200W के चार्जर के साथ iQoo 11 Pro इंडिया में ऐसे फ़ीचर्स के साथ होगा लांच आई नई जानकारी

iQoo की तरफ से iQoo 11 सीरीज का बहुत स्पेसिफ़िकेशन्स सामने आ गया है। इस सीरीज में दो मोबाइल्स होंगे। iQoo 11 और iQoo 11 Pro. 

इंडिया सहित दुनिया के दूसरे बाजार में भी इस मोबाइल को लांच किया जाएगा। BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) सर्टिफिकेशन साइट पर iQoo 11 Pro को देख गया है, इससे यह जानकारी कन्फर्म होती है कि iQoo 11 Pro को इंडिया में लांच किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार इस मोबाइल को इंडिया में 2023 में लांच किया जाएगा। चलिये जानते हैं iQoo 11 Pro के स्पेसिफ़िकेशन्स के बारे में।

iQoo 10 Pro mobile
iQoo 11 Pro

इन्हें पढ़ें :- 90Hz डिस्प्ले के साथ Realme 10 5G हुआ लांच : जनिये कीमत और फ़ीचर्स

iQoo 11 Pro का Specifications (अफवाह)

iQoo 11 Pro में 6.78 इंच का बड़ा E6 AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका रेसॉल्युशन 2K होगा और डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 144Hz दिया जा सकता है। डिस्प्ले के ऊपर अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। अगर आप भीगें अंगुली से लॉक खोलने की कोशिश करेंगे तो भी वह लॉक खुल जायेगा। 

परफॉर्मेंस के लिए iQoo 11 Pro मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया जाएगा। अधिकतम रैम 12GB तक दिया जा सकता है और अधिकतम स्टोरेज 256GB दिया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्रॉइड 13 पर आधारित Funtuch OS 13 दिया जा सकता है।

इन्हें पढ़ें :- ऐसे होने वाले Samsung Galaxy A54 मोबाइल, जनिये क्या होंगे स्पेक्स

कैमरों की बात करें तो  iQoo 11 Pro में 50MP का मुख्य कैमरा, 50मेगापिक्सेल का दूसरा कैमरा 48 मेगापिक्सेल का तीसरा कैमरा और चौथा 64 MP का चौथा कैमरा दिया जाएगा। फ्रंट कैमरे में 32MP का कैमरा दिया जाएगा। 

बैटरी की बात करें तो iQoo 11 Pro में 4700mAh की बैटरी और 200W का वायर चार्जर और 50W का वायरलेस चार्जर दिया जा सकता है।

rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *