iQoo Neo 7 Racing Edition को लांच कर दिया गया है। इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ 50 मेगापिक्सेल मुख्य कैमरा भी फ़िया गया है। और इस मोबाइल में 120W का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है। चलिये डिटेल से जानते हैं iQoo Neo 7 Racing Edition मोबाइल के बारे में क्या फ़ीचर्स दिया गया है और क्या नहीं।
iQoo Neo 7 Racing Edition (स्पेसिफ़िकेशन्स )
iQoo Neo 7 Racing Edition में 6.78 इंच का FHD+ E5 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में पंच होल कट दिया गया है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 x 2400 पिक्सेल दिया गया है। इस मोबाइल में HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है। डिस्प्ले के ऊपर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। अधिकतम ब्राइटनेस 1500 निट्स दिया गया है। पिक्सेले डेनसिटी 388ppi के बराबर है।
iQoo Neo 7 Racing Edition की मोटाई 8.9mm के लगभग में है और वजन की बात करें तो 197 ग्राम के आसपास है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो iQoo Neo 7 Racing Edition में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है। अधिकतम 16gb रैम और 512gb स्टोरेज भी दिया गया है। स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो बॉक्स के बाहर android 13 और कस्टम ui origin OS मिल जाता है।
iQoo Neo 7 Racing Edition के कैमरा की बात करें तो रियर में मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का OIS सपॉर्ट के साथ दिया गया है। वहीं 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
वीडियो की बात करें तो iQoo Neo 7 Racing Edition मोबाइल के रियर कैमरा से 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। लेकिन फ्रंट कैमरा से सिर्फ 1080p वीडियो 30fps पर ही रिकॉर्ड किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो iQoo Neo 7 Racing Edition में स्टीरियो स्पीकर, IR ब्लास्टर,USB TYPE-C पोर्ट, ड्यूल सिम 5G कनेक्टिविटी दिया गया है। SD कार्ड का स्लॉट नहीं दिया गया है। 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। wifi वर्शन wifi 6 दिया गया है। वहीं ब्लूएटूथ वर्शन BT 5.3 दिया गया है। NFC भी दिया गया है।
iQoo Neo 7 Racing Edition मोबाइल में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। कंपनी का कहना है इस चार्जर से 50% बैटरी लगभग में 8 मिनट में चार्ज हो जाएगा।

iQoo Neo 7 Racing Edition की कीमत
iQoo Neo 7 Racing Edition की कीमत की बात करें तो 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले बेस वर्जन के लिए CNY 2,799 (लगभग 33,300 रुपये) रखी गई है।
- 12GB+256GB – CNY 2,999 (लगभग 35,700 रुपये),
- 16GB+256GB – CNY 3,299 (लगभग 39,300 रुपये),
- 16GB+512GB – CNY 3,599 (लगभग 43,000 रुपये)
फोन ब्लैक, ऑरेंज और ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। iQoo Neo 7 Racing Edition मोबाइल अभी चीन में लांच हुआ है। इंडिया में भी बहुत जल्द ही लांच हो सकता है।
rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।