iqoo 7 5G review in hindi | क्या सबसे बेस्ट मोबाइल है ?

Iqoo 7 मोबाइल को इंडिया में आये कुछ दिन हो चुके हैं लेकिन ये मोबाइल नए लांच हुए मोबाइल को अभी भी कड़ी टक्कर दे रहा है । आखिर क्या फ़ीचर्स इस मोबाइल में है । जो लोगों को पसंद आता है ।

Iqoo 7 5G मोबाइल के आसपास के रेंज में oneplus nord 2 5G भी है और poco f3 gt 5G मोबाइल भी है । ओप्पो के रेनो सीरीज का भी मोबाइल्स है । samung का भी मोबाइल्स है ।

Poco f3 GT review in hindi | जानिए डिटेल में

Iqoo 7 5G मोबाइल का review

आपकी जानकारी के लिए में बता दूं । iqoo मोबाइल का एक ब्रांड हो चुका है । पहले iqoo वीवो के तरफ से आने वाला एक मोबाइल सीरीज था ।अब iqoo को वीवो का सब ब्रांड बना दिया गया है । अभी भी कस्टम UI वीवो का ही यूज किया जाता है इस मोबाइल में ।

iqoo 7 में दो कैटेगरी का मोबाइल है । मतलब यह लोग मार्केट के अनुसार मोबाइल के हार्डवेयर को चेंज करता है । अगर मार्केट के अनुसार सॉफ्टवेयर को चेंज किया जाता है तो ये बात अनुकूल लगती है । लेकिन अगर हार्डवेयर को चेंज किया जाता है तो कुछ और मकसद होता होगा ।

जैसे iqoo 7 का चाइनीज वैरिएंट में qualcomm snapdrgon 888 चिपसेट दिया गया है । जबकि इंडियन वर्शन में qualcomm snapdragon 870 चिपसेट यूज किया गया । हो सकता है प्राइस मैनेज करने के लिए ऐसा किया गया हो ।

[इसे भी पढ़े :- Realme 8 mobile review in Hindi ]

Iqoo 7 5G मोबाइल का डिस्प्ले

Iqoo 7 5G मोबाइल का डिस्प्ले
image credit:Amazon(iqoo India)

iqoo 7 5G मोबाइल का डिस्प्ले साइज 6.62 इंच का दिया गया है । डिस्प्ले पैनल Amoled दिया गया है । फिंगरप्रिंट डिस्प्ले पर ही दिया गया है ।

डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120Hz और डिस्प्ले रेसोल्यूशन भी अच्छा है । पिक्सेल डेनसिटी 394 दिया गया है । डिसप्ले प्रोटेक्शन कौन सा यूज किया गया है इसके बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है । ओवरऑल अच्छा डिसप्ले कहा जा सकता है ।

Iqoo 7 5G मोबाइल का बिल्ड क्वालिटी

Iqoo 7 5G मोबाइल का बिल्ड क्वालिटी
image credit:Amazon(iqoo India)

iqoo 7 5G मोबाइल का वजन 209 ग्राम है । फ्रंट और बैक दोनों साइड से बहुत ही अच्छा लुक है । हाथ में लेने के बाद प्रीमियम लुक लगेगा ।

iqoo 7 5G मोबाइल में 4000mAh की बैटरी और 66 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । दो सिम लगाने का ऑप्शन मिल जाता है ।

sd कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं मिलता है । और न ही हाइब्रिड सिम स्लॉट है । 3.5mm का ऑडियो जैक भी नहीं मिलता है ।

usb टाइप C पोर्ट दिया गया है । usb वर्शन 2.0 ही दिया गया है ।

Iqoo 7 5G मोबाइल का परफॉर्मेंस

Iqoo 7 5G मोबाइल का परफॉर्मेंस
image credit:Amazon(iqoo India)

iqoo 7 5G मोबाइल की परफॉर्मेंस की बात करें तो काफी अच्छा है । iqoo 7 5G मोबाइल में एंड्राइड 11 और funtouch OS 11.1 दिया गया है ।

प्रोसेसर की बात करें तो iqoo 7 5G मोबाइल में qualcomm snapdrgon 870 चिपसेट दिया गया है । यह चिपसेट 7 नैनो मीटर की टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । यह मोबाइल थोड़ा बहुत हीट तो होता है लेकिन कुछ प्रॉब्लम नहीं होती है ।

स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है और रैम टाइप LPDDR5 दिया गया है जो परफॉर्मेंस को बूस्ट करने में मदद करता है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz दिया गया है ।

NFS दिया गया है । Antutu स्कोर की बात करें तो 755622 के आसपास है । जो ओवरऑल इस रेंज के सभी मोबाइल्स से बेहतर Antutu स्कोर है ।

Iqoo 7 5G मोबाइल का कैमरा

Iqoo 7 5G मोबाइल का कैमरा
image credit:Amazon(iqoo India)

iqoo 7 5G की रियर कैमरा की बात करें तो रियर में तीन कैमरा दिया गया है । पहला कैमरा 48 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला वाइड कैमरा दिया गया है ।

दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सेल f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है । और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल f/2.5 अपर्चर वाला मोनो कैमरा दिया गया है ।

रियर कैमरा से 4k वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं और 1080 p वीडियो 30/60fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है । वीडियो स्टेब्लिसशन का भी ऑप्शन मिल जाता है ।

iqoo 7 5G मोबाइल के फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का f/2.0 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दिया गया है और इस कैमरा से 1080p वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है ।

iqoo neo 7 price in india

iqoo neo 7 price in india
image credit:Amazon(iqoo India)

iqoo 7 5G मोबाइल की प्राइस की बात करें तो 8gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस 31,999 रुपैया है । 8gb रैम 256 स्टोरेज की कीमत 33,990 रुपैया है और 12gb रैम 256gb स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस 35,999 रुपैया रखा गया है ।

Iqoo 7 5G मोबाइल का FAQ


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top