Realme भी साल में बहुत मोबाइल्स लांच कर देती है । यह कंपनी शुरुआती दिनों में सबके दिलों पर राज करने लगी । इसका एक मैन कारण यह था उस समय जो प्रोसेसर वाला मोबाइल 15000 रुपैया में आता था वो Realme 10000 रुपैया में प्रोवाइड करने लगी । अभी भी realme का मोबाइल सबसे कम प्राइस में अच्छे फ़ीचर्स उपलब्ध कराती है ।
Realme का सबसे नया मोबाइल्स
इस लिस्ट को समय के अनुसार अपडेट किया जाता है । इस लिस्ट में सिर्फ इंडिया में लांच हुए मोबाइल्स ही मिलेंगे । अगर दूसरे देश में Realme का कोई मोबाइल लांच होता है और वह इंडिया में लंच नहीं होता है तो उसे इस लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा ।
इस लिस्ट में सभी मोबाइल्स का महत्वपूर्ण फ़ीचर्स के बारे में भी बताया गया है।

1.Realme GT 5G
6.43 इंच का superAMOLED 120hz रेफ्रिश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2400 (FHD+) डिस्प्ले दिया गया है । यह मोबाइल प्लास्टिक और लेदर बिल्ड के साथ आता है । फिंगरप्रिंट डिस्प्ले पर दिया गया है ।
Realme GT में 5G सिम लगा सकते हैं क्योंकि यह 5G मोबाइल है । और SD कार्ड का ऑप्शन नहीं दिया गया है हैडफोन जैक लगा सकते हैं । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है । 45000 mah की बैटरी और 65 वाटस का चार्जर दिया गया है ।
इस मोबाइल के रियर में तीन कैमरा दिया गया है । और एक फ़्लैश लाइट दिया गया है ।
- 64 मेगापिक्सेल f/1.8 (वाइड)
- 8 मेगापिक्सेल f/2.3 (अल्ट्रा वाइड)
- 2 मेगापिक्सेल f/2.4 (मैक्रो)
फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है । 16मेगापिक्सेल f/2.5अपर्चर के साथ ।
फ्रंट से सिर्फ [email protected] पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं । और बैक कैमरा से 4K वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है ।
यह मोबाइल एंड्राइड 11 और कस्टम Realme UI 2.0 पर रन करता है । qualcomm snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है जो 5 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।
Realme GT 5G मोबाइल दो वैरिएंट में आता है । 8gb रैम 128gb स्टोरेज और 12gb रैम 256gb स्टोरेज वाले वैरिएंट।
2.Realme GT master Edition
6.43 इंच का superAMOLED 120hz रेफ्रिश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2400 (FHD+) डिस्प्ले दिया गया है । यह मोबाइल प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है । फिंगरप्रिंट डिस्प्ले पर दिया गया है ।
Realme GT master edition में 5G सिम लगा सकते हैं और SD कार्ड का ऑप्शन नहीं दिया गया है हैडफोन जैक लगा सकते हैं । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है । 43000 mah की बैटरी और 65 वाटस का चार्जर दिया गया है ।
Realme GT master edition मोबाइल के रियर में तीन कैमरा दिया गया है । और एक फ़्लैश लाइट दिया गया है ।
- 64 मेगापिक्सेल f/1.8 (वाइड)
- 8 मेगापिक्सेल f/2.4 (अल्ट्रा वाइड)
- 2 मेगापिक्सेल f/2.4 (मैक्रो)
फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है। 32 मेगापिक्सेल f/2.5 अपर्चर के साथ ।
इन्हें भी पढ़ें:-
4k वीडियो 30fps पर बैक कैमरा से रिकॉर्ड किया जा सकता है । और फ्रंट कैमरा से सिर्फ 1080 वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है ।
यह मोबाइल एंड्राइड 11 और कस्टम Realme UI 2.0 पर रन करता है । qualcomm snapdragon 778 5G प्रोसेसर दिया गया है जो 6 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।
Realme GT 5G मोबाइल दो वैरिएंट में आता है । 8gb रैम 128gb स्टोरेज और 8gb रैम 256gb स्टोरेज वाले वैरिएंट।
3.Realme C11 2021
6.52 इंच वाला IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रेसोल्यूशन 720×1600 (HD+) डिस्प्ले दिया गया है । यह मोबाइल प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है । फिंगरप्रिंट नहीं दिया गया है ।
Realme C11 2021 में दो 4G सिम लगा सकते हैं और SD कार्ड लगा सकते हैं । हैडफोन जैक भी लगा सकते हैं । मैक्रो USB दिया है । 5000 mah की बैटरी और 10 वाटस का चार्जर दिया गया है ।
इस मोबाइल के रियर में एक कैमरा 8 मेगापिक्सेल f/2.0 अपर्चर वाला दिया गया है । और फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है ।
फ्रंट और बैक से सिर्फ 1080 वीडियो 30fps पर फ्रंट और बैक रिकॉर्ड किया जा सकता है ।
यह मोबाइल एंड्राइड 11 और कस्टम Realme Go UI पर रन करता है । इस मोबाइल में Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है जो 28 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।
Realme C11 202 में सिर्फ 2gb रैम 32gb स्टोरेज वैरिएंट मिलता है ।
4.Realme narzo 30
6.5 इंच का PLS LCD 90hz वाला डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2400(FHD+) डिस्प्ले दिया गया है । यह मोबाइल प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है । फिंगरप्रिंट साइड में पावर बॉटम पर दिया गया है ।
दो 4G सिम और एक SD कार्ड लगा सकते हैं । हैडफोन जैक लगा सकते हैं । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। 5000 mah की बैटरी और 39 वाटस का चार्जर दिया गया है ।
इस मोबाइल के रियर में तीन कैमरा दिया गया है । और एक फ़्लैश लाइट दिया गया है ।
- 48 मेगापिक्सेल f/1.8 (वाइड)
- 2 मेगापिक्सेल f/2.4 (मैक्रो)
- 2 मेगापिक्सेल f/2.4 (डेप्थ)
फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है । 16 मेगापिक्सेल f/2.1 अपर्चर के साथ ।
इन्हें भी पढ़ें:-
सिर्फ बैक कैमरा से 4k वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं । और फ्रंट कैमरा से [email protected] पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
यह मोबाइल एंड्राइड 11 और कस्टम UI Realme UI 2.0 पर रन करता है । मीडियाटेक हेलिओ G95 प्रोसेसर दिया गया है जो 12 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।
Realme narzo 30 मोबाइल तीन वैरिएंट में आता है ।
- 4gb/64gb
- 4gb/128gb
- 6gb/128gb
5.Realme narzo 30 5G
6.5 इंच का PLS LCD 90hz वाला डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2400(FHD+) डिस्प्ले दिया गया है । यह मोबाइल प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है । फिंगरप्रिंट साइड में पावर बॉटम पर दिया गया है ।
यह 5G मोबाइल है । इस मोबाइल में SD कार्ड भी लगा सकते हैं । हैडफोन जैक भी दिया गया है । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। 5000 mah की बैटरी और 18 वाटस का चार्जर दिया गया है ।
इस मोबाइल के रियर में तीन कैमरा दिया गया है । और एक फ़्लैश लाइट दिया गया है ।
- 48 मेगापिक्सेल f/1.8 (वाइड)
- 2 मेगापिक्सेल f/2.4 (मैक्रो)
- 2 मेगापिक्सेल f/2.4 (डेप्थ)
फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है । 16 मेगापिक्सेल f/2.1 अपर्चर के साथ ।
बैक और फ्रंट से सिर्फ [email protected] पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
यह मोबाइल आएंड्रॉइड 11 और कस्टम UI Realme UI 2.0 पर रन करता है । मीडियाटेक डीमेंसिटी 700 5G प्रोसेसर दिया गया है जो 7 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।
Realme Narzo 30 5G मोबाइल दो वैरिएंट में आता है ।
- 4gb/128gb
- 6gb/128gb
लेटेस्ट Realme मोबाइल्स लिस्ट
लेटेस्ट Realme मोबाइल | प्राइस देखें |
Realme GT | Flipkart |
Realme GT master | Flipkart |
Realme C11 2021 | Flipkart |
Realme narzo 30 | Flipkart |
Realme narzo 30 5G | Flipkart |