iphone 13 pro review in hindi | प्राइस और कंपेरिजन

Apple की तरफ से नया iphone सीरीज iphone 13 सीरीज लांच कर दिया गया है । इस सीरीज में चार मोबाइल्स लांच किया गया है । iphone 13 mini, iphone 13, iphone 13 pro और iphone 13 pro max.

iphone 13 mini और iphone 13 में सिर्फ डिस्प्ले के साइज में ही अंतर है । लेकिन प्राइस का फासला 10000 रुपैया के आसपास है । iphone 13 pro और iphone 13 pro max में भी उतना अंतर नहीं है ।

खैर चलिये जानते हैं iphone 13 pro के बारे में डिटेल से इस आर्टिकल से आप डिसाइड कर पाएंगे कि iphone 13 pro किसे खरीदना चाहिए ।

इन्हें भी पढ़ें:- (न्यू मोबाइल)

iPhone 13 pro डिजाइन
Image credit : Apple

Apple iphone 13 pro का रिव्यु

  • iphone 13 सीरीज के सभी मोबाइल्स का डिजाइन पर काम नहीं किया गया । थोड़ा बड़ा डिस्प्ले फील होता है ।
  • iphone 13 pro का डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz दिया गया है ।
  • वैसे apple के किसी भी मोबाइल्स में अलग से मैक्रो SD कार्ड लगाने का ऑप्शन मिलता ही नहीं है । iphone 13 प्रो में भी नहीं मिलता है ।
  • 64 gb स्टोरेज वैरिएंट नहीं दिया गया है । 64gb स्टोरेज वैरिएंट रहता तो प्राइस कम होता । स्टोरेज वैरिएंट 128gb, 256gb,512gb और 1TB दिया गया है ।
  • बॉक्स में चार्जर एडेप्टर नहीं मिलता है । अगर नया iphone 13proखरीद रहें हैं तो अगल से चार्जर खरीद सकते हैं । box में एक चार्जर केबल मिल जाता है ।
  • iphone 13 pro में LiDAR सेंसर मिल जाता है । जो कैमरा को एडवांस बनता है ।
  • iphone उसके लिए सबसे अच्छा है जो iphone इकोसिस्टम में रहते हैं । इको सिस्टम का मतलब होता है । iphone के ही हरेक गैजेट का यूज करते हैं ।
  • टेलीफ़ोटो कैमरा मिलता है । रियर में तीन कैमरा दिया गया है ।
  • Iphone 13 pro एक कंप्लीट पैकेज है । हाँ, प्राइस थोड़ा नहीं बहुत ज्यादा है । जो शायद आम लोगों के लिए सोचना भी गुनाह हो सकता है ।

इन्हें भी पढ़ें:- (मोबाइल रिव्यु)

डिस्प्ले

Apple iphone 13 pro में 6.1 इंच का OLED Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है । यह डिस्प्ले 2532×1170 रेसोल्यूशन के साथ आता है इसका पिक्सेल डेनसिटी 460ppi दिया गया है ।

डिस्प्ले में आयताकार नौच दिया गया है । डिस्प्ले का साइज नौच को मिला कर कैलकुलेट किया गया है । अगर नौच छोड़ कर डिस्प्ले साइज मापे तो 6.1 से कम होगा । iphone 13pro के का डिस्प्ले ProMotion technology के साथ 120hz रेफ्रिश रेट दिया गया है । अधिकतम डिस्प्ले ब्राइटनेस 1000निट्स का मिल जाता है ।

Iphone 13 से pro के डिस्प्ले में सिर्फ दो चीज एक्स्ट्रा मिल जाता है । 120hz रेफ्रिश रेट और ProMotion technoly

आयताकार नौच थोड़ा डिस्टर्ब लग सकता है । आपको बता दें कि ये आयाताकार नौच पिछले iphone सीरीज से थोड़ा अपग्रेड है ।

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

iPhone 13 pro की डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी में चारों मोबाइल्स में कुछ खास अपग्रेडेशन नहीं है। फ्रंट में सिरेमिक शील्ड दिया गया है । बैक टेक्सचर मैट गिलास और फ्रेम स्टेनलेस स्टील दिया गया है।

iphone 13pro को चार कलर में उतारा गया है । ग्रेफाइट, गोल्ड , सिल्वर और ब्लू ।

iphone 13 केआ वजन 203 ग्राम है । फ्रंट आउट बैक में गिलास का यूज किया गया है । फ्रेम एलुमिनियम का दिया गया है । दो सिम लगाने का ऑप्शन मिल जाता है । एक फिजिकल सिम और eSIM लगा सकते हैं या दोनों में eSIM लगा सकते हैं । पिछले सीरीज iphone 12 में सिर्फ एक सिम स्लॉट eSIM का दिया था ।

IP68 धूल और पानी रेसिस्टेंट दिया गया है । 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है । मतलब आप कोई भी वायर इयरफोन नहीं लगा सकेंगे ।

फ़ास्ट चार्जिंग 20 वाटस का सपोर्ट करता है । अगर 20 वाटस के चार्जर से चार्ज करते हैं तो 50 प्रतिशत 30 मिनट में चार्ज हो जाएगा । 15 वाटस का वीरेलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है ।

सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस

iphone 13 सीरीज के सभी मोबाइल्स ओपरेटिंग सिस्टम iOS 15 के साथ आता है जो वाकई में iOS 14 से काफी सुविधाजनक है ।

और नया प्रोसेसर Apple A15 Bionic दिया गया है । ये चिपसेट बहुत ही फ़ास्ट है । A15 bionic 5 नैनो मीटर की टेक्नोलॉजी पर फेब्रिक है।

apple के मोबाइल में रैम टाइप और स्टोरज टाइप मापने का अलग ही तरीका है । ब्लूएटूथ वर्शन 5.0 दिया गया है । wifi 6 दिया गया है । NFC भी मिल जाता है ।

सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस को लेकर कोई शिकायत नहीं हो सकती है । apple का एक अलग ही दुनिया है । शायद कोई मुकाबला कर सकें ।

कैमरा

iphone 13 Pro के रियर में तीन कैमरा दिया गया है । तीनों 12 मेगापिक्सेल का है ।

पहला f/1.5 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया है ।

दूसरा f/1.8 अपर्चर वाला 120° वाला अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है ।

तीसरा f/2.8 अपर्चर वाला टेलीफ़ोटो कैमरा दिया गया है। LiDAR सेंसर भी दिया गया है इस मोबाइल में । iphone 13 mini, iphone 13 में यह सेंसर नहीं दिया गया है । सिर्फ iphone 13 pro और iphone 13 pro max में दिया गया है । यह सेंसर ऑब्जेक्ट की दूरी डिटेक्ट कर लेता है और कैमरा को प्रो लेवल पर ले जाता है।

फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । SL 3D ,डेप्थ और बायोमेट्रिक सेंसर भी यूज किया गया है ।

वीडियो रेकॉर्डिंग की बात करें तो फ्रंट और बैक दोनों कैमरा से 4k वीडियो 24/25/30/60 fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है ।

1080p वीडियो 30/60/120fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है ।सनेमेटिक कैमरा मोड एक अलग वीडियो एक्सपीरियंस दे सकता है । सनेमेटिक मोड से भी 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है ।

ऑडियो ज़ूम का फ़ीचर्स बहुत कम मोबाइल्स में मिलता है । जब आप कोई वीडियो शूट कर रहें हैं । तब अगर वीडियो को ज़ूम करेंगे तो ऑडियो भी ज़ूम होगा ।

ऐसा महसूस होगा कि आप नजदीक पहुँच कर वीडियो रिकॉर्ड कर रहें हैं । ये AI आर्टिफीसियल इनटिलिजेंट के बदौलत होता है ।

इन्हें भी पढ़ें:- (लेटेस्ट न्यूज़)

iPhone 13 pro price in india

iphone 13 pro का 128GB स्टोरेज वाले का प्राइस ₹1,19,990 रखा गया है । 256GB का प्राइस ₹1,29,990 रखा गया है । 512GB का प्राइस ₹1,49,990 रखा गया है । और 1TB का प्राइस ₹1,69,900 रखा गया है ।

iphone 13 Pro vs iphone 13 pro Max

iPhone 13 Pro  VsiPhone 13 Pro Max
128GB ₹1,19,990प्राइस128GB ₹1,29,990
6.1 इंच का ,
2532×1170p,
460ppi
डिस्प्ले6.7 इंच का,
2778×1284p,
458ppi
203 ग्रामवजन238 ग्राम
वीडियो प्ले बैक अप टू 22 घंटाबैटरीवीडियो प्ले बैक अप टू 28 घंटा

iphone 13 Pro और iphone 13 Pro में 10000 रुपैया का अंतर है ।

इन दोनों मोबाइल्स में क्या एक्स्ट्रा मिल जाता है । जिसके लिए 10000 रुपैया एक्स्ट्रा देना पड़ता है । इन दोनों मोबाइल्स में कुछ अंतर नहीं है सिर्फ डिस्प्ले साइज में अंतर है । सभी फ़ीचर्स एक समान है ।

iPhone 13 Pro FAQ


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *