iQoo Neo 7 Review बिल्ड, कैमरा और फीचर्स में कटौती

iQoo Neo 7 मोबाइल इंडिया में लांच कर दिया गया है। इस मोबाइल को खरीदने से पहले आपको इस मोबाइल के बारे में अच्छी तरह से जान लेना जरूरी है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ, iQoo मोबाइल ब्रांड VIVO का SUB-ब्रांड है। 

मतबल वीवो ही इस कंपनी का भी मालिक है। दोनों अलग-अलग कंपनी नहीं है दोनों एक ही कंपनी। वीवो के सर्विस सेंटर पर ही iQoo का भी सर्विस मिलेगा।

चलिए अब जानते हैं, iQoo Neo 7 के बारे में डिटेल से, इस मोबाइल का बेसिक वैरिएंट 8gb रैम 128gb स्टोरेज का का प्राइस 29999 रुपैया रखा गया है। मतलब 30000 रुपैया।

अगर 30000 में या मोबाइल खरीदते हैं तो आपको अच्छी कैमरा, अच्छी परफॉर्मेंस, अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम, अच्छी बैटरी और अच्छी डिस्प्ले मिलनी ही चाहिए तो चलिए देख लेते हैं सभी को जांच लेते हैं।

Cons :

  • अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा नहीं दिया गया है।
  • बिल्ड क्वालिटी थोड़ी और अच्छी हो सकती थी ।
  • SD कार्ड का ऑप्शन नहीं है।
  • 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।
  • NFC नहीं है।
  • कोई IP रेटिंग नहीं है।
  • 5G नेटवर्क का सिर्फ 8 बैंड दिया गया है।
  • डिस्प्ले पर कौन सा गिलास प्रोटेक्शन है इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
  • फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं।
  • ओपरेटिंग सिस्टम पर काम करना चाहिये।

Pros:

  • डिस्प्ले बहुत ही अच्छा दिया गया है।
  • फास्ट चार्जर जो कि मोबाइल को बहुत जल्द चार्ज कर देगा।
  • परफॉर्मेंस अच्छी मिलती है।
  • स्पीकर क्वालिटी अच्छी दी गई है।
iQoo Neo 7

iQoo Neo 7 मोबाइल रिव्यु

iQoo Neo 7 : Display

iQoo Neo 7 में 6.78 इंच का 1080×2400 पिक्सेल रेसोल्यूशन वाला 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। अधिकतम ब्राइटनेस 1300 निट्स दिया गया है। पिक्सेल डेनसिटी 388ppi दिया गया है। मोबाइल की मोटाई 8.6mm और वजन 193 ग्राम है। 

फ्रंट में कौन-सा गिलास दिया गया है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिंगरप्रिंट डिस्प्ले के ऊपर दिया गया है। फ्रेम और बैक साइड प्लास्टिक का बना हुआ है। iQoo Neo 7 में 5G का 8 बैंड दिया गया है। जो बहुत डिस्पोइन्ट कर सकता है। 

SD कार्ड और 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। दो सटोरियो स्पीकर दिया गया है। IR पोर्ट भी दिया गया है। WiFi 802.11 a/b/n/ac और ब्लूएटूथ वर्शन 5.3 दिया गया है।

ओवरऑल डिस्प्ले बहुत शानदार दिया गया है। ब्राइटनेस अच्छी दी गई है गेमिंग में भी कोई प्रॉब्लम नहीं होगी । डिजाइन अच्छा है। डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है, जो साउंड की क्वालिटी को शानदार बनाती है।

बिल्ड क्वालिटी में इंप्रूवमेंट हो सकती थी। बैक साइड प्लास्टिक का बना हुआ है। डिस्पले के ऊपर  अच्छी गिलास का प्रोटेक्शन नहीं दिया गया है। तो डिस्प्ले प्रोटेक्शन लगा कर रखना होगा। मोबाइल कोई IP रेटिंग के साथ नहीं आता है। NEO 7 में IR पोर्ट दिया गया है। लेकिन NFC नहीं दिया गया है।

5G का सिर्फ 8 बैंड ही दिया गया है जो थोड़ा डिस्पोइन्ट करने वाली बात है।

iQoo Neo 7 : Performance

iQoo Neo 7 में परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 8200 चिपसेट दिया गया है। यह चिपसेट 4nm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है। एक कोर Cortex-A78 की स्पीड 3.1GHz है। 3 कोर Cortex-A78 की स्पीड 3.0GHz है।

वहीं 4 कोर Cortex-A78 की स्पीड 2.0GHz है। इस प्रोसेसर का AnTuTu Score करीब 8,90,000 के आसपास है। एक्सटेंटेड रैम का भी ऑप्शन मिल जाता है।

स्टोरेज की बात करें तो 128GB और 256GB दिया गया है। स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है। रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है।

मोबाइल के परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं है। कोई लेगिंग भी नहीं देखने को मिलेगा, मोबाइल  स्मूथ चलेगा । सॉफ्टवेयर को थोड़ा इंप्रूवमेंट की जरूरत है । MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट काफी अच्छा चिपसेट है। इस प्राइस पॉइंग पर सुपर परफॉर्मेंस वाला चिपसेट है। इस चिपसेट का सभी कोर अच्छे स्पीड निर्धारित करते हैं जो Qualcomm के फ्लैगशिप चिपसेट को भी पीछे धकेल देता है।

iQoo Neo 7 में Android 13 और कस्टम UI Funtouch UI 13 दिया गया है। 

इस मोबाइल की खास बात यह है कि ज्यादा यूज करने के बाद भी हीट नहीं करता है। इसका कारण 3D कूलिंग टेक्नोलॉजी से ज्यादा इसका प्रोसेसर को जाता है। क्योंकि इस मोबाइल में 4nm टेक्नोलॉजी पर बना चिपसेट यूज किया गया है जो बैटरी बैकअप देने में भी मदद करता है।

iQoo Neo 7 : Camera

iQoo Neo 7 की कैमरा की बात करें तो रियर में तीन कैमरा दिया गया है। पहला 64 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला OIS सपॉर्ट वाला कैमरा दिया गया है। इस कैमरा में जो सेंसर लगा है वह 1/97 इंच का है। दूसरा और तीसरा 2-2 मेगापिक्सेल का मैक्रो और डेप्थ कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का f/2.5 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है। बैक कैमरा से 4k वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं फ्रंट कैमरा से सिर्फ 1080 वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं।

iQoo Neo 7 camera

मुख्य कैमरा में Samsung GW3 सेंसर दिया गया है। और OIS का सपोर्ट भी दिया गया है । जो कैमरा को थोड़ा पावरफुल बनाता है। सिर्फ मुख कैमरा ही अच्छा है। बाकी कैमरा उतना अच्छा नहीं है बेकार कहा जा सकता है क्योंकि 2 मेगापिक्सल का डेट सेंसर और 2 मेगापिक्सेल का सेंसर बेकार है। 

iQoo Neo 7 : Battery

iQoo Neo 7 में 5000mAh की बैटरी और 120W का वायर चार्जर दिया गया है। कंपनी अपने विज्ञापन के माध्यम से यह दावा करता है कि 10 मिनट में 1 से 50 प्रतिशत मोबाइल चार्ज हो जाएगा। वहीं 25 मिनट में 1 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा।

ऑपरेटिंग सिस्टम उतना ऑप्टिमाइज नहीं है जिसके कारण बैटरी थोड़ी जल्दी ड्रेन होती है लेकिन अगर कंपनी चाहे तो इसको अपडेट के माध्यम से ठीक कर सकती है।

प्रोसेसर की वजह से मोबाइल का बैटरी बैकअप अच्छी ही देता है।

Box Content 

  1. Cell phone,
  2. Charger, 
  3. USB cable, 
  4. Earphone jack adapter, 
  5. Eject tool, 
  6. Quick start guide, 
  7. Warranty card, 
  8. Phone case.

निष्कर्ष

iQoo Neo 7 किसके लिए मोबाइल है ? क्योंकि सबकुछ इस मोबाइल में नहीं मिलता है। यह ध्यान रखिएगा। अगर आप वीडियोग्राफी करते है। ज्यादा फ़ोटो लेते हैं। तो मेरे अनुसार iQoo Neo 7  5G मोबाइल नहीं लेना चाहिए। कैमरा के बारे में मैंने डिटेल से ऊपर बता दिया है। और लोगों का भी रिव्यु यही कहता है कि कैमरा उतना खास नहीं है। इसलिए 30 हजार में यह मोबाइल खरीदकर आप डिस्पोइन्ट हो सकते हैं।

बहुत सारे फ़ीचर्स में कटौती की गई है। जिसके बारे में मैंने डिटेल से ऊपर में बताया है। सबसे जरूरी बाद इसमें 5G का सिर्फ 8 बैंड दिया गया है यह मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।

डिज़ाइन सबको पसंद आ सकता है, लेकिन बिल्ड क्वालिटी पर उतनी खास ध्यान नहीं दिया गया है। फ्रंट में गिलास प्रोटेक्शन के बारे में जिक्र ही नहीं है । इसलिए कहा सकते हैं कोई गिलास प्रोटेक्शन नहीं दिया गया है। बैक और फ्रेम प्लास्टिक का बना हुआ है स्क्रेच आ सकती है। इसलिए मोबाइल को कवर में रखेंगे तो अच्छा होगा।

सिक्युरिटी और सर्विस की बात करें तो आप इससे vivo मोबाइल ही मान सकते हैं। जब मोबाइल को पहली बार आपको लेंगे तो बहुत सारी परमिशन एक्सेस मांगेगा। मेरे ख्याल से आपको एक्सेस नहीं देना चाहिए। सिस्टम के ज्यादातर एप्लीकेशन काम का नहीं होता है तो आप उसे डिसएबल कर दें। नेटवर्क एक्सेस भी बंद कर दें और दूसरे एक्सेस बंद कर दें। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम देखने में और चलाने में भी अच्छा लगेगा। लेकिन उतना ऑप्टिमाइज ऑप्टिमाइज़ और सिक्योर ओपरेटिंग सिस्टम नहीं है। कभी-कभी आपको सर्विस में परेशानी हो सकती है। क्योंकि vivo और iQoo का सर्विस सेंटर एक ही है। खैर मुझे इसके सर्विस सेंटर का व्यक्तिगत अनुभव नहीं है।

मोबाइल में अच्छा प्रोसेसर दिया गया है जो 4nm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ पावर efficient प्रोसेसर है। मोबाइल उतना हीट नहीं करता है। खैर हीट अब्सॉर्ब करने के लिए 3D कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

Q1 : iQoo Neo 7 मोबाइल में  Portrait Mode Video है ?

Ans : हाँ, Portrait mode दिया गया है। सिर्फ 2 मेगापिक्सेल कैमरा से।

Q2 : iQoo Neo 7 मोबाइल में  External memory card slot है ?

Ans : नहीं दिया गया है।

Q3 : iQoo Neo 7 मोबाइल में call रिकॉर्ड कर सकते है ?

Ans : हाँ, iQoo Neo 7 में call recording फ़ीचर्स दिया गया है।

Q4 : NFC दिया गया है ?

Ans : नहीं, iQoo Neo 7 में NFC नहीं दिया गया है।

Q5 : इस मोबाइल में सिक्योरिटी अपडेट कब तक का दिया जाएगा ?

Ans : iQoo Neo 7 में 2 साल तक का एंड्राइड अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा।

Q6 : इस मोबाइल में किस तरह का डिस्प्ले दिया गया है?

Ans : iQoo Neo 7 में AMOLED टाइप डिस्प्ले और डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है।

Q7 : इस मोबाइल में कौन-सा डिस्प्ले प्रोटेक्शन दिया है ?

Ans : iQoo Neo 7 में Xensation UP प्रोटेक्शन दिया गया है। गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन नहीं दिया गया है।

Q8 : इस मोबाइल में स्टीरियो और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है ?

Ans : iQoo Neo 7 में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। और फिंगरप्रिंट स्कैनर डिस्प्ले पर दिया गया है।

Q9 : इस मोबाइल में फ्रंट में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन है ?

Ans : iQoo Neo 7 मोबाइल के फ्रंट कैमरा से 1080 वीडियो 30fps पर रेकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता है। फ्रंट में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं दिया गया है। 

Q10 : इस मोबाइल में कितने 5G नेटवर्क बैंड दिया गया है ?

Ans : iQoo Neo 7 मोबाइल में सिर्फ 5G के 8 बैंड ही दिया गया है।

Q11 : इस मोबाइल से 4K वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं?

Ans : iQoo Neo 7 मोबाइल  के सिर्फ बैक कैमरा से 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं ।

Q12 : iQoo Neo 7 मोबाइल से प्री इनस्टॉल एप्प्स को रिमूव कर सकते हैं ?

Ans : कुछ एप्प्स को रिमूव कर सकते हैं। लेकिन कुछ को नहीं कर पाएंगे।

Q13 : इस मोबाइल में IR ब्लास्टर दिया गया है ?

Ans : iQoo Neo 7 मोबाइल में IR ब्लास्टर दिया गया है।

Q14 : इस मोबाइल में एंड्राइड का कौन-सा वर्शन दिया गया है ?

Ans : iQoo Neo 7 में Android 13 और Custom UI। funtouch OS 13 दिया गया है।

Q15 : इस मोबाइल में फ्रंट में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिया गया है या नहीं ?

Ans : iQoo Neo 7 मोबाइल के फ्रंट कैमरा से 1080 वीडियो 30fps पर रेकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता है। फ्रंट में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं दिया गया है। 

लेटेस्ट मोबाइल रिव्यु :-


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top