iQoo 10 Pro दुनिया का पहला 200W चार्जर वाले मोबाइल बन गया है।
हाईलाइट :-
- iQoo 10 और iQoo 10 Pro को लांच किया गया है।
- 4700mAh की बैटरी 200W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

iQoo ने iQoo 10 सीरीज चीन में लांच कर दिया है। इस सीरीज में दो मोबाइल्स लांच किए गए हैं। iQoo 10 और iQoo 10 Pro. चलिये हम डिटेल में बताते हैं इन दोनों मोबाइल्स के प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में और ये भी बताएंगे कि इंडिया में यह दोनों मोबाइल्स कब लांच होगा ।
इन मोबाइल्स में कुछ खास फ़ीचर्स है जो सभी को आकर्षित करेगा । जैसे 200W का फ़ास्ट चार्जर। दुनिया में iQoo का मोबाइल पहला मोबाइल बन गया है जिसमें इतने वाट्स के फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।
सबसे मजबूत प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 दिया गया है। 4700mAh की बैटरी दी गई है। इस चार्जर से इस मोबाइल को फुल चार्ज होने में सिर्फ 12 मिनट का ही समय लगता है। ऐसा कंपनी का दावा है।
iQoo 10 और iQoo 10 Pro का price
iQoo 10 मोबाइल का चार वैरिएंट में लांच किया गया है । साथ में तीन कलर वैरिएंट में लांच किया है।
- 8GB/128GB-RMB 3,699 (लगभग Rs 43,900)
- 8GB/256GB-RMB 3,999 (लगभग Rs 47,400)
- 12GB/256GB-RMB 4,299 (लगभग Rs 51,000)
- 12GB/512GB-RMB 4,699 (लगभग Rs 55,700)
iQoo 10 Pro मोबाइल का तीन वैरिएंट ही लांच किया है।
- 8GB/256GB-RMB 4,999 (लगभग Rs 59,000)
- 12GB/256GB-RMB 5,499 (लगभग Rs 65,000)
- 12GB/512GB-RMB 5,999 (लगभग Rs 71,000)
इन्हें भी पढ़ें :- 200MP का कैमरा वाला मोबाइल Motorola Edge X30 Pro में ऐसा फ़ीचर्स होगा।
iQoo 10 Specification
iQoo 10 में 6.78 इंच का FHD प्लस, E5 AMOLED 120Hz रेफ्रिश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। HDR10 सपोर्टेड डिस्प्ले दिया गया है। इस मोबाइल के डिस्प्ले के ऊपर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
परफॉर्मेन्स के लिए iQoo 10 में qualcomm snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है। रैम टाइप LPDDR5 और स्टोरेज टाइप UFS3.1 दिया गया है। अधिकतम रैम 12GB और अधिकतम स्टोरेज 512GB दिया गया है। iQoo 10 में एंड्राइड 12 बेस्ड OriginOS दिया गया है।
मोबाइल के डिस्प्ले का बेजल न के बराबर है। ऊपर सेंटर में फ्रंट गिलास पर o कट एक पंच होल दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा को सेटअप किया गया है।
iQoo 10 की कैमरा की बात की जाए तो रियर में तीन कैमरा सेटअप किया गया है। पहला मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का Samsung GN5 सेंसर के साथ दिया गया है। दूसरा 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल और तीसरा 12 मेगापिक्सेल का IMX663 सेंसर के साथ पोट्रेड कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा सेटअप किया है। iQoo 10 में 4700mAh की बैटरी और 120W के फ़ास्ट चार्जर दिया है।
connectivity की बात करें तो 5G नेटवर्क सपॉर्ट के लिए तैयार है यह मोबाइल साथ मे wifi 6 और ब्लूएटूथ वर्शन 5.3 दिया गया है USB TYPE C दिया गया है और USB वर्शन की बात करें तो 2.0 दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें :- बजट प्राइस पर Realme का बेस्ट फ़ोन लांच, जनिये फ़ीचर्स & प्राइस
iQoo 10 Pro Specifications
iQoo 10 Pro में 6.78 इंच का 2K रेसोल्यूशन वाला E5 AMOLED LTPO 3.0 डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का अधितकम रेफ्रिश रेट 120Hz दिया गया है। HDR10+ सपोर्टेड डिस्प्ले दिया गया है। इस मोबाइल के डिस्प्ले के ऊपर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डिस्प्ले का अधितकम ब्राइटनेस 1500 निट्स दिया गया है। रेसोल्यूशन 3200×1440 पिक्सेल दिया गया है।
परफॉर्मेन्स के लिए iQoo 10 Pro में qualcomm snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है। रैम टाइप LPDDR5 और स्टोरेज टाइप UFS3.1 दिया गया है। अधिकतम रैम 12GB और अधिकतम स्टोरेज 512GB दिया गया है।
iQoo 10 pro में एंड्राइड 12 बेस्ड OriginOS बॉक्स के बाहर दिया गया है। ऊपर सेंटर में फ्रंट गिलास पर o कट एक पंच होल दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा को सेटअप किया गया है।
iQoo 10 Pro की कैमरा की बात की जाए तो रियर में तीन कैमरा सेटअप किया गया है। पहला मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का दूसरा भी 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है अगर इस मोबाइल के अल्ट्रा वाइड कैमरा की एंगल की बात करें तो 150° दिया गया है। तीसरा 14.6 मेगापिक्सेल का पोट्रेड कैमरा दिया गया है जो 3X का ज़ूम भी हो सकता है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा सेटअप किया है। इस मोबाइल में कैमरा के लिए अलग चिप V+ भी दिया गया है।
iQoo 10 Pro में 4700mAh की बैटरी और 200W के फ़ास्ट वायर चार्जर दिया है। साथ में 50W का वायरलेस चार्जर भी दिया गया है। कंपनी का कहना है इस चार्जर से इस मोबाइल को 12 मिनट में फूल चार्ज किया जा सकता है।
connectivity की बात करें तो 5G नेटवर्क सपॉर्ट के लिए तैयार है यह मोबाइल साथ मे wifi 6 और ब्लूएटूथ वर्शन 5.3 दिया गया है USB TYPE C दिया गया है । Hi Fi ऑडिओब,शॉकिंग प्लेट, सटोरियो स्पीकर इत्यादि भी इस मोबाइल में दिया गया है।
लेटेस्ट पोस्ट :-
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर