Google Pixel 7a में ऐसा कैमरे दिया जाएगा, जल्द होगा लांच

Google की तरफ से अगला स्मार्टफोन Google Pixel 7a को लेकर कुछ लीक्स सामने आया है। Pixel 7a मोबाइल Pixel 6a का अपग्रेडेशन होगा।

बहुत फ़ीचर्स Pixel 6a से बेहतर दिया जाएगा। कुछ लीक्स आया है जिसमें Pixel 7a के बारे में जानकारी देती है।

तो चलिए देखते हैं Google Pixel 7a में क्या-क्या फ़ीचर्स दिया जा सकता है। 

इन्हें पढ़ें :- Vivo का Super Camera फोन का लांच से पहले स्पेक्स लीक्स

Google Pixel 6a

Google Pixel 7a Specifications (लीक्स)

एक रिपोर्ट के अनुसार Pixel 7a का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz और 1080 पिक्सेले रेसॉल्युशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। 

इन्हें पढ़ें :- 90Hz डिस्प्ले के साथ Realme 10 5G हुआ लांच : जनिये कीमत और फ़ीचर्स

Pixel 7a में कैमरा में भी अपग्रेडेशन किया जाएगा। पहले यह बताया गया था कि Pixel 7a में ट्रिपल कैमरा सिस्टम होगा जिसमें सैमसंग GM1 प्राइमरी सेंसर शामिल होगा।

लेकिन नए लीक्स के मुताबिक Pixel 7a में 64MP Sony IMX787 प्राइमरी सेंसर और IMX712 वाइड-एंगल लेंस मिलेगा। Pixel 7a पर टेलीफ़ोटो कैमरा नहीं होगा, लेकिन कैमरे अभी भी Pixel 6a के 12MP सेंसर पर एक प्रमुख अपग्रेड हैं।

इन्हें पढ़ें :- OnePlus का ये नया मोबाइल सभी को नीचे कर देगा जानिए फीचर्स और लांच डेट

Google Pixel 7a के कैमरा सॉफ्टवेयर में भी अपग्रेडेशन किया जाएगा। और लीक्स की माने तो Pixel 7a में वायरलेस चार्जिंग सपोर्टदिया जाएगा।

पिछले इस तरह के Google फ़ोन्स में वायरलेस चार्जर नहीं दिया जाता था। रिपोर्ट के अनुसार 5W का वायरलेस चार्जर दिया जा सकता है।

मतलब यह एक दिखावटी ही होगा। इसका इस वायरलेस चार्जर का कुछ मतलब नहीं होता है।

rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top