Google Pixel 6a vs Nothing Phone 1 सिर्फ एक में है दम

Google Pixel 6a vs Nothing Phone 1, Cons (खराबी), specification Compare, display (डिस्प्ले), performence (परफॉर्मेंस), connectivity (कनेक्टिविटी), camera (कैमरा), battery(बैटरी) सभी फ़ीचर्स का डिटेल से एनालिसिस किया गया है ।

Google Pixel 6a और Nothnig Phone 1 दोनों मोबाइल्स अभी कुछ समय पहले ही इंडियन मार्केट में लांच हुआ है। दोनों मोबाइल्स के प्राइस में लगभग 10000 के अंतर है। तो चलिए हम डिटेल में हरेक चीज का कंपेयर कर के देखते हैं कि इन दोनों मोबाइल्स में से कौन सा अच्छा है ।

Google Pixel 6a : Cons

  • SD कार्ड का स्लॉट नहीं दिया गया है।
  • 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।
  • डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 60Hz दिया गया है।
  • गोरिल्ला गिलास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
  • प्राइस बहुत ज्यादा है।
  • चार्जर सिर्फ 18W का दिया गया है।
  • यह गेमिंग और परफॉर्मेन्स सेंट्रिक फ़ोन नहीं है।
  • IR पोर्ट नहीं दिया गया है।

Nothing Phone 1 : Cons

  • 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।
  • मैक्रो SD कार्ड का स्लॉट नहीं दिया गया है।
  • रियर के सिर्फ एक कैमरा में OIS का सपॉर्ट दिया गया है।
  • 4K वीडियो सिर्फ 30 fps पर ही रिकॉर्ड किया जा सकता है।
  • फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं।
  • इंफ्रा रेड पोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
  • USB वर्शन 2.0 दिया गया है।

Google Pixel 6A

Buy on Flipkart

Nothing Phone1

Buy on Flipkart

Google Pixel 6a vs Nothing Phone 1 : specifications comparison

Google Pixel 6aVsNothing Phone 1
• 6.1″,
• OLED,
•1080×2400,
• 60Hz,
550 nits,
• 429ppi,
• C.G.G3
Display• 6.55″,
• OLED,
• 1080×2400,
• 120Hz,
• 1200nits,(peak)
• 402ppi,
• C.G.G5
• front C.G.G 3
• back plastic
• frame alumi
• 178g
• 8.9mm thick
• Type C, 3.1
• No SD Card
• No Audio Jack
• No, IR Port
• IP67
Build Quality• front C.G.G 5
• back C.G.G 5
• frame alumi
• 193g
• 8.3mm thick
• Type C, 2.0
• No SD Card
• No Audio Jack
• No, IR Port
• IP53
• Android 12,
• Google Tensor (5nm)
• Mali-G78 MP20
• LPDDR5
• UFS 3.1
Speed• Android 12,
• Nothing OS
• QS 778+ (6nm)
• Adreno 642L
• LPDDR5
• UFS 3.1
Rear Camera
• 12.2 MP,
– f/1.7,(wide),OIS
• 12MP,
– f/2.2 (u-wide),114°
Front Camera
• 8 MP,
– f/2.0, (wide)
CameraRear Camera
• 50 MP,
– f/1.9,(wide),OIS
• 50MP,
– f/2.2 (u-wide),114°
Front Camera
• 16 MP,
– f/2.5, (wide)
Rear Camera
[email protected]/60fps
[email protected],
Front Camera
[email protected]
VideoRear Camera
[email protected]
[email protected],
Front Camera
[email protected]
Wifi – 6e
NFC – Yes
Bluetooth – 5.2
IR Port – No
ConnectivityWifi – 6
NFC – yes
Bluetooth – 5.2
IR Port – No
128 GBStorages128 GB
256 GB
6 GBRAM8 GB
12 GB
• Accelerometer,
• Gyro,
• Proximity,
• On Display fingerprint
• Barometer
Sensor• Accelerometer,
• Gyro,
• Proximity,
• Compass,
• On Display fingerprint
• 4410mAh,
• 18 Watts
Battery• 5000mAh,
• 33 watts
pixel 6a and nothing phone 1 back side

Display (डिस्प्ले)

डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स देखें तो Nothing Phone 1 का थोड़ा ज्यादा फ़ीचर्स के साथ आता है। सबसे खास बात डिस्प्ले रेफ्रिश रेट pixel 6a में सिर्फ 60hz दिया गया है वहीं Nothing Phone 1 में 120hz दिया गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन, HDR10+,डिस्प्ले साइज Nothing Phone 1 का अच्छा आता है।

पिक्सेल 6a का डिस्प्ले देंखने में छोटा मालूम होगा वही Nothing Phone 1 का डिस्प्ले 6a के कंपेयर में बड़ा मालूम होता है। Nothing Phone 1 के डिस्प्ले में साइड में एक पंच होल दिया गया है। वहीं pixel 6a के डिस्प्ले के ऊपर सेंटर में पंच होल दिया गया है।

pixel 6a and nothing phone 1 front side

Build Quality (बिल्ड क्वालिटी)

बिल्ड क्वालिटी दोनों मोबाइल्स का बराबर ही कहा जा सकता है। सिर्फ दोनों मोबाइल्स के बैक पैनल में अंतर है। Nothing Phone 1 का बैक पैनल कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 से बना हुआ है वहीं pixel 6a का बैक पैनल प्लास्टिक का बना हुआ है। दोनों का फ्रेम एल्युमिनियम का बना हुआ है।

दोनों के फ्रंट गिलास में अंतर है। nothing phone 1 का वजन 193 ग्राम के आसपास है वहीं pixel 6a का वजन करीब 178 ग्राम के आसपास है । दोनों मोबाइल्स में 3.5mm ऑडियो जैक,SD कार्ड का ऑप्शन और IR पोर्ट नहीं दिया गया है।

बिल्ड क्वालिटी दोनों मोबाइल्स का अच्छा ही है लेकिन Google Pixel 6a के बैक में प्लास्टिक दिया गया है। जो मेरे अनुसार अच्छा है। एल्युमिनियम या प्लास्टिक बैक अच्छा होता है।

Connectivity (कनेक्टिविटी)

दोनों मोबाइल्स के कनेक्टिविटी में बहुत अंतर है। Google Pixel 6a में USB वर्शन 3.1 दिया गया है और Wifi वर्शन 6e दिया गया है। वहीं Nathing Phone 1 में USB वर्शन 2.0 और wifi 6 दिया गया है। दोनों मोबाइल्स में IR पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। कनेक्टिविटी के मामले में Google Pixel 6a दो पॉइंट Nothing Phone 1 से आगे हैं।

Camera (कैमरा)

दोनों मोबाइल्स के रियर में दो कैमरा सेटअप किया गया है। गूगल पिक्सेल 6a में 12.2 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल और 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा तथा फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। pixel 6a के सिर्फ मुख्य कैमरा में OIS का सपोर्ट दिया गया है।

वहीं Nothing Phone 1 के रियर में 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा तथा 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस मोबाइल के भी मुख्य कैमरा में OIS का सपोर्ट दिया गया है।

google pixel 6a vs nothing phone 1 camera

वीडियो रेकॉर्डिंग की बात करें तो दोनों मोबाइल्स में फ्रंट कैमरे से सिर्फ 1080 वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है ।

लेकिन Google Pixel 6a के बैक से 4K वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं Nothing Phone 1 के बैक कैमरा से सिर्फ 4K वीडियो 30fps पर ही रिकॉर्ड किया जा सकता है।

सही मायने में दोनों मोबाइल्स के कैमरा को प्रायोगिक तौर पर मुकाबला किया जाए तो Google Pixel 6a का कोई जबाब ही नहीं है चाहे वीडियो रिकॉर्डिंग का हो या इमेज प्रोसेसिंग का हो। Nothing Phone 1 को और इम्प्रूवमेंट की जरूरत है।

Performance (परफॉर्मेंस)

दोनों मोबाइल्स में स्टोरेज टाइप UFS 3.1 और रैम टाइप LPDDR5 दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो Pixel 6a में Google Tensor दिया गया है जो 5nm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है। वहीं Nothing Phone 1 में Qualcomm Snapdtagon 778+ चिपसेट दिया है ।यह चिपसेट 6 nm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है। परफॉर्मेन्स के मामले में tensor चिपसेट को अच्छा कहा जा सकता है।

दोनों मोबाइल्स एंड्राइड 12 पर रन करता है । Nothing Phone 1 में कस्टम UI Nothing UI दिया गया है। pixel 6a का ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत क्लीन आता है । गूगल के तरफ से आने वाले एंड्राइड का अपडेट सबसे पहले मिलेगा । कंपनी 5 साल तक अपडेट देगी।

Nothing Phone का भी ऑपरेटिंग सिस्टम क्लीन है लेकिन अपडेट धीमी रफ्तार में मिल सकता है। इस मोबाइल में 5 साल तक अपडेट नहीं मिलेगा ।

अपडेट और सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन में गूगल पिक्सेल 6a बाजी मार लेता है। परफॉर्मेन्स में थोड़ा फर्क लग सकता है लेकिन ऑप्टिमाइजेशन, सिक्युरिटी, समय पर अपडेट के चलते google pixel 6a को बेहतर कहा जा सकता है।

Battery (बैटरी)

Google Pixel 6a में 4410mAh की बैटरी और 18 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। वहीं Nothing Phone 1 में 4500mAh की बैटरी 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया है । और 15W का वायरलेस चार्जर भी दिया गया है।

Price

दोनों मोबाइल्स का प्राइस में बहुत अंतर है। Google Pixel 6a का प्राइस और Nothing Phone 1 के price में करीब 10000 का अंतर है। लेकिन Google Pixel 6a मुख्य रूप से कैमरा फ़ोन है। इसके कैमरा को टक्कर देने वाले Apple का ही मोबाइल्स है। और samsung का फ्लैगशिप मोबाइल ही।

rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top