Infinix Smart 6 Plus मोबाइल लेटेस्ट बजट फोन है। Mediatek Helio G25 चिपसेट दिया गया है। चलिये जानते हैं Specification और Price
हाईलाइट :-
- Infinix Smart 6 Plus बजट फोन इंडिया में लांच किया गया है।
- फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
- 5000mAh की बैटरी 10W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

Infinix ने इंडिया में Infinix Smart 6 Plus मोबाइल लांच कर दिया है। यह मोबाइल सबसे कम-प्राइस वाला मोबाइल है। मोबाइल में वाटर ड्राप नौच दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर बैक साइड में दिया गया है। खास बात यह है कि फ्रंट में भी ड्यूल फ़्लैश दिया गया है जिससे रात के समय भी सेल्फी और वीडियो चैट करने में मदद मिल सकती है।
Infinix Smart 6 Plus मोबाइल का डिस्प्ले बहुत बड़ा 6.82 इंच का दिया गया है। डिस्प्ले रेसोल्यूशन HD प्लस में दिया गया है। बैटरी 5000mAh की और चार्जर सिर्फ 10W का दिया गया है।
Infinix Smart 6 Plus मोबाइल एक काम चलाओ मोबाइल है। खास तौर पर 8000 के रेंज में इस तरह का का मोबाइल नहीं मिलेगा । कह सकते हैं कि 8000 के अंदर बेस्ट मोबाइल है। लेकिन जब आब 8000 खर्च कर ही रहें हैं 2000 रुपैया खर्च करके क्योंकि अच्छे प्रोसेसर वाला और डिस्प्ले वाला मोबाइल खरीदेंगे ।
macromax in note 1 इस मोबाइल से बहुत ही अच्छा है यहाँ तक कि macromax in note 1 जैसा मोबाइल 13000 के अंदर भी नहीं मिलेगा । क्यों ना आप 9999 में Macromax in note 1 मोबाइल खरीदे।

@9,999 on flipkart
इन्हें भी पढ़ें :- एक नया बेहतर गेमिंग और कैमरा वाला मोबाइल iQoo 9T ऐसे फ़ीचर्स के साथ होगा लांच
Infinix Smart 6 Plus Price
Infinix Smart 6 Plus मोबाइल की प्राइस की बात करें तो 7,999 रुपैया रखा गया है। आप इसे फ्लिप्कार्ट पर 3 अगस्त के बाद खरीद सकते हैं। मोबाइल दो कलर वैरिएंट के साथ आता है।
Infinix Smart 6 Plus specification
Infinix Smart 6 Plus में 8.89 इंच का HD प्लस 1600×720 पिक्सेल रेसोल्यूशन वाला LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले ब्राइटनेस 440 निट्स दिया गया है। स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.66 प्रतिशत दिया गया है।
परफॉर्मेन्स की बात करें तो Infinix Smart 6 Plus में Mediatek Helio G25 चिपसेट दिया गया है। 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट मिल जाता है स्टोरेज को मैक्रो SD के जरिये आप 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं। 3GB का वर्चुअल रैम भी दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 12 का Go एडिशन और कस्टम UI दिया गया है। यह मोबाइल 5G मोबाइल नहीं है 4G मोबाइल है। ड्यूल बैंड wifi , ब्लूएटूथ वर्शन 5.0, GPS और 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है।
खास बात यह है कि Infinix Smart 6 Plus में रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इस रेंज में लगभग किसी भी मोबाइल में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया जाता है।
Infinix Smart 6 Plus मोबाइल की कैमरा की बात करें बात करें तो रियर में ड्यूल कैमरा 8 मेगापिक्सेल का f/2.0 अपर्चर वाला दिया गया है फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है।
बैटरी की बात करें तो 5000mAh का और चार्जर 10W का दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें :- Xiaomi Redmi K50i 5G Review (रिव्यु), Specification,Pros & Cons
लेटेस्ट पोस्ट :-
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर