iQoo 9T 5G Review, लेने से पहले इन कमियों को देख ले

iQoo 9T 5G Review, iQoo 9T 5G specifications, Pros & Cons

Rojirotitech Team Review (3.9/5)

iQoo 9T 5G mobile

Display

Build Quality

Performance

Camera

Battery

Connectivity

Price

Cons (खराबी)

  • SD कार्ड का स्लॉट नहीं दिया गया है।
  • 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।
  • डिस्प्ले पिक्सेल डेनसिटी और रेसोल्यूशन नार्मल है।
  • डिस्प्ले 8 bit ही है।
  • फिंगरप्रिंट अल्ट्रा-सोनिक नहीं दिया गया है।
  • डॉल्बी-एटमॉस सपॉर्ट नहीं दिया गया है।
  • IP52 डस्ट-वाटर रेसिस्टेंस दिया गया है।
  • फ्लैगशिप मोबाइल होने के बावजूद ब्लॉट-वेयर देंखने को मिल जाता है।
  • अगर मोबाइल में ब्लॉट-वेयर दिया जा रहा है तो सिक्योरिटी खतरे में पड़ सकती है।
  • USB वर्शन 2.0 दिया गया है।
  • रियर के सिर्फ एक कैमरा में ही OIS का सपोर्ट दिया गया है।
  • फ्रंट कैमरा में अच्छा सेंसर यूज नहीं किया गया है।
  • फ्रंट कैमरा से सिर्फ 1080 वीडियो 30fps ही रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • SCHOTT Xensation Alpha का प्रोटेक्शन दिया गया है।
  • बैरोमीटर सेंसर नहीं दिया गया है।
  • वायरलेस चार्जर सपॉर्ट नहीं दिया गया है।
  • प्राइस बहुत ज्यादा है।

Pros (अच्छाई)

  • रियर कैमरा से 4K वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • डिस्प्ले टाइप और ब्राइटनेस अच्छा दिया गया है।
  • LPDDR5 और स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है।
  • बैटरी 4700mAh की 120W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।
  • मोबाइल का परफॉर्मेन्स बहुत अच्छा है।
  • नाईट वीडियो ग्राफी इस रेंज के दूसरे मोबाइल की तुलना में बेहतर हो सकती है।

Vivo का sub-brand मोबाइल कंपनी iQoo ने इंडिया में iQoo 9T 5G मोबाइल को लांच कर दिया है।

कंपनी का कहना है इस मोबाइल में दो चिपसेट दिए गए हैं। परफॉर्मेन्स के साथ-साथ कैमरा भी अच्छा दिया गया है।

अभी तक youtubers हो या कंपनी सिर्फ अच्छी फ़ीचर्स को विस्तार से बताया है । लेकिन इस मोबाइल में बहुत सारे कमियां भी है । जिसको मैंने और मेरी टीम ने एनालिसिस किया है। मैं आशा करता हूँ कि iQoo 9T 5G mobile के रिव्यु को पढ़ कर आप जरूर संतुष्ट होंगे । तो कमेंट जरूर कीजियेगा ।

Display

iQoo 9T 5G की डिस्प्ले के बारे में बात करें तो 6.78 इंच का E5 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रेसोल्यूशन की बात करें तो 2400×1080 पिक्सेल दिया गया है।

पिक्सेल डेनसिटी 388ppi दिया गया है। डिस्प्ले रेफ्रिश 120Hz का दिया गया है। टच सैंपलिंग रेट 360Hz दिया गया है। डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 1500 निट्स दिया गया है। स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो करीब 93.11 प्रतिशत है।

डिस्प्ले प्रोटेक्शन की बात करें तो SCHOTT Xensation Alpha दिया गया है। फिंगर प्रिंट स्कैनर डिस्प्ले के ऊपर ही दिया गया है। डिस्प्ले HDR10+ सपॉर्ट के साथ आता है । डॉल्बी-एटमॉस सपॉर्ट नहीं दिया गया है। डिस्प्ले 8 बिट के साथ आता है। 10 bit दिया जाना चाहिए क्योंकि फ्लैगशिप मोबाइल है।

  • iQoo 9T 5G मोबाइल का डिस्प्ले पूरी तरह फ्लैगशिप लेवल का नहीं कह सकते हैं। सबसे पहले अगर गेमिंग मोबाइल है तो कम से कम डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 144Hz या 165Hz दिया जाना चाहिए ।
  • डिस्प्ले 8 bit के साथ आता है । कम से कम 10 bit दिया जाना चाहिए ।
  • डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल और पिक्सेल डेनसिटी 388ppi दिया गया है जो बहुत कम कहा जा सकता है।
  • डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला गिलास Victus दिया जाना चाहिए जो नहीं दिया गया है।
  • अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है। जबकि फ्लैगशिप मोबाइल में अल्ट्रा-सोनिक फ़ीचर्स रहता ही है। iQoo 9T मोबाइल का डिस्प्ले नार्मल लगा बहुत सारे फ़ीचर्स की कमी लगी ।

Build Quality & Design

iQoo 9T 5G के बैक साइड में भी गिलास दिया गया है। लेकिन कॉर्निंग गोरिल्ला 5 दिया जाता तो बेहतर होता। फ्रंट में SCHOTT Xensation Alpha दिया गया है। फ्रेम एल्युमिनियम का दिया गया है ।

इस मोबाइल का वजन 206 ग्राम के लगभग है। मोबाइल का थिकनेस 8.9mm का है । SD कार्ड का स्लॉट नहीं दिया गया है। 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए IP52 दिया गया है। ड्यूल स्टीरियो स्पीकर ऊपर और नीचे दिया गया है ।

iQoo 9T rear penal
  • iQoo 9T 5G मोबाइल की बिल्ड क्वालिटी उतनी खास नहीं कही जा सकती है। क्योंकि फ्रंट में जो गिलास दिया जाना चाहिये वह नहीं है। बैक साइड में भी गिलास ही दिया गया है । लेकिन गोरिल्ला गिलास नहीं है। फ्रेम एल्युमिनियम का दिया गया है जो अच्छी कही जा सकती है।
  • मोबाइल दो कलर में आता है Alpha और दूसरा Legend. Legend कलर उतनी आकर्षक नहीं है। Alpha कलर थोड़ा प्रीमियम फील जरूर देगा । 3.5mm ऑडियो जैक दिया जा चाहिए क्योंकि गंमर्स के लिए बहुत जरूरी होता है। मोबाइल का वजन 206 ग्राम के लगभग में है तो हैवी मोबाइल कह सकते हैं।
  • बैक साइड कैमरा का सेटअप बहुत बड़ा लगता है देंखने में जो मोबाइल को हैवी फील देता है। ये डिज़ाइन बहुत लोगों को अच्छी भी लग सकती है। मुझे व्यक्तिगत रूप से अच्छा नहीं लगता है।

इन्हें भी पढ़ें :- OnePlus Nord CE 2 Lite 5G ख़रीदे या नहीं

Performance

iQoo 9T 5G में परफॉर्मेन्स के लिए Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1चिपसेट दिया गया है यह चिपसेट 4mm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है। एक दूसरा चिपसेट Vivo V1+ दिया गया है। V1+ सिर्फ कैमरा के काम को संभालता है।

परफॉर्मेन्स को ज्यादा बूस्ट देने के लिए LPDDR5 @6400Mbps दिया गया है। स्टोरेज टाइप UFS3.1 दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 12 बेस्ड फन-टच OS 12.1 दिया है।

8GB और 12GB का दो रैम वैरिएंट और 128GB तथा 256GB का दो स्टोरेज वैरिएंट दिया गया है। इतने महंगे मोबाइल होने के बावजूद कुछ ब्लॉट-वेयर देंखने को मिल जाता है। ये डिस्पोइन्ट भी करता है और सिक्युरिटी को भी नज़र अंदाज़ करता है।

  • iQoo 9T 5G में Qualcomm का लेटेस्ट चिपसेट दिया गया है। यह चिपसेट अच्छा परफॉर्मेन्स के साथ-साथ पावर सेविंग भी है।
  • इस मोबाइल में कैमरा के लिए अलग चिपसेट दिया गया है जो कैमरा परफॉर्मेन्स को भी बढ़ता है। साथ में मुख्य चिपसेट को लगने वाले भार को भी कम कर सकता है। परफॉर्मेन्स को और बूस्ट देने के लिए रैम टाइप LPDDR5 और स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है।
  • लेकिन USB वर्शन 2.1 दिया गया है अगर USB वर्शन 3.1 दिया रहता तो केवल डेटा ट्रांसफर भी फ़ास्ट हो सकता था। डिस्प्ले रेफ्रिश रेट और दिया जा सकता था।

Camera

iQoo 9T 5G मोबाइल के बारे में कंपनी का कहना है। यह मोबाइल परफॉर्मेन्स के साथ-साथ कैमरा भी अच्छे क्वालिटी का दिया गया है।

रियर में तीन कैमरा सेटअप किया गया है। पहला 50MP का f/1.8 अपर्चर GN5 सेंसर वाला कैमरा दिया गया है। इस कैमरा में OIS का सपोर्ट दिया गया है।

दूसरा भी 13 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला 120° अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। इस कैमरा में ऑटो-फोकस दिया गया है। लेकिन OIS सपॉर्ट नहीं दिया गया है।

तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सेल का f/2.0 अपर्चर वाला टेलीफ़ोटो लेंस वाला 2X ऑप्टिकल ज़ूम वाला कैमरा दिया गया है। इस कैमरा में भी OIS का सपोर्ट नहीं दिया गया है। ड्यूल LED फ़्लैश भी दिया है।

फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सेल का f/2.5 अपर्चर वाला कैमरा दिया है ।

iQoo 9T rear cam
  • iQoo 9T 5G एक कैमरा फोन बिल्कुल भी नहीं है । यह मान सकते हैं कि परफॉर्मेन्स के साथ-साथ थोड़ा अच्छा बैलेंस कैमरा दिया गया है, जो फ्लैगशिप का इज्जत रख सके। इसके अलावा इस मोबाइल के कैमरा में कुछ भी नहीं है।पीछे का कैमरा अच्छे सेटअप के साथ आता है। लेकिन कमियां भी बहुत है कैमरा में । फ्रंट कैमरा का फोटो नॉर्मल लगेगा। वीडियो तो नॉर्मल है ही।

Video

iQoo 9T 5G के रियर कैमरा से 4K वीडियो 30/60fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। वीडियो स्टेबलाइजर का ऑप्शन EIS और OIS दोनों दिया गया । OIS सिर्फ 50 MP का ही कैमरा करता है। फ्रंट कैमरा से सिर्फ 1080 वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस मोबाइल का फ्रंट कैमरा वैसे भी फ्लैगशिप कहीं से नज़र नहीं आता है।

  • iQoo 9T 5G मोबाइल के फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो भी रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं फ्रंट कैमरा से सिर्फ 1080 पिक्सेल वीडियो 30 fps ही रिकॉर्ड किया जा सकता है। रियर के सभी कैमरा में OIS का सपॉर्ट दिया जाना चाहिए था क्योंकि यह फ्लैगशिप मोबाइल है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है सिर्फ मैन कैमरा में ही OIS का सपोर्ट दिया गया है।

Battery

iQoo 9T 5G मोबाइल में 4700mAh की बैटरी और 120W का वायर फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। वायरलेस चार्जर का ऑप्शन नहीं मिलता है। कंपनी का कहना है 20 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज कर देगा ।

  • iQoo 9T 5G मोबाइल में वायरलेस चार्जर नही दिया गया है फ्लैगशिप मोबाइल है तो वायरलेस चार्जर सपॉर्ट दिया जाना चाहिये था। खैर बैटरी और वायर चार्जर में कोई शिकायत नहीं है।

Connectivity

iQoo 9T 5G मोबाइल में ड्यूल सिम स्लॉट दिया गया है जो 5G के 9 बैंड को सपोर्ट करता है। USB Type-C (2.0) दिया गया है।

NFC भी दिया गया है। ब्लूएटूथ वर्शन 5.2 और Wifi 6 दिया गया है। IR पोर्ट भी दिया गया है। मोबाइल में ड्यूल X-Axis Linear Motor दिया गया है जो गेमिंग एक्सपीरियंस को और बढ़ा देगा ।

  • iQoo 9T 5G में कनेक्टिविटी अच्छी दी गई है। wifi वर्शन और ब्लूएटूथ वर्शन लेटेस्ट दिया गया है। खास बात यह लगी कि इस मोबाइल में NFC और IR पोर्ट दिया गया है। 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है जो डिस्पोइन्ट कर सकता है । साथ में USB 2.0 वर्शन भी डिस्पोइन्ट करेगा ।

Sensors

सेंसर की बात करें तो iQoo 9T 5G में एक्सीलरोमीटर, कंपास, गयरोस्कोप सेंसर और प्रोक्सिमिटी दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के ऊपर ही दिया गया है।

  • iQoo 9T 5G में सभी सेंसर दिया गया है । बैरोमीटर दिया जा सकता है। फ्लैगशिप मोबाइल्स में अभी के समय में यह सेंसर मिल ही जाता है।

iQoo 9T 5G Price in India

iQoo 9T 5G मोबाइल का दो कलर वैरिएंट के साथ इंडिया में लांच किया है। पहला Alpha और दूसरा Legend.

  • 8GB/128GB – Rs 49,999
  • 12GB/256GB- Rs 54,999

इस मोबाइल को Amazon के माध्यम से खरीद सकते हैं और iQoo के ऑफिसियल स्टोर से भी खरीद सकते हैं।

मोबाइल का प्राइस ठीक ही रखा गया है लेकिन इससे बेहतर मोबाइल्स मिल ही जायेंगे । यह मोबाइल उसके लिए है जो गेमिंग करते हैं। परफॉर्मेन्स के लिए भी ले रहें हैं तो बेबकूफी कही जा सकती है। क्योंकि इस प्राइस रेंज में नॉर्मल यूज में सभी मोबाइल्स का परफॉर्मेन्स लगभग एक सामन ही लगता है।

iQoo 9T 5GAmazon

rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।


rojirotitechTeam

rojirotitech.com एक हिंदी का टेक न्यूज़ साइट है , यहां आपको लेटेस्ट मोबाइल्स, गैजट्स और टेक से रिलेटेड न्यूज़ ,प्रोडक्ट रिव्यु और नई जानकारी साधारण भाषा में उपलब्ध कराई जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top