Vivo का sub-brand iQoo ने फिर एक नया और बेहतर फ़ीचर्स वाला Smartphone iQoo Z6 Lite लांच कर दिया है।
iQoo Z6 Lite दुनिया का पहला मोबाइल फ़ोन बन गया है जिसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। इससे पहले iQoo Z6 5G मोबाइल लांच किया जा चुका है। iQoo Z6 5G का छोटा वर्शन कहा जा सकता है लेकिन दोनों मोबाइल्स के फ़ीचर्स में काफी अंतर है।
चलिये जानते हैं iQoo Z6 Lite का Price और Specifications

iQoo Z6 5G Lite 5G : Price
iQoo Z6 Lite 5G मोबाइल का दो वैरिएंट लांच किया गया है। 4Gb रैम 64gb स्टोरेज का प्राइस ₹13,999 रुपैया रखा गया है और 6GB रैम 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹15,499 रखा गया है। दोनों वैरिएंट में ₹2,500 रुपैया का बैंक आफर मिल जाएगा। 14 सिंतबर को 12 बजकर 15 मिनट पर सेल के लिए Amazon पर उतारा जाएगा। और iQoo के स्टोर से भी खरीद सकते हैं
अगर ऑफर से खरीदते हैं तो 4gb/64gb वैरिएंट का प्राइस 11,499 रुपैया पड़ेगा। स्मार्टफोन स्टेलर ग्रीन और मिस्टिक नाइट रंगों में उपलब्ध है।
[Know More on Amazon About iQoo Z6 series ]
iQoo Z6 Lite Specification
iQOO Z6 Lite 5G में Qualcomm का नया एंट्री-लेवल 5G चिपसेट Snapdragon 4 Gen 1 दिया गया है। अधिकतम 6gb रैम और 128gb स्टोरेज दिया गया है। अभी इस Smartphone को इंडिया का सबसे सस्ता 5G कहा जा सकता है।
iQoo Z6 Lite 5G मोबाइल में 6.58 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है।
कैमरा की बात करें तो iQoo Z6 Lite 5G के रियर में 50 मेगापिक्सेल का ड्यूल कैमरा दिया गया है। और फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
iQoo Z6 5G Lite 5G स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी और 18W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। extra फ़ीचर्स की बात करें तो 2GB का वर्चुअल रैम, रैम बूस्टर, एक अल्ट्रा गेम मोड दिया गया है।
rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।
Latest Tech News
- OnePlus का सबसे सस्ता मोबाइल OnePlus Nord CE 3 का लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स आया सामने
- 8200mAh बैटरी वाला Nokia T21 टैबलेट इंडिया में हुआ लांच, जनिये स्पेसिफ़िकेशन्स और प्राइस
- iQoo Neo 7 5G इंडिया में लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक
- Motorola Edge 40 Pro का स्पेसिफ़िकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं, जनिये आप भी
- लेटेस्ट Tech News