Vivo का sub-brand मोबाइल कंपनी iQoo भी शांत शांत कभी नहीं बैठती है । आपको पता होगा कि iQoo Z6 4G पहले से लांच था अब iQoo Z6 5G को चीन में में लांच कर दिया है।
मुझे खास बात यह लगी कि iQoo Z6 5G का प्राइस बहुत ज्यादा नहीं है 20000 के अंदर रखा गया है।

iQoo Z6 5G mobile का स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर्स में कंजूसी न के बराबर की गई है। तो चलिए जानते है iQoo Z6 5G का प्राइस और स्पेसिफिकेशन।
iQoo Z6 5G Price
price की बात करें तो 8gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस ¥1699 (चाइनीज प्राइस) रखा गया है। अगर इंडियन प्राइस में कन्वर्ट करें तो करीब ₹19,800 होता है।
क्या यह मोबाइल इंडिया में भी लांच होगा ? खैर इसके बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी मेरे पास नहीं है। अगर लांच भी होगा तो नाम चेंज कर के लांच किया जा सकता है क्योंकि z6 का 5g वर्शन इंडिया में पहले से ही लांच किया जा चुका है । लेकिन दोनों z6 5g में बहुत अंतर है।
iQoo Z6 5G specification
iQoo Z6 5G चीन में लांच हो चुका है। 6.64 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है।
iQoo Z6 5G में कमाल का चिपसेट Qualcomm Snapdragon 778G+ दिया गया है। रैम टाइप LPDDR5 और स्टोरेज टाइप UFS3.1 दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 12 और साथ में कस्टम UI भी दिया गया है।
कैमरा की बात करें तो रियर में तीन सेटअप दिया गया है कैमरा का पहला 64 मेगापिक्सेल का ,दूसरा और तीसरा 2-2 मेगापिक्सेल का दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
अगर iQoo Z6 5g में बैटरी कैपिसिटी की बात करें तो 4500mAh का बैटरी और 80W का फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है। मोबाइल का थिकनेस 8.59mm और वजन की बात करें तो 194 ग्राम है। x-axis haptics motor भी दिया गया है।
अगर ऐसे चिपसेट और परफॉर्मेंस फ़ीचर्स के साथ iQoo Z6 5g मोबाइल इंडिया में इतने ही प्राइस रेंज में लांच हो जाये तो वाकई में तहलका मच जाएगा।
Snapdragon 778G+ चिपसेट 30000 के रेंज वाले मोबाइल में दिया जाता है। और स्टोरेज टाइप और रैम टाइप काफी कमाल के हो सकते हैं अगर 20K के अंदर इंडिया में लंच हो जाये तो । मुझे तो उम्मीद कम ही लग रहा है कि 20K के अंदर यह मोबाइल इंडिया में भी लांच होगा ।