Apple की तरफ से नया iphone सीरीज iphone 13 सीरीज लांच कर दिया गया है । इस सीरीज में चार मोबाइल्स लांच किया गया है । iphone 13 mini, iphone 13, iphone 13 pro और iphone 13 pro max.
iphone 13 mini और iphone 13 में सिर्फ डिस्प्ले के साइज में ही अंतर है । लेकिन प्राइस का फासला 10000 रुपैया के आसपास है । iphone 13 pro और iphone 13 pro max में भी उतना अंतर नहीं है ।
खैर चलिये जानते हैं iphone 13 pro के बारे में डिटेल से इस आर्टिकल से आप डिसाइड कर पाएंगे कि iphone 13 pro किसे खरीदना चाहिए ।
इन्हें भी पढ़ें:- (न्यू मोबाइल)

Apple iphone 13 pro का रिव्यु
- iphone 13 सीरीज के सभी मोबाइल्स का डिजाइन पर काम नहीं किया गया । थोड़ा बड़ा डिस्प्ले फील होता है ।
- iphone 13 pro का डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz दिया गया है ।
- वैसे apple के किसी भी मोबाइल्स में अलग से मैक्रो SD कार्ड लगाने का ऑप्शन मिलता ही नहीं है । iphone 13 प्रो में भी नहीं मिलता है ।
- 64 gb स्टोरेज वैरिएंट नहीं दिया गया है । 64gb स्टोरेज वैरिएंट रहता तो प्राइस कम होता । स्टोरेज वैरिएंट 128gb, 256gb,512gb और 1TB दिया गया है ।
- बॉक्स में चार्जर एडेप्टर नहीं मिलता है । अगर नया iphone 13proखरीद रहें हैं तो अगल से चार्जर खरीद सकते हैं । box में एक चार्जर केबल मिल जाता है ।
- iphone 13 pro में LiDAR सेंसर मिल जाता है । जो कैमरा को एडवांस बनता है ।
- iphone उसके लिए सबसे अच्छा है जो iphone इकोसिस्टम में रहते हैं । इको सिस्टम का मतलब होता है । iphone के ही हरेक गैजेट का यूज करते हैं ।
- टेलीफ़ोटो कैमरा मिलता है । रियर में तीन कैमरा दिया गया है ।
- Iphone 13 pro एक कंप्लीट पैकेज है । हाँ, प्राइस थोड़ा नहीं बहुत ज्यादा है । जो शायद आम लोगों के लिए सोचना भी गुनाह हो सकता है ।
इन्हें भी पढ़ें:- (मोबाइल रिव्यु)
डिस्प्ले
Apple iphone 13 pro में 6.1 इंच का OLED Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है । यह डिस्प्ले 2532×1170 रेसोल्यूशन के साथ आता है इसका पिक्सेल डेनसिटी 460ppi दिया गया है ।
डिस्प्ले में आयताकार नौच दिया गया है । डिस्प्ले का साइज नौच को मिला कर कैलकुलेट किया गया है । अगर नौच छोड़ कर डिस्प्ले साइज मापे तो 6.1 से कम होगा । iphone 13pro के का डिस्प्ले ProMotion technology के साथ 120hz रेफ्रिश रेट दिया गया है । अधिकतम डिस्प्ले ब्राइटनेस 1000निट्स का मिल जाता है ।
Iphone 13 से pro के डिस्प्ले में सिर्फ दो चीज एक्स्ट्रा मिल जाता है । 120hz रेफ्रिश रेट और ProMotion technoly
आयताकार नौच थोड़ा डिस्टर्ब लग सकता है । आपको बता दें कि ये आयाताकार नौच पिछले iphone सीरीज से थोड़ा अपग्रेड है ।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
iPhone 13 pro की डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी में चारों मोबाइल्स में कुछ खास अपग्रेडेशन नहीं है। फ्रंट में सिरेमिक शील्ड दिया गया है । बैक टेक्सचर मैट गिलास और फ्रेम स्टेनलेस स्टील दिया गया है।
iphone 13pro को चार कलर में उतारा गया है । ग्रेफाइट, गोल्ड , सिल्वर और ब्लू ।
iphone 13 केआ वजन 203 ग्राम है । फ्रंट आउट बैक में गिलास का यूज किया गया है । फ्रेम एलुमिनियम का दिया गया है । दो सिम लगाने का ऑप्शन मिल जाता है । एक फिजिकल सिम और eSIM लगा सकते हैं या दोनों में eSIM लगा सकते हैं । पिछले सीरीज iphone 12 में सिर्फ एक सिम स्लॉट eSIM का दिया था ।
IP68 धूल और पानी रेसिस्टेंट दिया गया है । 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है । मतलब आप कोई भी वायर इयरफोन नहीं लगा सकेंगे ।
फ़ास्ट चार्जिंग 20 वाटस का सपोर्ट करता है । अगर 20 वाटस के चार्जर से चार्ज करते हैं तो 50 प्रतिशत 30 मिनट में चार्ज हो जाएगा । 15 वाटस का वीरेलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है ।
सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस
iphone 13 सीरीज के सभी मोबाइल्स ओपरेटिंग सिस्टम iOS 15 के साथ आता है जो वाकई में iOS 14 से काफी सुविधाजनक है ।
और नया प्रोसेसर Apple A15 Bionic दिया गया है । ये चिपसेट बहुत ही फ़ास्ट है । A15 bionic 5 नैनो मीटर की टेक्नोलॉजी पर फेब्रिक है।
apple के मोबाइल में रैम टाइप और स्टोरज टाइप मापने का अलग ही तरीका है । ब्लूएटूथ वर्शन 5.0 दिया गया है । wifi 6 दिया गया है । NFC भी मिल जाता है ।
सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस को लेकर कोई शिकायत नहीं हो सकती है । apple का एक अलग ही दुनिया है । शायद कोई मुकाबला कर सकें ।
कैमरा
iphone 13 Pro के रियर में तीन कैमरा दिया गया है । तीनों 12 मेगापिक्सेल का है ।
पहला f/1.5 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया है ।
दूसरा f/1.8 अपर्चर वाला 120° वाला अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है ।
तीसरा f/2.8 अपर्चर वाला टेलीफ़ोटो कैमरा दिया गया है। LiDAR सेंसर भी दिया गया है इस मोबाइल में । iphone 13 mini, iphone 13 में यह सेंसर नहीं दिया गया है । सिर्फ iphone 13 pro और iphone 13 pro max में दिया गया है । यह सेंसर ऑब्जेक्ट की दूरी डिटेक्ट कर लेता है और कैमरा को प्रो लेवल पर ले जाता है।
फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । SL 3D ,डेप्थ और बायोमेट्रिक सेंसर भी यूज किया गया है ।
वीडियो रेकॉर्डिंग की बात करें तो फ्रंट और बैक दोनों कैमरा से 4k वीडियो 24/25/30/60 fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है ।
1080p वीडियो 30/60/120fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है ।सनेमेटिक कैमरा मोड एक अलग वीडियो एक्सपीरियंस दे सकता है । सनेमेटिक मोड से भी 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है ।
ऑडियो ज़ूम का फ़ीचर्स बहुत कम मोबाइल्स में मिलता है । जब आप कोई वीडियो शूट कर रहें हैं । तब अगर वीडियो को ज़ूम करेंगे तो ऑडियो भी ज़ूम होगा ।
ऐसा महसूस होगा कि आप नजदीक पहुँच कर वीडियो रिकॉर्ड कर रहें हैं । ये AI आर्टिफीसियल इनटिलिजेंट के बदौलत होता है ।
इन्हें भी पढ़ें:- (लेटेस्ट न्यूज़)
iPhone 13 pro price in india
iphone 13 pro का 128GB स्टोरेज वाले का प्राइस ₹1,19,990 रखा गया है । 256GB का प्राइस ₹1,29,990 रखा गया है । 512GB का प्राइस ₹1,49,990 रखा गया है । और 1TB का प्राइस ₹1,69,900 रखा गया है ।
iphone 13 Pro vs iphone 13 pro Max
iPhone 13 Pro | Vs | iPhone 13 Pro Max |
128GB ₹1,19,990 | प्राइस | 128GB ₹1,29,990 |
6.1 इंच का , 2532×1170p, 460ppi | डिस्प्ले | 6.7 इंच का, 2778×1284p, 458ppi |
203 ग्राम | वजन | 238 ग्राम |
वीडियो प्ले बैक अप टू 22 घंटा | बैटरी | वीडियो प्ले बैक अप टू 28 घंटा |
iphone 13 Pro और iphone 13 Pro में 10000 रुपैया का अंतर है ।
इन दोनों मोबाइल्स में क्या एक्स्ट्रा मिल जाता है । जिसके लिए 10000 रुपैया एक्स्ट्रा देना पड़ता है । इन दोनों मोबाइल्स में कुछ अंतर नहीं है सिर्फ डिस्प्ले साइज में अंतर है । सभी फ़ीचर्स एक समान है ।