कमियां है
- इस मोबाइल में कोई मैक्रो SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं ।
- 3.5mm ऑडियो जैक का ऑप्शन नहीं दिया गया है ।
- बैक कैमरा से 4k वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं ।
- LiDDER सेंसरनहीं दिया गया है ।
Google Pixel 6 price in india
Google pixlel 6 सीरीज को इंडिया में लांच नहीं किया जाएगा ये बातें कुछ रिपोर्टिंग से पता चला है। international market के अनुसार देखें तो 8gb/128gb वैरिएंट की कीमत $599 रखा गया है।वहीं 8gb/256gb वैरिएंट की कीमत $699 रखा गया है ।
8GB/128GB | ₹ 44,114 | $599/- |
8GB/256GB | ₹ 51,479 | $699/- |

इन्हें भी पढ़ें:- (न्यू मोबाइल्स)
- Moto g200 5g price in india , specs , release date जानिए डिटेल में
- Redmi Note 11 Pro 5G : price,specs launch date in India
- Redmi Note 11 5G : प्राइस, कमियां और स्पेसिफिकेशन्स
Google Pixel 6 Pro specifications
Pixel 6 | Specifications |
डिस्प्ले | 6.4 इंच,90hz , AMOLED, HDR10+ 83.4% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 411 पिक्सेल डेनसिटी, 1080×2400 रेसोल्यूशन, Gorilla glass VIctus |
बिल्ड क्वालिटी | 207 ग्राम वजन, फ्रंट और बैक कोर्निंग गोरिल्ला गिलास victus, फ्रेम एल्युमिनियम, IP68 रेसिस्टेंस, दो सिम, कोई SD कार्ड नहीं है, 3.5mm ऑडियो जैक नहीं, usb वर्शन 3.1 टाइप C |
प्रोसेसर | Google Tensor, (5nm) GPU-G78MP20 wifi-6E Bluetooth-5.2 |
रैम टाइप | LPDDR5, 8GB |
स्टोरेज टाइप | UFS3.1, 128GB,256GB |
antutu स्कोर | |
गीकबेंच स्कोर | नहीं पता |
कैमरा | रियर:- 50 MP, f/1.9 (वाइड) OIS 12MP, f/2.2,(अल्ट्रा वाइड) वीडियो :- [email protected]/60fps, [email protected]/60fps EIS,OIS फ्रंट :- 8MP, f/2.0 (वाइड) वीडियो :- [email protected] |
सेंसर | फिंगरप्रिंट(अंडर डिस्प्ले), एक्सीलरोमीटर, gyrometer, proximity, Campass, Barometer |
बैटरी | 4614 mah, 30 वाटस (वायर), 21 वाट्स (वायरलेस) |
FAQ
इन्हें भी पढ़ें:- (टेक न्यूज़)
- Introducing the Fire – Boltt Collide: The Unconventional Smartwatch with Powerful Features!
- Samsung Galaxy Tab S9+ 2023: Specs, Features, and Design Revealed
- Magical News Alert: Warner Bros. Discovery in Talks for ‘Harry Potter’ TV Series Based on Best-Selling Books!
[सोर्स amazon.com ,google fi ]