iQoo Z5 5G इंडिया में लांच जानिये प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

कुछ दिन पहले iQoo ने चीन में iQoo Z5 लांच किया था । अब इस मोबाइल को भारत में लांच कर दिया है । इंडियन वैरिएंट में भी कुछ अंतर के साथ एक समान हार्डवेयर दिया गया है ।

iQoo Z5 5G स्पेसिफिकेशन्स

iQoo Z5 एक 5G मोबाइल है । इस मोबाइल में 6.67 इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले दिया है। ऊपर बीच में पंच होल दिया गया है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120hz का दिया गया है।

प्रोसेसर की बात करें तो iQoo Z5 में qualcomm snapdragon 778G दिया गया है । रैम की बात करें तो अधिकतम 12GB तक का दिया गया है । रैम टाइप LPDDR5 दिया गया है ।

इन्हें भी पढ़ें:-(न्यू मोबाइल्स)

iQoo Z5 इंडिया में लांच जानिये प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
Image credit: Amazon (iQoo Z5)

अधिकतम स्टोरेज 256GB का दिया गया है और स्टोरेज टाइप UFS 3.1दिया गया है । स्टोरेज को मैक्रो SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है । ओपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 11 पर रन करता है । बैटरी की बात करें तो 5000mah का दिया गया है। और 44 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । 4GB रैम को एक्सटेंड किया जा सकता है । VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है ।

कैमरा की बात करें तो रियर में ट्रिपल सेटअप दिया गया है । पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल का f/1.79 अपर्चर वाला दिया गया है । इस कैमरा में samsung ISOCELL GW3 सेंसर दिया गया है । दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल का और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का दिया गया है । फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सेल का दिया गया है । इस मोबाइल का वजन 193 ग्राम का है और 3.5mm का हैडफोन जैक भी दिया गया है । usb टाइप C पोर्ट दिया गया है ।

iQoo Z5 प्राइस

इंडिया में iQoo 5G का दो वैरिएंट लांच किया गया है ।

  • 8GB/128GB-₹23,990
  • 12GB/256GB-₹26,990

यह मोबाइल 3 अक्टूबर को अमेज़न पर ग्रेट इंडियन सेल के लिए उतारा जाएगा । 1500 रुपैया तक का बैंक ऑफर भी मिल सकता है । अगर इन आफर को जोड़े तो 8gb/128gb वाले वैरिएंट की कीमत ₹22,490 हो सकता है । और 12GB/256GB वैरिएंट वाले कि कीमत ₹25,490 हो सकता है ।

इन्हें भी पढ़ें:-(टेक न्यूज)

[सोर्स Amazon ]


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *