Vivo का sub-brand iQoo की तरफ से iQoo Z7 5g मोबाइल इंडिया में लांच कर दिया गया है। तो चलिए आज हम डिटेल से जानते हैं iQoo Z7 5g के बारे में । इस पोस्ट को पढ़ने से आपको यह भी पता चल जाएगा कि यह मोबाइल लेने लायक है या नहीं है इस मोबाइल को इंडिया में 17 मार्च 2023 को लांच किया गया है।
Cons :-
- डिस्प्ले प्रोटेक्शन Schott Xensation glass का दिया गया है।
- हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है।
- बैक और फ्रेम प्लास्टिक का बना हुआ है।
- स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है।
- अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा नहीं है।
- रियर में एक कैमरा 2 मेगापिक्सेल का दिया गया है।
- रियर कैमरा से 4K वीडियो 30 fps ही रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- फ्रंट कैमरा से 4k वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं।
- NFC नहीं दिया गया है।
- IR पोर्ट नहीं है।
- 5G का सिर्फ 6 बैंड ही दिया गया है।
Pros :-
- डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 1300 निट्स दिया गया है।
- मुख्य कैमरा में OIS का सपोर्ट दिया गया है।
- डिस्प्ले के ऊपर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
- 4500mAh की बैटरी और 44W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

Box Content :Cell phone, Charger, USB cable, Eject tool, Quick start guide, Warranty card, Phone case |
iQoo Z7 : Display
iQoo Z7 5g में 6.38 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का अधिकतम रिफ्रेश रेट 90Hz दिया गया है। डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 1300 निट्स दिया गया है।

डिस्प्ले रेसोलुशन 1080 × 2400 पिक्सेल दिया गया है। पिक्सेल डेनसिटी 413ppi दिया गया है। और डिस्प्ले के ऊपर Schott Xensation glass का प्रोटेक्शन दिया गया है।
iQoo Z7 : Build Quality
iQoo Z7 5g मोबाइल की मोटाई की बाद करें तो 7.8 mm और वजन 173 g दिया गया है। मोबाइल में हाइब्रिड SIM स्लॉट दिया गया है।

धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP54 रेटिंग दिया गया है। बैक साइड और फ्रेम प्लास्टिक का बना हुआ है।
iQoo Z7 5g : Performance
iQoo Z7 5g मोबाइल में Mediatek Dimensity 920 चिपसेट दिया गया है। यह चिपसेट 6nm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है।
इस चिपसेट के CPU स्पीड की बात करें तो 2×2.5 GHz Cortex-A78 और 6×2.0 GHz Cortex-A55 दिया गया है।
GPU की बात करें तो Mali-G68 MC4 दिया गया है। ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 13 और Custom UI Funtouch 13 दिया गया है।
रैम की बात करें तो 6GB और 8GB वाला दो वैरिएंट दिया गया है। और रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है।
वहीं स्टोरेज की बाद करें तो 128GB दिया गया है और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है।
iQoo Z7 : Camera
iQoo Z7 की रियर कैमरा की बात करें तो मुख्य कैमरा 64 MP का OIS सपोर्टेड दिया गया है। मुख्य कैमरा में Samsung ISOCELL GW3 सेंसर दिया गया है। दूसरा 2 MP का f/2.4 अपर्चर वाला डेप्थ कैमरा दिया गया है।

इस मोबाइल में अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा नहीं दिया गया है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
रियर कैमरा से 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं फ्रंट कैमरा से 1080 वीडियो 30fps ही रिकॉर्ड किया जा सकता है।
कुछ वीडियो शूटिंग मोड और इमेज कैप्चर मोड्स भी मिलता है जैसे Portrait, Night, Video, Pano, Live Photo, Slo-mo, Time-lapse, Pro, Vlog Movie, Documents, Double Exposure, Dual View, 2MP Bokeh & 16MP Front Camera
iQoo Z7 : Connectivity
iQoo Z7 की कनेक्टिविटी की बात करें तो wifi 6 दिया गया है। ब्लूएटूथ वर्शन 5.2 दिया गया है। NFC और IR पोर्ट नहीं दिया गया है। USB TYPE C पोर्ट और USB 2.0 टाइप दिया गया है। OTG भी सपॉर्ट करता है।

और सेंसर की बात करें तो नार्मल जो भी सेंसर होता है वह सभी दिया गया है। जैसे accelerometer, gyro, proximity, compass
फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के ऊपर दिया गया है है।
मोबाइल में SD कार्ड लगा सकते हैं लेकिन शेयर SD कार्ड का ऑप्शन दिया गया है। या एक सिम और एक SD कार्ड लगा सकते हैं। या फिर दो सिम ही लगा सकते हैं। 3.5mm ऑडियो जैक का ऑप्शन दिया गया है।
यह मोबाइल 5G मोबाइल है। और इंडियन वैरिएंट में 5G बैंड की बात करें तो 6 बैंड दिया गया है।
iQoo Z7 : Battery
iQoo Z7 की बैटरी की बात करें तो 4500mAh का दिया गया है । और 44 वॉट्स का वायर चार्जर दिया गया है। कंपनी का दावा है इस चार्जर से 1 से 50 प्रतिशत चार्ज होने में 25 मिनट का समय लगेगा ।
iQoo Z7 Pro : Price
इंडिया में इस मोबाइल का दो ही वेरिएंट लॉन्च किया गया है और एक ही स्टोरेज वैरीअंट आता है 2 रैम वैरीअंट आता है। बेसिक वैरिएंट का प्राइस 19k रखा गया है लेकिन शुरुआती सेल में यह कुछ डिस्काउंट पर मिल जाएगा।
- 6gb/128gb – ₹18,999
- 8gb/128gb – ₹19,999
Conclusion
ओवरऑल इस मोबाइल का प्राइस था ज्यादा मुझे लगा। स्मॉल में कमियां बहुत सारी देखने को मिले जो कि 20000 के मोबाइल में नहीं रहनी चाहिए। मैंने सभी कमियों को ऊपर में एक लिस्ट कर दिया है।
आप देख सकते हैं क्या-क्या फेटर्स है जो कि इस मोबाइल में नहीं दिया गया है जो बहुत ही डिस्पोइन्ट करता है। कैमरा के लिए भी सुपर मोबाइल नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया ही नहीं गया है।
रियर में सिर्फ एक 64 मेगापिक्सेल का कैमरा है जिसमें OIS सपॉर्ट है लेकिन 4K वीडियो सिर्फ 30 fps पर ही रिकॉर्ड करने का ऑप्शन दिया गया है। फ्रंट कैमरा से 4k वीडियो शूट भी नहीं कर सकते है।
60fps पर रिकॉर्ड करने का ऑप्शन दिया जाना चाहिए था। क्योंकि अभी के समय में सोशल मीडिया हो या कहीं और 4K 60fps का ही मांग होता है।
अगर 60fps पर वीडियो रिकॉर्ड करते हैं तो उसे परफेक्ट वीडियो कहा जा सकता है। परफॉर्मेंस प्राइस के अनुसार ठीक कहा जा सकता है क्योंकि इस प्राइस पॉइंट पर लगभग सभी मोबाइल में ऐसे ही परफॉर्मेंस मिल जाता है।
Mobile Review :
- iQoo z7 5g review in hindi : ये है 11 कमियां इस मोबाइल में
- iQoo Neo 7 Review बिल्ड, कैमरा और फीचर्स में कटौती
- Samsung Galaxy S23 review खरीदने से पहले जरूर देखें
- Oppo का नया लांच मोबाइल Oppo A78 5G का रिव्यु
- iQoo 11 5G रिव्यु : कहीं खरीद कर पछताना न पड़े।