samsung लागभग हरेक महीने मोबाइल्स लांच करती ही रहती है । बहुत लोगों के कहने पर मैंने ये लिस्ट तैयार किया है । जिसमें samsung का लेटेस्ट लांच मोबाइल का लिस्ट मिल जाएगा ।
Samsung का सबसे नया मोबाइल्स
इस लिस्ट को समय के अनुसार अपडेट किया जाता है । इस लिस्ट में सिर्फ इंडिया में लांच हुए मोबाइल्स ही मिलेंगे । अगर दूसरे देश में samsung का कोई मोबाइल लांच होता है और वह इंडिया में लंच नहीं होता है तो उसे इस लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा ।
इस लिस्ट में सभी मोबाइल्स का महत्वपूर्ण फ़ीचर्स के बारे में भी बताया गया है।
1.Samsung Galaxy A03S
6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 720×1600(HD+) डिस्प्ले दिया गया है । यह मोबाइल प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है । फिंगरप्रिंट साइड में पावर बॉटम पर दिया गया है ।
samsung galaxy A03S में 4G सिम और एक SD कार्ड लगा सकते हैं । हैडफोन जैक लगा सकते हैं । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है । 5000 mah की बैटरी और 15 वाटस का चार्जर दिया गया है ।
इस मोबाइल के रियर में तीन कैमरा दिया गया है । और एक फ़्लैश लाइट दिया गया है ।
- 13 मेगापिक्सेल f/2.2 (वाइड)
- 2 मेगापिक्सेल f/2.4 (मैक्रो)
- 2 मेगापिक्सेल f/2.4 (डेप्थ)
फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है । 5 मेगापिक्सेल f/2.2 अपर्चर के साथ ।
सिर्फ [email protected] पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
यह मोबाइल एंड्राइड 11 और कस्टम UI One UI3.0 पर रन करता है । मीडियाटेक हेलिओ P35 प्रोसेसर दिया गया है जो 12 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।
Samsung galaxy A03S मोबाइल दो वैरिएंट में आता है । लेटेस्ट प्राइस देख सकते हैं ।
2.Samsung Galaxy Z fold 3 5G
7.6 इंच का Foldable Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1768×2208 दिया गया है । यह मोबाइल गिलास बिल्ड के साथ आता है । फिंगरप्रिंट साइड में दिया गया है ।
दो 5G सिम लगा सकते हैं इसमें से एक eSIM का ऑप्शन दिया गया है । SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं । हैडफोन जैक नहीं दिया गया है । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है । 4400 mah की बैटरी और 25 वाटस का चार्जर दिया गया है । और 11 वाटस का वायरलेस चार्जर लगा सकते हैं ।
samsung galaxy Z fold 3 5G मोबाइल के रियर में तीन कैमरा दिया गया है । और एक फ़्लैश लाइट दिया गया है ।
- 12 मेगापिक्सेल f/1.8 (वाइड)
- 12 मेगापिक्सेल f/2.4 (टेलीफ़ोटो)
- 12 मेगापिक्सेल f/2.2 (अल्ट्रा वाइड)
फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है । 4 मेगापिक्सेल f/1.8 अपर्चर के साथ ।
इन्हें भी पढ़ें:-
4k वीडियो 30fps पर फ्रंट और बैक दोनों कैमरे से रिकॉर्ड किया जा सकता है ।
यह मोबाइल एंड्राइड 11 और कस्टम UI One UI3.5 पर रन करता है । कालकम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है जो 5 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।
Samsung Galaxy Z fold 3 5G मोबाइल दो वैरिएंट में आता है ।
- 12gb/256gb
- 12gb/512gb
3.Samsung Galaxy Z flip 3 5G
6.7 इंच का Foldable Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2640 दिया गया है । यह मोबाइल गिलास बिल्ड के साथ आता है । फिंगरप्रिंट साइड में दिया गया है ।
दो 5G सिम लगा सकते हैं इसमें से एक eSIM का ऑप्शन दिया गया है । SD कार्ड नहीं लगा सकते हैं । हैडफोन जैक नहीं दिया गया है । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है । 3300 mah की बैटरी और 15 वाटस का चार्जर दिया गया है । और 10 वाटस का वायरलेस चार्जर लगा सकते हैं ।
इस मोबाइल के रियर में तीन कैमरा दिया गया है । और एक फ़्लैश लाइट दिया गया है ।
- 12 मेगापिक्सेल f/1.8 (वाइड)
- 12 मेगापिक्सेल f/2.2 (अल्ट्रा वाइड)
फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है । 10 मेगापिक्सेल f/2.4 अपर्चर के साथ ।
4k वीडियो 30fps पर फ्रंट और बैक दोनों कैमरे से रिकॉर्ड किया जा सकता है ।
यह मोबाइल एंड्राइड 11 और कस्टम UI One UI3.5 पर रन करता है । कालकम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है जो 5 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।
Samsung Galaxy Z flip 3 5G मोबाइल दो वैरिएंट में आता है ।
- 8gb/128gb
- 8gb/256gb
4.Samsung Galaxy A12
6.5 इंच का PLS LCD डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 720×1600(HD+) डिस्प्ले दिया गया है । यह मोबाइल प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है । फिंगरप्रिंट साइड में पावर बॉटम पर दिया गया है ।
दो 4G सिम और एक SD कार्ड लगा सकते हैं । हैडफोन जैक लगा सकते हैं । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। 5000 mah की बैटरी और 15 वाटस का चार्जर दिया गया है ।
इस मोबाइल के रियर में चार कैमरा दिया गया है । और एक फ़्लैश लाइट दिया गया है ।
- 48 मेगापिक्सेल f/2.0 (वाइड)
- 5 मेगापिक्सेल f/2.2 (अल्ट्रा वाइड)
- 2 मेगापिक्सेल f/2.4 (मैक्रो)
- 2 मेगापिक्सेल f/2.4 (डेप्थ)
फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है । 8 मेगापिक्सेल f/2.2 अपर्चर के साथ ।
इन्हें भी पढ़ें:-
सिर्फ [email protected] पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
यह मोबाइल एंड्राइड 10 अपग्रेड एंड्राइड 11 और कस्टम UI One UI3.1 पर रन करता है । मीडियाटेक हेलिओ P35 प्रोसेसर दिया गया है जो 12 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।
Samsung Galaxy A12 मोबाइल पाँच वैरिएंट में आता है ।
- 2gb/32gb
- 3gb/32gb
- 4gb/64gb
- 4gb/128gb
- 6gb/128gb
5.Samsung Galaxy A22 5G
6.6 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2400(HD+) डिस्प्ले दिया गया है । यह मोबाइल प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है । फिंगरप्रिंट साइड में पावर बॉटम पर दिया गया है ।
दो सिम और एक SD कार्ड लगा सकते हैं । हैडफोन जैक लगा सकते हैं । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। 5000 mah की बैटरी और 15 वाटस का चार्जर दिया गया है ।
इस मोबाइल के रियर में चार कैमरा दिया गया है । और एक फ़्लैश लाइट दिया गया है ।
- 48 मेगापिक्सेल f/1.8 (वाइड)
- 5 मेगापिक्सेल f/2.2 (अल्ट्रा वाइड)
- 2 मेगापिक्सेल f/2.4 (डेप्थ)
फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है । 8 मेगापिक्सेल f/2.0 अपर्चर के साथ ।
सिर्फ [email protected] पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
यह मोबाइल एंड्राइड 11 और कस्टम UI One UI3.1 पर रन करता है । मीडियाटेक डीमेंसिटी 700 5G प्रोसेसर दिया गया है जो 7 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।
Samsung Galaxy A22 5G मोबाइल चार वैरिएंट में आता है ।
- 4gb/64gb
- 4gb/128gb
- 6gb/128gb
- 6gb/128gb
6.Samsung Galaxy M21
6.4 इंच का superAMOLED डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2340 डिस्प्ले दिया गया है । यह मोबाइल प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है । फिंगरप्रिंट रियर साइड में दिया गया है ।
दो सिम और एक SD कार्ड लगा सकते हैं । हैडफोन जैक लगा सकते हैं । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। 6000 mah की बैटरी और 15 वाटस का चार्जर दिया गया है ।
इस मोबाइल के रियर में तीन कैमरा दिया गया है। और एक फ़्लैश लाइट दिया गया है ।
- 48 मेगापिक्सेल f/2.0 (वाइड)
- 8 मेगापिक्सेल f/2.2 (अल्ट्रा वाइड)
- 5 मेगापिक्सेल f/2.2 (डेप्थ)
फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है । 20 मेगापिक्सेल f/2.2 अपर्चर के साथ ।
बैक कैमरा से [email protected] पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। फ्रंट कैमरा से सिर्फ [email protected] पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
यह मोबाइल एंड्राइड 10 अपग्रेड एंड्रॉइड 11 और कस्टम UI One UI3.1 पर रन करता है । Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है जो 10 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।
Samsung Galaxy M21 मोबाइल दो वैरिएंट में आता है ।
- 4gb/64gb
- 6gb/128gb
7.Samsung Galaxy F22
6.4 इंच का superAMOLED डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 720×1600 (HD+) डिस्प्ले दिया गया है । यह मोबाइल प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है । फिंगरप्रिंट साइड में दिया गया है ।
दो सिम और एक SD कार्ड लगा सकते हैं । हैडफोन जैक लगा सकते हैं । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। 6000 mah की बैटरी और 15 वाटस का चार्जर दिया गया है ।
इस मोबाइल के रियर में चार कैमरा दिया गया है। और एक फ़्लैश लाइट दिया गया है ।
- 48 मेगापिक्सेल f/1.8 (वाइड)
- 8 मेगापिक्सेल f/2.2 (अल्ट्रा वाइड)
- 2 मेगापिक्सेल f/2.4(मैक्रो)
- 2 मेगापिक्सेल f/2.4(डेप्थ)
फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है। 13 मेगापिक्सेल f/2.2 अपर्चर के साथ ।
बैक और फ्रंट कैमरा से सिर्फ [email protected] पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।
यह मोबाइल एंड्रॉइड 11 और कस्टम UI One UI3.1 पर रन करता है । मीडियाटेक हेलिओ G80 प्रोसेसर दिया गया है जो 12 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।
Samsung Galaxy F22 मोबाइल दो वैरिएंट में आता है ।
- 4gb/64gb
- 6gb/128gb
लेटेस्ट samsung मोबाइल्स लिस्ट
लेटेस्ट samsung मोबाइल | प्राइस देखें |
Samsung galaxy A03S | flipkart |
Samsung Galaxy Z fold 3 5G | Amazon |
Samsung Galaxy Z flip 3 5G | Amazon |
Samsung Galaxy A12 | Amazon |
Samsung Galaxy A22 5G | Amazon |
Samsung Galaxy M21 | Amazon |
Samsung Galaxy F22 | flipkart |