iQoo की तरफ से iQoo Neo 7 नाम से नया मोबाइल लांच करने वाले हैं। iQoo neo 7 मोबाइल iQoo Neo 6 मोबाइल का अपग्रेडेड वर्शन होगा ।
iQoo Neo 6 मोबाइल इंडिया के साथ-साथ चीन में भी लांच हो चुका है। लेकिन iQoo Neo 7 सबसे पहले चीन में लांच होने वाला है। उसके बाद दूसरे देश जैसे इंडिया में भी लांच होगा ।

iQoo Neo 7 मोबाइल का ऑफिसियल कन्फर्मेशन नहीं आयी है, लीक्स के माध्यम से इस मोबाइल के बारे में जानकारी सामने आई है। तो चलिए जानते हैं iQoo Neo 7 मोबाइल में कौन-सी नई फ़ीचर्स दी जाएगी।
iQoo Neo 7 Price (अनुमानित)
सबसे पहले प्राइस रेंज की ही बात करेंगे । iQoo Neo सीरीज इंडिया में मिड-रेंज स्मार्टफोन है। iQoo Neo 6 का प्राइस 30000 से नीचे रखा गया था। तो iQoo Neo 7 के बारे में उम्मीद किया जा सकता है कि इस मोबाइल का प्राइस रेंज भी 30K तक ही होनी चाहिए या अधिक-से-अधिक 35K तक हो सकता है।
iQoo Neo 7 Specifications (अनुमानित)
DigitalChatStation के अनुसार iQoo Neo 7 में FHD+ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। और डिस्प्ले पंच होल कट केके साथ आ सकता है। डिस्प्ले टाइप AMOLED ही दिया जा सकता है।
Mediatek Dimensity 9000+ चिपसेट दिया जा सकता है। इंडिया में जब यह मोबाइल लांच होगा तो हो सकता है चिपसेट को बदल दिया जाए। अधिकतम रैम 12GB और रैम टाइप LPDDE5 देंखने को मिल सकता है। और अधिकतम स्टोरेज 256GB और स्टोरेज टाइप UFS 3.1 देंखने को मिल सकता है।
कैमरा की बात करें तो iQoo Neo 7 में पहला कैमरा 50 मेगापिक्सेल का Sony IMX766V सेंसर के साथ आ सकता है।दो और कैमरा दिया जाएगा और उम्मीद है कि 8 मेगापिक्सेल और 2 मेगापिक्सेल का देंखने को मिल सकता है।
iQoo Neo 6 में 80W का ही फ़ास्ट चार्जर दिया गया था तो iQoo Neo 7 में उम्मीद है कि 120W का फ़ास्ट चार्जर देंखने को मिले। और 4700mAh की बैटरी दी जा सकती है।
चाइनीज वर्शन में IR पोर्ट ,NFC और भी दूसरे फ़ीचर्स देंखने को मिल जायेंगे । लेकिन इंडिया में ये सभी चीज होगा या नहीं यह तो लांच होने के बाद ही पता चलेगा । लीक रिपोर्ट से लांच की तारीख का पता नहीं चलता है लेकिन उम्मीद है कि दिसंबर 2022 तक iQoo Neo 7 मार्केट में आ जायेगा।
rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter, Telegram, Instagram, Facebook और YouTube परफ्लोकरसकते हैं।