Vivo का sub-brand iQoo का भी तक फ्लैगशिप मोबाइल ही देखें होगों। इंडिया में पहली बार iQoo ने iQoo Z3 5G नाम से मोबाइल लांच किया है जो 20000 के अंदर है । आखिर iQoo ने इस मोबाइल में किया फ़ीचर्स दिया है ।
इस पोस्ट में iQoo Z3 5G मोबाइल के फ़ीचर्स को डिटेल से एनालिसिस किया गया है । इस पोस्ट को पढ़ कर आप इस मोबाइल को खरीद सकते हैं क्योंकि मैंने इस पोस्ट में हरेक एंगल से इस मोबाइल एनालिसिस करने की कोशिश की है ।
तो चलिए देखते हैं डिटेल में iQoo Z3 मोबाइल में क्या-क्या फ़ीचर्स दिया है । और इन फ़ीचर्स की क्या खासियत है ।
इन्हें भी पढ़ें:-(मोबाइल रिव्यु )
- iQoo z7 5g review in hindi : ये है 11 कमियां इस मोबाइल में
- iQoo Neo 7 Review बिल्ड, कैमरा और फीचर्स में कटौती
- Samsung Galaxy S23 review खरीदने से पहले जरूर देखें

iQoo Z3 5G: डिस्प्ले
टाइप | IPS LCD , HDR10 |
रेसोल्यूशन | 1080×2408पिक्सेल |
साइज | 6.58 इंच |
रेफ्रिश रेट | 120hz |
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो | 84.5% |
प्रोटेक्शन | कन्फर्म नहीं है |
फिंगरप्रिंट | साइड पावर बॉटम पर दिया गया है । |
पिक्सेल डेनसिटी | 401ppi |
iQoo Z3 5G मोबाइल की डिस्प्ले की बात करें तो IPS LCD दिया गया है । रिसोल्यूशन 1080×2408 पिक्सेल दिया गया है । डिस्प्ले साइज 6.58 इंच का दिया गया है ।
रेफ्रिश रेट की बात करें तो 120hz का दिया गया है । स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 84.5℅ का दिया गया है । फिंगरप्रिंट साइड में पावर बॉटम पर दिया गया है । पिक्सेल डेनसिटी 401 ppi दिया गया है ।
इन्हें भी पढ़ें:-(मोबाइल कम्पेरिजन)
- samsung galaxy s23 vs s22 Specs Comparison
- samsung galaxy s23 vs oneplus 11 Specifications Comparision
- Redmi Note 12 vs Redmi Note 12 Pro
iQoo Z3 5G: बिल्ड क्वालिटी
डायमेंशन | 6.46×2.96×0.33in |
वजन | 185.5 g |
बैक साइड | प्लास्टिक (कंफर्म नहीं हैं) |
फ्रेम | प्लास्टिक (कंफर्म नहीं हैं) |
सिम | दो सिम |
मैक्रो SD कार्ड | शेयर कार्ड |
usb | टाइप -C |
जैक | 3.5mm |
स्पीकर | हाँ |
ब्लूएटूथ | 5.1 |
रेडियो | नहीं |
कॉलोर | तीन |
NFC | हाँ |
नेटवर्क टेक्नोलॉजी | GSM/CDMA/HSPA/CDMA2000/LTE/5G |
नेटवर्क टाइप | 2G,3G,4G,5G |
सेंसर | फिंगरप्रिंट , एक्सीलरोमीटर ,gyro ,प्रोक्सिमिटी, कंपास |
iQoo Z3 5G मोबाइल की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो मेरे ख्याल से प्लास्टिक बॉडी दिया गया है ।
वजन की बात करें 185.5 ग्राम का है । डेडिकेटेड SD कार्ड का ऑप्शन नहीं दिया गया है । usb type c पोर्ट दिया गया है ।3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है । ये मोबाइल 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है ।
इन्हें भी पढ़ें:-(बेस्ट मोबाइल)
- Best 5G Phone under 13000
- Best Phones Under 12000 | सबसे अच्छा मोबाइल (september 2022)
- Best Phone Under (बेस्ट फोन अंडर) 20000
iQoo Z3 5G: परफॉर्मेंस
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 11, Funtouch 11.1 |
चिपसेट | Qualcomm Snapdragon 768 5G (7nm) |
CPU | octa कोर |
GPU | Adreno 620 |
डिस्प्ले रेफ्रिश रेट | 120hz |
रैम टाइप | LPDDR4X |
स्टोरेज टाइप | UFS 2.2 |
वैरिएंट | 6GB/128GB, 8GB/128GB, 8GB/256GB, 12GB/256GB |
iQoo Z3 5G मोबाइल की ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 11 दिया गया है और कस्टम UI Funtouch OS 11.1 दिया गया है ।
चिपसेट की बात करें तो qualcomm snapdragon 768 5G दिया गया है । ये चिपसेट 7 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । यह चिपसेट Qualcomm snapdragon 750G चिपसेट से अच्छा है और अपग्रेड भी । OnePlus Nord CE 5G में 750G चिपसेट यूज किया गया है और इस मोबाइल का प्राइस 23000 से शुरू होता है ।
रैम और स्टोरेज वैरिएंट की बात करें तो 6gb/128gb ,8gb/128gb,8gb/256gb और 12gb/256gb मिलता है लेकिन 12gb रैम वैरिएंट तत्काल उपलब्ध नहीं दिखा रहा है ।
इन्हें भी पढ़ें:-(मोबाइल प्रोसेसर)
- Mediatek Dimensity Processor List
- Mediatek Dimensity 7200 स्पेसिफ़िकेशन्स
- Mediatek Dimensity 720 स्पेसिफ़िकेशन्स
iQoo Z3 5G: कैमरा
रियर कैमरा | कैपिसिटी |
वाइड कैमरा | 64 मेगापिक्सेल , f/1.8 |
अल्ट्रा-वाइड | 8 मेगापिक्सेल ,f/2.3 |
मैक्रो | 2 मेगापिक्सेल , f/2.4 |
डेप्थ | नहीं |
वीडियो | [email protected]/60fps,[email protected]/60fps gyro-EIS |
फ्रंट कैमरा | कैपिसिटी |
सिंगल | 16 मेगापिक्सेल ,f/2.0 |
वीडियो | [email protected], |
iQoo Z3 5G की कैमरा की बात करें तो रियर में तीन कैमरा दिया गया है । मैन, 64 मेगापिक्सेल का , दूसरा, 8 मेगापिक्सेल और तीसरा 2 मेगापिक्सेल का दिया गया है । फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सेल का दिया गया है ।
बैक कैमरा से 4k वीडियो 30 और 60 fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं । और वीडियो स्टेब्लिसशन का भी ऑप्शन दिया गया है । फ्रंट कैमरा से 1080 पिक्सेल 30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
iQoo Z3 5G: बैटरी
टाइप | 4400mAh , |
चार्जिंग | 55 वॉट्स |
iQoo Z3 5G मोबाइल में 4400mah की बड़ी बैटरी दी गई है । और 55 वाटस का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है ।
iQoo Z3 5G: प्राइस
iQoo Z3 5G | Price | Check |
6GB/128GB | Rs 19,990/- | Buy at Amazon |
8GB/128GB | Rs 20,990 /- | Buy at Amazon |
8GB/256GB | Rs 22,990 /- | Buy at Amazon |
12GB/256GB |
iQoo Z3 5G मोबाइल का चार वैरिएंट आता है उसमें से बेस वैरिएंट 6gb रैम 128gb स्टोरेज वाले कि कीमत ₹19,990 है । दूसरा ,8gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹20,990 है । तीसरा , 8gb रैम 256gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹22,990 है । चौथा ,12gb रैम 256gb स्टोरज अभी तत्काल उपलब्ध नहीं है ।
iQoo Z3 5G: निष्कर्ष
iQoo Z3 5G का डिस्प्ले IPS LCD पैनल के साथ आता है । इसके अलावा मुझे इस मोबाइल में कुछ दिक्कत नज़र नहीं आयी ।
प्रॉसेसर की बात करें तो Qualcomm Snapdragon 768 G दिया गया है जो बहुत ही अच्छा प्रॉसेसर है । खास बात तो यह है कि 20000 के अंदर प्राइस रेंज में ये प्रॉसेसर देना गजब है ।
[rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं। हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये और सवाल पूछिए। ]
इन्हें भी पढ़ें:-(टेक न्यूज़)
- Introducing the Fire – Boltt Collide: The Unconventional Smartwatch with Powerful Features!
- Samsung Galaxy Tab S9+ 2023: Specs, Features, and Design Revealed
- Magical News Alert: Warner Bros. Discovery in Talks for ‘Harry Potter’ TV Series Based on Best-Selling Books!
- Upgrade your Samsung device with the latest One UI 5.1 update: New features and enhancements await!
- Realme GT Neo 5 SE: Latest Flagship Smartphone with Snapdragon 7+ Gen 2 to Launch in China