Hong-Kong की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी infinix ने ग्लोबल मार्केट में तीन मोबाइल्स लांच किया है ।
- Infinix Zero X
- Infinix Zero Neo
- Infinix Zero X Pro
इन तीनों मोबाइल्स का डिजाइन बिल्ड क्विलिटी एक समान है । कैमरा में थोड़ा बहुत अंतर है । प्रोसेसर तीनों मोबाइल्स में एक ही दिया गया है । मीडियाटेक हेलिओ G95 ये प्रोसेसर 4G प्रोसेसर है । 12 नैनो मीटर की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । प्रोसेसर अच्छा है । हीटिंग प्रॉब्लम तो आती ही है । मोबाइल में हीट को मैनेज करने के लिए कौन सा हार्डवेयर यूज किया गया है । ये मुझे पता नहीं है । हो सकता है यूज न भी किया गया हो । खैर मोबाइल का परफॉर्मेंस 10000 रुपैया के आसपास अच्छा कहा जा सकता है । ये तीनों मोबाइल्स अभी इंडिया में लांच नहीं किया गया है । ग्लोबली लांच हुआ है ।

Infinix Zero X, Zero X pro और Zero X Neo में अंतर
तीनों मोबाइल में लागभग में सब कुछ एक ही है । तीनों मोबाइल्स में मीडियाटेक हेलिओ G95 प्रोसेसर दिया गया है । डिस्प्ले में अंतर है ,कैमरा में अंतर है और बैटरी और चार्जर में अंतर है । बाकी सभी फ़ीचर्स एक समान ही है ।
Infinix Zero X | Infinix Zero X Neo | Infinix Zero X Pro |
6.67 इंच, 120hz, FHD प्लस AMOLED | 6.78 इंच, 90hz, FHD प्लस, IPS LCD | 6.67 इंच, 120hz, FHD प्लस AMOLED |
मीडियाटेक हेलिओ G95 प्रोसेसर | मीडियाटेक हेलिओ G95 प्रोसेसर | मीडियाटेक हेलिओ G95 प्रोसेसर |
64 मेगापिक्सेल मैन ,ट्रिपल रियर कैमरा | 48 मेगापिक्सेल मैन ,ट्रिपल रियर कैमरा | 108 मेगापिक्सेल मैन ,ट्रिपल रियर कैमरा |
4500mAh, 45 वाटस का चार्जर | 5000mAh, 18 वाटस का चार्जर | 4500mAh, 45 वाटस का चार्जर |
Infinix Zero X स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Zero X की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो रियर और फ्रेम में प्लास्टिक मेटेरियल यूज किया गया है । 3.5mm ऑडियो जैक और usb type c पोर्ट भी दिया गया है । दो 4G सिम स्लॉट का ऑप्शन दिया गया है । साथ मे मैक्रो SD कार्ड का भी ऑप्शन दिया गया है ।
Infinix Zero X | फ़ीचर्स |
डिस्प्ले | 6.7 इंच, FHD प्लस, AMOLED, 120Hz, 1080×2400 फिंगरप्रिंट अंडर डिस्प्ले |
परफॉर्मेंस | एंड्राइड 11, X OS7.6 मीडियाटेक हेलिओ G95, GPU माली G76 MC4 [2×[email protected], 6×[email protected]] 4G/3G/2G |
रैम टाइप | नहीं पता |
स्टोरेज टाइप | UFS 2.2 |
कैमरा | रियर कैमरा 64 MP ,f/1.9 (वाइड),OIS 8MP, f/3.4 (टेलीफ़ोटो),OIS 8MP, f/2.3 (अल्ट्रा वाइड) [email protected], फ्रंट कैमरा 16 MP, (वाइड) [email protected] |
बैटरी | 4500mAh, 45 वाट्स |
प्राइस | 8GB/128GB-₹ |
इन तीनों मोबाइल्स का डिजाइन एक ही तरह का है । डिजाइन से कोई भी आकर्षित हो सकता है । इन सभी मोबाइल्स में थोड़ा बहुत iphone 12 सीरीज के डिजाइन मिक्स किया गया है ।
Infinix Zero X Pro स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Zero X | फ़ीचर्स |
डिस्प्ले | 6.67 इंच, FHD प्लस, AMOLED, 120Hz, 1080×2400 फिंगरप्रिंट अंडर डिस्प्ले |
परफॉर्मेंस | एंड्राइड 11, X OS7.6 मीडियाटेक हेलिओ G95, GPU माली G76 MC4 [2×[email protected], 6×[email protected]] 4G/3G/2G |
रैम टाइप | नहीं पता |
स्टोरेज टाइप | UFS 2.2 |
कैमरा | रियर कैमरा 108 MP ,f/1.8 (वाइड),OIS 8MP, f/3.4 (टेलीफ़ोटो),OIS 8MP, f/2.3 (अल्ट्रा वाइड) [email protected], फ्रंट कैमरा 16 MP, (वाइड) [email protected] |
बैटरी | 4500mAh, 45 वाट्स |
प्राइस | 8GB/128GB-₹ 8GB/256GB-₹ |
Infinix Zero X Neo स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Zero X | फ़ीचर्स |
डिस्प्ले | 6.78 इंच, FHD प्लस, IPS LCD, 90Hz, 1080×2400 फिंगरप्रिंट साइड में |
परफॉर्मेंस | एंड्राइड 11, X OS7.6 मीडियाटेक हेलिओ G95, GPU माली G76 MC4 [2×[email protected], 6×[email protected]] 4G/3G/2G |
रैम टाइप | नहीं पता |
स्टोरेज टाइप | UFS 2.2 |
कैमरा | रियर कैमरा 48MP ,f/1.8 (वाइड), 8MP, f/3.4 (टेलीफ़ोटो),OIS 2MP, f/2.4 (अल्ट्रा वाइड) [email protected], फ्रंट कैमरा 16 MP, (वाइड) [email protected] |
बैटरी | 5000mAh, 18 वाट्स |
प्राइस | 8GB/128GB-₹ |
Infinix Zero X, Zero X pro और Zero X Neo का प्राइस
इन तीनों मोबाइल्स का प्राइस कंपनी की तरफ से अभी कंफर्म नहीं किया गया है । वैसे कैमरा और डिस्प्ले तो तीनों मोबाइल्स में अच्छा दिया गया है ।
तीनों मोबाइल्स में सबसे ज्यादा प्राइस मेरे अनुसार Infinix Zero X Pro का होना चाहिए । उसके बाद Infinix Zero X का सबसे कम प्राइस Infinix Zero X Neo का होना चाहिए ।