Google Pixel 6 का इंडिया में प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स और कमियां

Google ने पिक्सेल सीरीज में दो मोबाइल्स लांच किया है । google pixel 6 और google pixel 6 pro (रिव्यु )

मैंने google pixel 6 pro के बारे में डिटेल से बताया है । आज हम google pixel 6 के बारे में बताएंगे ।

Google pixel 6 में भी कुछ कमियां है

  • इस मोबाइल में कोई मैक्रो SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं ।
  • 3.5mm ऑडियो जैक का ऑप्शन नहीं दिया गया है ।
  • बैक कैमरा से 4k वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं ।
  • LiDDER सेंसरनहीं दिया गया है ।

Contents

Google Pixel 6 price in india

Google pixlel 6 सीरीज को इंडिया में लांच नहीं किया जाएगा ये बातें कुछ रिपोर्टिंग से पता चला है। international market के अनुसार देखें तो 8gb/128gb वैरिएंट की कीमत $599 रखा गया है।वहीं 8gb/256gb वैरिएंट की कीमत $699 रखा गया है ।

8GB/128GB₹ 44,114$599/-
8GB/256GB₹ 51,479$699/-
Google Pixel 6 का इंडिया में प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स और कमियां

इन्हें भी पढ़ें:- (न्यू मोबाइल्स)

Google Pixel 6 Pro specifications

Pixel 6 Specifications
डिस्प्ले6.4 इंच,90hz ,
AMOLED,
HDR10+
83.4% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो,
411 पिक्सेल डेनसिटी,
1080×2400 रेसोल्यूशन,
Gorilla glass VIctus
पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स
बिल्ड क्वालिटी207 ग्राम वजन,
फ्रंट और बैक कोर्निंग
गोरिल्ला गिलास victus,
फ्रेम एल्युमिनियम,
IP68 रेसिस्टेंस,
दो सिम,
कोई SD कार्ड नहीं है,
3.5mm ऑडियो जैक नहीं,
usb वर्शन 3.1 टाइप C
प्रोसेसरGoogle Tensor, (5nm)
GPU-G78MP20
wifi-6E
Bluetooth-5.2
रैम टाइपLPDDR5, 8GB
स्टोरेज टाइपUFS3.1,
128GB,256GB
antutu स्कोर
गीकबेंच स्कोरनहीं पता
कैमरारियर:-
50 MP, f/1.9 (वाइड) OIS
12MP, f/2.2,(अल्ट्रा वाइड)
वीडियो :-
[email protected]/60fps,
[email protected]/60fps
EIS,OIS
फ्रंट :-
8MP, f/2.0 (वाइड)
वीडियो :-
[email protected]
सेंसरफिंगरप्रिंट(अंडर डिस्प्ले),
एक्सीलरोमीटर,
gyrometer,
proximity,
Campass,
Barometer
बैटरी4614 mah,
30 वाटस (वायर),
21 वाट्स (वायरलेस)
Pixel 6Pro स्पेसिफिकेशन्स

FAQ

इन्हें भी पढ़ें:- (टेक न्यूज़)

[सोर्स amazon.com ,google fi ]


Google Pixel 6 का इंडिया में प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स और कमियां

Ranjan Kumar

who has been writing about smartphones for the past five years. They write content in both Hindi and English languages. They have a passion for understanding and explaining mobile and technology and enjoy writing about these subjects in simple language that others can understand.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top