Infinix की तरफ से 20 दिसंबर को Infinix Zero Ultra मोबाइल लांच होने जा रहा है। यह 5G मोबाइल है। काफी अच्छे सेपेसिफिकेशन के साथ यह मोबाइल लांच होगा।
महत्वपूर्ण स्पेसिफ़िकेशन्स की बात करें तो रियर में 200 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा और 180W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाएगा। और भी बहुत सारे अच्छे स्पेक्स मिलने वाले हैं।
चलिये जानते हैं डिटेल में क्या स्पेसिफ़िकेशन्स और प्राइस होने वाला है। बहुत सारे स्पेसिफ़िकेशन्स कंपनी की तरफ से रिवील किया जा चुका है।

सबसे पहले डिस्प्ले की बात करें तो Infinix Zero Ultra मोबाइल में 6.8 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz दिए जाएंगे।
अगर प्रोसेसर की बात करें तो Mediatek Dimensity 920 दिए जाएंगे। अधिकतम 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में लांच किया जाएगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 12 और कस्टम UI XOS दिया जाएगा। कंपनी का कहना है X OS बहुत ही ऑप्टिमाइज़ और हल्का कस्टम UI है।

कैमरा की बात करें तो Infinix Zero Ultra में 200 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा दिया जाएगा और इस कैमरा में OIS सपॉर्ट भी दिया जाएगा। दूसरा 13 मेगापिक्सेल और तीसरा 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया जाएगा। 2 मेगापिक्सेल का कैमरा कुछ भी काम का नहीं होता है। कंपनी को 2 मेगापिक्सेल के कैमरा देना बंद कर देना चाहिए। फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया जाएगा।

बैटरी की बात करें तो Infinix Zero Ultra में 4500mAh की बैटरी और 180W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाएगा। दोनों सिम में 5G सिम लगा सकते हैं और wifi वर्शन की बात करें तो wifi 6 दिया जाएगा।
गेमिंग अनुभव को बढ़ाने के लिए X-Axis Linear Vibration Motor भी दिया जाएगा। प्राइस की बात करें तो अनुमान के अनुसार शुरुआती प्राइस 29,999 होना चाहिए।