iQoo Z6 Pro 5G review : कौन सी बड़ी प्रॉब्लम है जानिए डटेल में

iQoo Z6 Pro 5G review, Price, Specifications

iQoo Z6 Pro 5G मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 778 चिपसेट दिया गया है। रियर में 64 +8+2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। चलिये देखते हैं क्या सच में बेस्ट ऑप्शन है या नहीं ।

कुछ समय पहले Vivo मोबाइल कंपनी का sub-brand iQoo ने इंडिया में iQoo Z6 (रिव्यु) लांच किया था । अब iQoo Z6 Pro 5G भी लांच कर दिया है ।

iQoo Z6 Pro 5G मोबाइल में सबसे अच्छा चीज इसका प्रोसेसर है । qualcomm की तरफ से आने वाला 5G चिपसेट Snapdragon 778G दिया गया है ।

iQoo Z6 Pro Price in india

iQoo Z6 Pro 5G मोबाइल 4GB, 6GB और 8GB रैम के साथ आता है। साथ में 4GB का वर्चुअल रैम दिया गया है। इस मोबाइल में 128GB का स्टोरेज वैरिएंट दिया गया है । 4 मई 2022 को पहला सेल है। इस सेल में इस मोबाइल का शुरुआती प्राइस 19,999 रुपैया रखा गया है।

iQoo Z6 Pro 5GAmazon

iQoo Z6 Pro 5G Specifications

iQoo Z6 Pro 5G color varient and back camera design
image credit : amazon (iQoo)

Display

iQoo Z6 Pro 5G में 6.44 इंच का 2404×1080 पिक्सेल रेसोल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 90Hz और पिक्सेल डेनसिटी 409ppi मिल जाता है। डिस्प्ले HDR10+ भी सपॉर्ट करता है । पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स दिया गया है । डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Schott Xensation गिलास का यूज किया गया है । फिंगरप्रिंट स्केनर डिस्प्ले के ऊपर दिया गया है।

Build Quality & Design

iQoo Z6 Pro 5G मोबाइल के बैक और फ्रेम में प्लास्टिक यूज किया गया है। यह मोबाइल 8.5mm थिकनेस के साथ आता है। वजन की बात करें तो 182.5 ग्राम है । नार्मल वजन कहा जा सकता है । अगर हाथ में रख कर गेमिंग करेंगे तो नार्मल ही लगना चाहिए । 200 ग्राम से ऊपर रहता तो हैवी फील होता ।

iQoo Z6 5G mobile back side design
image credit : amazon (iQoo)

3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। सिम कार्ड दो लगा सकते हैं । मैक्रो SD भी लगा सकते नहीं हैं। यह मोबाइल 5G मोबाइल है। बैक साइड में दो बड़ा-बड़ा गोलाकार में कैमरा सेटअप किया है। इस मोबाइल में स्टीरियो स्पीकर नहीं दिया गया है। मोनो स्पीकर दिया गया है। इस मोबाइल में नोटिफिकेशन लाइट,FM रेडियो और IP सर्टिफिकेशन नहीं दिया गया है।

फ्रंट डिज़ाइन अच्छा नहीं लगेगा। नौच डिज़ाइन ओल्ड देंखने में लगता है।

Performence

iQoo Z6 Pro 5G मोबाइल में परफॉर्मेंस के लिए qualcomm snapdragon 778 (6nm) चिपसेट दिया गया है ।

रैम टाइप LPDDR4X और स्टोरेज टाइप स्टोरेज टाइप UFS2.2 दिया गया है। ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 12 दिया गया है। कस्टम UI Funtouch OS 12 दिया गया है।

Camera

iQoo Z6 Pro 5G मोबाइल के बैक में तीन कैमरा दिया गया है । जिसमें पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला वाइड एंगल कैमरा दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा-वाइड एंगल (116°) कैमरा और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 मैक्रो कैमरा दिया गया है।

iQoo Z6 Pro 5G mobile Camera
image credit : amazon (iQoo)

फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का f/2.0 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है।

Video

iQoo Z6 Pro 5G मोबाइल के रियर से 4k @30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।फ्रंट कैमरा से [email protected] पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Connectivity

iQoo Z6 Pro 5G मोबाइल में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूएटूथ वर्शन 5.2 दिया गया है । wifi वर्शन 6 नहीं हैं । NFC नहीं दिया गया है । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। USB वर्जन 2.0 दिया गया है। यह मोबाइल 5G नेटवर्क 7 बैंड के साथ आता है। IR पोर्ट (कॉन्फॉर्म नहीं) नहीं दिया गया है ।

Battery

iQoo Z6 Pro 5G में 4700mAh की बैटरी दी गई है । 66 वाट्स का वायर फ़ास्ट चार्जर दिया गया । बैटरी कैपिसिटी अच्छी है।

Conclusion

iQoo Z6 Pro 5G मोबाइल का कैमरा औसत से नीचे स्तर का मिलेगा । ये कैमरा मोबाइल बिल्कुल भी नहीं है । इस मोबाइल बहुत फ़ीचर्स नहीं दिया गया है । जैसे SD कार्ड स्लॉट,3.5mm ऑडियो जैक,IP सर्टिफिकेशन, FM रेडियो,NFC इत्यादि।

सीधी बात करूं तो iQoo Z6 Pro 5G मोबाइल एक 5G मोबाइल है। साथ में एक अच्छे स्पेसिफिकेशन्स वाला गेमिंग मोबाइल है।

iQoo Z6 Pro 5G : Pros & Cons

हरेक मोबाइल में कुछ न कुछ कमियां रहती ही है। लेकिन कुछ मोबाइल में प्राइस के अनुसार बहुत ज्यादा कमियां रहती है। चलिये देखते हैं iQoo Z6 5G मोबाइल में क्या अच्छाई है और खराबी है।

Cons (खराबी)

  • डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Schott Xensation दिया गया है।
  • डिस्प्ले रेफ्रिश रेट अधिकतम 90hz का दिया गया है।
  • बैक और फ्रेम प्लास्टिक का बना हुआ है।
  • मोबाइल में स्टीरियो स्पीकर नहीं दिया गया है। मोनो स्पीकर दिया गया है। इस मोबाइल में नोटिफिकेशन लाइट,FM रेडियो और IP सर्टिफिकेशन नहीं दिया गया है।
  • iQoo Z6 Pro 5G मोबाइल के रियर से 4k @30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और फ्रंट कैमरा से सिर्फ [email protected] पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • यह मोबाइल 5G नेटवर्क 7 बैंड के साथ आता है। IR पोर्ट (कॉन्फॉर्म नहीं) नहीं दिया गया है ।
  • SD कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है।
  • 3.5mm ऑडियो जैक भी नहीं दिया गया है।

Pros (अच्छाई)

  • चिपसेट Q.S778G दिया गया है।
  • रैम टाइप LPDDR4X और स्टोरेज टाइप UFS2.2 दिया गया है।
  • फिंगरप्रिंट डिस्प्ले पर दिया गया है।
  • यह 5G मोबाइल है।
  • बैटरी 4700mAh का और 66 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।
  • ब्राइटनेस अच्छा है।

Under 25000 Best Mobile

OnePlus CE2 5GAmazon
Samsung Galaxy M52Amazon
OnePlus Nord CE 2 LiteAmazon

Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *