iQoo की तरफ से iQoo Neo 7 5G मोबाइल इंडिया में लांच कर दिया गया है। iQoo Neo 7 का दो वैरिएंट लांच किया गया है।
8GB/128GB का प्राइस Rs29,999 रखा गया है। इसका ऑफर प्राइस Rs28,499 है। दूसरा वैरिएंट 12GB/256GB का प्राइस Rs33999 रखा गया है। इसका ऑफर प्राइस Rs32,999.

iQoo Neo 7 5G Specifications
iQoo Neo 7 5G में 6.78 इंच का FHD+ रेसोल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 1300 निट्स दिया गया है। इस मोबाइल की मोटाई 8.58mm है। और इस मोबाइल का वजन 193 gram है।
परफॉर्मेंस के लिए iQoo Neo 7 5G में Mediatek Dimensity 8200 चिपसेट दिया गया है। रैम टाइप LPDDR5 और स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है। ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 13 और कस्टम UI दिया गया है।
कैमरा की बात करें रियर में तीन कैमरा दिया गया है। जिसमें मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सेल का samsung के GW3 सेंसर के साथ सेटअप किया गया है। इस मुख्य कैमरा में OIS का भी सपॉर्ट दिया गया है। दो कैमरा 2-2 मेगापिक्सेल का दिया गया है जो बेकार है । फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
बैटरी की बात करें तो iQoo Neo 7 5G में 5000mAh की बैटरी और 120W का वायर चार्जर दिया गया है। मोबाइल में wifi 6 और ब्लूएटूथ वर्शन 5.3 दिया गया है। X-axis haptic मोटर भी दिया गया है।
source :-
मोबाइल रिव्यु :-
- iQoo Neo 7 Review बिल्ड, कैमरा और फीचर्स में कटौती
- Samsung Galaxy S23 review खरीदने से पहले जरूर देखें
- Oppo का नया लांच मोबाइल Oppo A78 5G का रिव्यु
- iQoo 11 5G रिव्यु : कहीं खरीद कर पछताना न पड़े।
- सिर्फ 12 मिनट में चार्ज होने वाले मोबाइल Infinix Zero Ultra 5G का रिव्यु
मोबाइल कंपेरिजन :-
- samsung galaxy s23 vs s22 Specs Comparison
- samsung galaxy s23 vs oneplus 11 Specifications Comparision
- Redmi Note 12 vs Redmi Note 12 Pro
- Oneplus 10T vs iQoo 9T : कौन है आपके लिए बेस्ट
- Oneplus 10T vs Google Pixel 6A : फुल स्पेसिफिकेशन्स कंपेरिजन
टेक न्यूज़ :-
- Realme GT Neo 5 SE: Latest Flagship Smartphone with Snapdragon 7+ Gen 2 to Launch in China
- Snapdragon 7+ Gen 2: The Powerful Mid-Range Flagship Chipset with 4nm and Impressive Features
- OpenAI Announces GPT4, a Multi-Modal AI Combining Text and Images for Advanced Insights
- NORDEK Expands to Dubai, Offering Advanced Blockchain Solutions to Businesses in the Middle East
- New Asus Rog Phone 7 with Snapdragon 8 Gen 2 and 165Hz Amoled Display set to launch in India