latest samsung mobile | लेटेस्ट मोबाइल्स

samsung लागभग हरेक महीने मोबाइल्स लांच करती ही रहती है । बहुत लोगों के कहने पर मैंने ये लिस्ट तैयार किया है । जिसमें samsung का लेटेस्ट लांच मोबाइल का लिस्ट मिल जाएगा ।

Samsung का सबसे नया मोबाइल्स

इस लिस्ट को समय के अनुसार अपडेट किया जाता है । इस लिस्ट में सिर्फ इंडिया में लांच हुए मोबाइल्स ही मिलेंगे । अगर दूसरे देश में samsung का कोई मोबाइल लांच होता है और वह इंडिया में लंच नहीं होता है तो उसे इस लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा ।

इस लिस्ट में सभी मोबाइल्स का महत्वपूर्ण फ़ीचर्स के बारे में भी बताया गया है।

1.Samsung Galaxy A03S

6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 720×1600(HD+) डिस्प्ले दिया गया है । यह मोबाइल प्लास्टिक बिल्ड के साथ  आता है । फिंगरप्रिंट साइड में पावर बॉटम पर दिया गया है ।

samsung galaxy A03S में 4G सिम और एक SD कार्ड लगा सकते हैं । हैडफोन जैक लगा सकते हैं । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है । 5000 mah की बैटरी और 15 वाटस का चार्जर दिया गया है ।

इस मोबाइल के रियर में तीन कैमरा दिया गया है । और एक फ़्लैश लाइट दिया गया है ।

  • 13 मेगापिक्सेल f/2.2 (वाइड)
  • 2 मेगापिक्सेल f/2.4 (मैक्रो)
  • 2 मेगापिक्सेल f/2.4 (डेप्थ)

फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है । 5 मेगापिक्सेल f/2.2 अपर्चर के साथ ।

सिर्फ [email protected] पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।

यह मोबाइल एंड्राइड 11 और कस्टम UI One UI3.0 पर रन करता है । मीडियाटेक हेलिओ P35 प्रोसेसर दिया गया है जो 12 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।

Samsung galaxy A03S मोबाइल दो वैरिएंट में आता है । लेटेस्ट प्राइस देख सकते हैं ।

2.Samsung Galaxy Z fold 3 5G

7.6 इंच का Foldable Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1768×2208 दिया गया है । यह मोबाइल गिलास बिल्ड के साथ  आता है । फिंगरप्रिंट साइड में दिया गया है ।

दो 5G सिम लगा सकते हैं इसमें से एक eSIM का ऑप्शन दिया गया है । SD कार्ड  नहीं लगा सकते हैं । हैडफोन जैक नहीं दिया गया है । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है । 4400 mah की बैटरी और 25 वाटस का चार्जर दिया गया है । और 11 वाटस का वायरलेस चार्जर लगा सकते हैं ।

samsung galaxy Z fold 3 5G मोबाइल के रियर में तीन कैमरा दिया गया है । और एक फ़्लैश लाइट दिया गया है ।

  • 12 मेगापिक्सेल f/1.8 (वाइड)
  • 12 मेगापिक्सेल f/2.4 (टेलीफ़ोटो)
  • 12 मेगापिक्सेल f/2.2 (अल्ट्रा वाइड)

फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है । 4 मेगापिक्सेल f/1.8 अपर्चर के साथ ।

इन्हें भी पढ़ें:-

4k वीडियो 30fps पर फ्रंट और बैक दोनों कैमरे से रिकॉर्ड किया जा सकता है ।

यह मोबाइल एंड्राइड 11 और कस्टम UI One UI3.5 पर रन करता है । कालकम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है जो 5 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।

Samsung Galaxy Z fold 3 5G मोबाइल दो वैरिएंट में आता है ।

  • 12gb/256gb
  • 12gb/512gb

3.Samsung Galaxy Z flip 3 5G

6.7 इंच का Foldable Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2640 दिया गया है । यह मोबाइल गिलास बिल्ड के साथ  आता है । फिंगरप्रिंट साइड में दिया गया है ।

दो 5G सिम लगा सकते हैं इसमें से एक eSIM का ऑप्शन दिया गया है । SD कार्ड  नहीं लगा सकते हैं । हैडफोन जैक नहीं दिया गया है । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है । 3300 mah की बैटरी और 15 वाटस का चार्जर दिया गया है । और 10 वाटस का वायरलेस चार्जर लगा सकते हैं ।

इस मोबाइल के रियर में तीन कैमरा दिया गया है । और एक फ़्लैश लाइट दिया गया है ।

  • 12 मेगापिक्सेल f/1.8 (वाइड)
  • 12 मेगापिक्सेल f/2.2 (अल्ट्रा वाइड)

फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है । 10 मेगापिक्सेल f/2.4 अपर्चर के साथ ।

4k वीडियो 30fps पर फ्रंट और बैक दोनों कैमरे से रिकॉर्ड किया जा सकता है ।

यह मोबाइल एंड्राइड 11 और कस्टम UI One UI3.5 पर रन करता है । कालकम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है जो 5 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।

Samsung Galaxy Z flip 3 5G  मोबाइल दो वैरिएंट में आता है ।

  • 8gb/128gb
  • 8gb/256gb

4.Samsung Galaxy A12

6.5 इंच का PLS LCD डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 720×1600(HD+) डिस्प्ले दिया गया है । यह मोबाइल प्लास्टिक बिल्ड के साथ  आता है । फिंगरप्रिंट साइड में पावर बॉटम पर दिया गया है ।

दो 4G सिम और एक SD कार्ड लगा सकते हैं । हैडफोन जैक लगा सकते हैं । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। 5000 mah की बैटरी और 15 वाटस का चार्जर दिया गया है ।

इस मोबाइल के रियर में चार कैमरा दिया गया है । और एक फ़्लैश लाइट दिया गया है ।

  • 48 मेगापिक्सेल f/2.0 (वाइड)
  • 5 मेगापिक्सेल f/2.2 (अल्ट्रा वाइड)
  • 2 मेगापिक्सेल f/2.4 (मैक्रो)
  • 2 मेगापिक्सेल f/2.4 (डेप्थ)

फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है । 8 मेगापिक्सेल f/2.2 अपर्चर के साथ ।

इन्हें भी पढ़ें:-

सिर्फ [email protected] पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।

यह मोबाइल एंड्राइड 10 अपग्रेड एंड्राइड 11 और कस्टम UI One UI3.1 पर रन करता है । मीडियाटेक हेलिओ P35 प्रोसेसर दिया गया है जो 12 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।

Samsung Galaxy A12 मोबाइल पाँच वैरिएंट में आता है ।

  • 2gb/32gb
  • 3gb/32gb
  • 4gb/64gb
  • 4gb/128gb
  • 6gb/128gb

5.Samsung Galaxy A22 5G

6.6 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2400(HD+) डिस्प्ले दिया गया है । यह मोबाइल प्लास्टिक बिल्ड के साथ  आता है । फिंगरप्रिंट साइड में पावर बॉटम पर दिया गया है ।

दो सिम और एक SD कार्ड लगा सकते हैं । हैडफोन जैक लगा सकते हैं । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। 5000 mah की बैटरी और 15 वाटस का चार्जर दिया गया है ।

इस मोबाइल के रियर में चार कैमरा दिया गया है । और एक फ़्लैश लाइट दिया गया है ।

  • 48 मेगापिक्सेल f/1.8 (वाइड)
  • 5 मेगापिक्सेल f/2.2 (अल्ट्रा वाइड)
  • 2 मेगापिक्सेल f/2.4 (डेप्थ)

फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है । 8 मेगापिक्सेल f/2.0 अपर्चर के साथ ।

सिर्फ [email protected] पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।

यह मोबाइल एंड्राइड 11 और कस्टम UI One UI3.1 पर रन करता है । मीडियाटेक डीमेंसिटी 700 5G प्रोसेसर दिया गया है जो 7 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।

Samsung Galaxy A22 5G मोबाइल चार वैरिएंट में आता है ।

  • 4gb/64gb
  • 4gb/128gb
  • 6gb/128gb
  • 6gb/128gb

6.Samsung Galaxy M21

6.4 इंच का superAMOLED डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2340 डिस्प्ले दिया गया है । यह मोबाइल प्लास्टिक बिल्ड के साथ  आता है । फिंगरप्रिंट रियर साइड में दिया गया है ।

दो सिम और एक SD कार्ड लगा सकते हैं । हैडफोन जैक लगा सकते हैं । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। 6000 mah की बैटरी और 15 वाटस का चार्जर दिया गया है ।

इस मोबाइल के रियर में तीन कैमरा दिया गया है। और एक फ़्लैश लाइट दिया गया है ।

  • 48 मेगापिक्सेल f/2.0 (वाइड)
  • 8 मेगापिक्सेल f/2.2 (अल्ट्रा वाइड)
  • 5 मेगापिक्सेल f/2.2 (डेप्थ)

फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है । 20 मेगापिक्सेल f/2.2 अपर्चर के साथ ।

बैक कैमरा से [email protected] पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। फ्रंट कैमरा से सिर्फ [email protected] पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।

यह मोबाइल एंड्राइड 10 अपग्रेड एंड्रॉइड 11 और कस्टम UI One UI3.1 पर रन करता है । Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है जो 10 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।

Samsung Galaxy M21 मोबाइल दो वैरिएंट में आता है ।

  • 4gb/64gb
  • 6gb/128gb

7.Samsung Galaxy F22

6.4 इंच का superAMOLED डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 720×1600 (HD+) डिस्प्ले दिया गया है । यह मोबाइल प्लास्टिक बिल्ड के साथ  आता है । फिंगरप्रिंट साइड में दिया गया है ।

दो सिम और एक SD कार्ड लगा सकते हैं । हैडफोन जैक लगा सकते हैं । USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। 6000 mah की बैटरी और 15 वाटस का चार्जर दिया गया है ।

इस मोबाइल के रियर में चार कैमरा दिया गया है। और एक फ़्लैश लाइट दिया गया है ।

  • 48 मेगापिक्सेल f/1.8 (वाइड)
  • 8 मेगापिक्सेल f/2.2 (अल्ट्रा वाइड)
  • 2 मेगापिक्सेल f/2.4(मैक्रो)
  • 2 मेगापिक्सेल f/2.4(डेप्थ)

फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है। 13 मेगापिक्सेल f/2.2 अपर्चर के साथ ।

बैक और फ्रंट कैमरा से सिर्फ [email protected] पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ।

यह मोबाइल एंड्रॉइड 11 और कस्टम UI One UI3.1 पर रन करता है । मीडियाटेक हेलिओ G80 प्रोसेसर दिया गया है जो 12 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।

Samsung Galaxy F22 मोबाइल दो वैरिएंट में आता है ।

  • 4gb/64gb
  • 6gb/128gb

लेटेस्ट samsung मोबाइल्स लिस्ट

लेटेस्ट samsung मोबाइलप्राइस देखें
Samsung galaxy A03Sflipkart
Samsung Galaxy Z fold 3 5GAmazon
Samsung Galaxy Z flip 3 5GAmazon
Samsung Galaxy A12Amazon
Samsung Galaxy A22 5GAmazon
Samsung Galaxy M21Amazon
Samsung Galaxy F22flipkart

Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *