200MP कैमरा, 180W चार्जिंग के साथ Infinix Zero Ultra लॉन्च: कीमत, स्पेसिफिकेशंस

Infinix ने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं Infinix Hot 20 5G और Infinix Zero Ultra।

इन दोनों मोबाइल्स को ग्लोबल मार्केट में लांच किया गया है। इंडिया में कब लांच होगा इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और 180 वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है। आपको बता दें 200 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन अभी बहुत ही कम है। Xiaomi 12T Pro और Moto Edge 30 Ultra के बाद Infinix Zero Ultra में 200 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।

Infinix Zero Ultra

Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन के 8gb/256gb वैरिएंट की कीमत $520 (लगभग ₹42744) है। यह मोबाइल अभी इंडिया में लंच नहीं हुआ है। वैश्विक मार्केट में लॉन्च हुआ है । और इंडिया मार्केट में कब लांच होगा इसके बारे में कोई जानकारी अभी नहीं आई है।

Infinix Hot 20 5G स्मार्टफोन कंपनी की तरफ से सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन सिर्फ एक वैरीअंट में लांच किया गया है 4GB रैम 128GB स्टोरेज वाली वेरिएंट इसकी कीमत  EUR 180 (लगभग ₹14500) है। Infinix Hot 20 5G स्मार्टफोन को यूरोपीयन मार्केट में लांच किया गया है। इंडिया में यह स्मार्टफोन भी लंच नहीं हुआ है। इसके बारे में अभी जानकारी उपलब्ध नहीं है कि इंडिया में यह कब लांच होगा।

Infinix Zero Ultra स्पेसिफिकेशंस

Infinix Zero Ultra एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला FHD+ रेजोल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 900 निट्स है। 

चिपसेट की बात करें तो Infinix Zero Ultra में Mediatek Dimensity 920 चिपसेट दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो Infinix Zero Ultra के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप किया गया है जिसमें मुख्य कैमरा  200-मेगापिक्सल, दूसरा अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा 13-मेगापिक्सल और तीसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया  है। फ्रंट Infinix Zero Ultra में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया  है।

बैटरी की बात करें तो Infinix Zero Ultra में 4500mAh की बैटरी और 180W फास्ट चार्जिंग दिया गया  है। 

rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top