120W बैटरी के साथ iQoo Neo 7 5G इंडिया में लांच किया गया है। जनिये और फ़ीचर्स

iQoo की तरफ से iQoo Neo 7 5G मोबाइल इंडिया में लांच कर दिया गया है। iQoo Neo 7 का दो वैरिएंट लांच किया गया है।

8GB/128GB का प्राइस Rs29,999 रखा गया है। इसका ऑफर प्राइस Rs28,499 है। दूसरा वैरिएंट 12GB/256GB का प्राइस Rs33999 रखा गया है। इसका ऑफर प्राइस Rs32,999.

iQoo Neo 7 5G

iQoo Neo 7 5G Specifications

iQoo Neo 7 5G में 6.78 इंच का FHD+ रेसोल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 1300 निट्स दिया गया है। इस मोबाइल की मोटाई 8.58mm है। और इस मोबाइल का वजन 193 gram है।

परफॉर्मेंस के लिए iQoo Neo 7 5G में Mediatek Dimensity 8200 चिपसेट दिया गया है। रैम टाइप LPDDR5 और स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है। ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 13 और कस्टम UI दिया गया है। 

कैमरा की बात करें रियर में तीन कैमरा दिया गया है। जिसमें मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सेल का samsung के GW3 सेंसर के साथ सेटअप किया गया है। इस मुख्य कैमरा में OIS का भी सपॉर्ट दिया गया है। दो कैमरा 2-2 मेगापिक्सेल का दिया गया है जो बेकार है । फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।

बैटरी की बात करें तो iQoo Neo 7 5G में 5000mAh की बैटरी और 120W का वायर चार्जर दिया गया है। मोबाइल में wifi 6 और ब्लूएटूथ वर्शन 5.3 दिया गया है। X-axis haptic मोटर भी दिया गया है।

source :-

मोबाइल रिव्यु :-

मोबाइल कंपेरिजन :-

टेक न्यूज़ :-


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top