lava agni 5g vs realme 8s 5g | डिटेल कम्पेरिजन

Lava Agni 5g अभी कुछ समय पहले ही इंडिया में लांच हुआ था। और realme 8s 5g इस मोबाइल से पहले ही लांच हुआ था। लेकिन इन दोनों मोबाइल्स में बहुत सारे फ़ीचर्स एक सामन है और प्राइस भी दोनों मोबाइल्स का एक समान है ।

लेकिन सबसे बड़ा कंफ्यूजन तो यह है कि आखिर इन दोनों मोबाइल्स में से किस मोबाइल को बेस्ट कहा जा सकता है । मैंने इस आर्टिकल में बहुत डिटेल से एनालिसिस किया है । आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ कर फैसला कर सकते हैं कि कौन सा मोबाइल बेस्ट है ? सबसे पहले दोनों मोबाइल्स की cons की बात करेगें आखिर कौन सी फ़ीचर्स दोनों मोबाइल्स में नहीं दी गई है ये जानना बहुत जरूरी है ।

lava agni 5g vs realme 8s 5g

lava agni 5g & realme 8s 5g : cons

lava agni 5g में कमियां Realme 8s 5g में कमियां
● बिल्ड क्वालिटी उतनी खास नहीं है।
● रियर में एक 2-2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है ।
● USB वर्शन 2.0 दिया गया है ।
● फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं ।
● इस मोबाइल का भी बिल्ड क्वालिटी खास नहीं है।
● रियर में एक 2-2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है ।
● USB वर्शन 2.0 दिया गया है ।
● फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं ।

इन्हें भी पढ़ें:-( मोबाइल रिव्यु )

lava agni 5g vs realme 8s 5g : specifications comparison

LAVA Agni 5GSpecsRealme 8S 5G
● 6.78 Inch,
● IPS LCD,
● 90Hz,
● 1080×2460
● 396ppi
● 84.2%
● C.G.G3
Display ● 6.5 Inch,
● IPS LCD,
● 90Hz,
● 1080×2460
● 405ppi
● 83.9%
● 204g
● Dual SIM
● Front -G.G3
● Back -Plastic
● Frame -Plastic
Build Quality● 191g
● Dual SIM
● Front -glass
● Back -Plastic
● Frame -Plastic
● YesMacroSD● Yes
● Yes, 3.5mmAudio Jack● Yes, 3.5mm
● Type C , 2.0USB● Type C , 2.0
● 6Wifi● 5
● 5.1Bluetooth● 5.1
● SideFingerprint● Side
● 8GB (LPDDR 4X)RAM● 6GB/8GB (LPDDR4X)
● 128GB (UFSStorage● 128GB (UFS 2.1)
● Dimensity 810Processor● Dimensity 810 5G
● Mali-G57MC2GPU● Mali-G57MC2
● Android 11OS● Android 11, Realme UI 2.0
● 64 MP, F/1.8 (Wide)
● 5 MP, (Ultrawide)
● 2 MP, F/2.4 (Macro)
● 2 MP, F/2.4 (Depth)
Camera (Rear)● 64 MP, F/1.8 (Wide)
● 2 MP, F/2.4 (Macro)
● 2 MP, F/2.4 (Depth)
● 16 MP, F/2.0 (Wide)Camera (Front)● 16 MP, F/2.1 (Wide)
[email protected]Video (Rear)[email protected]
[email protected]Video (Front)[email protected]
● 5000mAhBattery● 5000mAh
● 33 WattsCharger● 33 Watts

इन्हें भी पढ़ें:-(कम्पेरिजन )

डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करें तो Agni 5G का डिस्प्ले साइज 6.78 इंच का दिया गया है वहीं Realme 8S 5G का डिस्प्ले साइज 6.5 इंच का दिया गया है । दोनों मोबाइल्स में डिस्प्ले पैनल IPS LCD दिया गया है ।

डिस्प्ले रेसोल्यूशन,1080×2400pixel दोनों मोबाइल्स में दिया गया है । फिंगरप्रिंट दोनों मोबाइल्स में साइड में पावर बॉटम पर दिया गया है । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट दोनों मोबाइल्स में 90hz का दिया गया है ।

डिस्प्ले प्रोटेक्शन की बात करें agni 5g में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 3 दिया है । 8S में कौन सा प्रोटेक्शन दिया गया है ये कॉन्फॉर्म नहीं किया गया है । स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो की बात करें तो agni 5g में 84.2 प्रतिशत दिया गया है । वहीं realme 8s 5g में 83.8 प्रतिशत दिया गया है । पिक्सेल डेनसिटी agni 5g में 396ppi दिया गया है। 8S 5g में 405ppi दिया गया है ।

Agni 5g और realme 8s 5g की डिस्प्ले में कौन सा अच्छा है या कौन सा खराब है यह जज करना बहुत मुश्किल है । दोनों का डिस्प्ले एकसमान ही है ।

बिल्ड क्वालिटी

बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो Lava Agni 5g प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है । realme 8s 5g भी प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है। agni 5g के डिस्प्ले में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लॉसड 3 दिया गया है ।8S 5g के फ्रंट में प्रोटेक्शन का पता नहीं है ।

Agni 5g का वजन 2फ्रंट साइड में भी गिलास दिया गया है और फ्रेम मेटल का दिया गया है । neo 2 के बैक में शायद प्लास्टिक ही यूज किया गया है ये मैं कंफर्म नहीं हूं ।

वजन की बात करें 204 ग्राम है 8S 5g का वजन 191 ग्राम है । दोनों मोबाइल्स में दो सिम लगा सकते हैं मैक्रो SD card और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:-( बेस्ट मोबाइल)

कनेक्टिविटी

Agni 5G और Realme 8S 5G में USB टाइप C USB वर्सन 2.0 दिया गया है । agni 5G में wifi वर्सन wifi 6 दिया गया है। Realme 8S 5G में Wifi वर्सन wifi 5 दिया गया है। agni 5g में ब्लूएटूथ वर्सन 5.1 दिया गया है। और realme 8S 5G में भी ब्लूएटूथ वर्सन 5.1 दिया गया है। दोनों मोबाइल्स में 5G SIM लगा सकते हैं ।

कैमरा

Agni 5g के रियर में भी चार कैमरा दिया गया है और Realme 8s 5G के रियर में भी तीन कैमरा दिया गया है। agni 5g के रियर में पहला, 64 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । दूसरा, 5 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। तीसरा और चौथा , 2-2 मेगापिक्सेल का मैक्रो और डेप्थ कैमरा दिया गया है।

Realme 8S 5G के रियर में पहला कैमरा, 64 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । दूसरा और तीसरा, 2-2 मेगापिक्सेल का डेप्थ और मैक्रो एंगल कैमरा दिया गया है। दोनों मोबाइल्स के फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का

वीडियो रेकॉर्डिंग की बात करें तो दोनों मोबाइल्स में एक ही तरह का स्पेसिफिकेशन्स दिया गया है । दोनों मोबाइल्स के रियर कैमरा से और फ्रंट कैमरे से सिर्फ 1080 वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है ।

वैसे दोनों मोबाइल्स में से किसी मोबाइल्स का कैमरा मुझे अच्छा नहीं लगा । लेकिन Realme 8S 5G के कैमरा से थोड़ा अच्छा सेटअप Lava Agni 5G का ही है ।

परफॉर्मेंस

Realme 8S 5G और Lava agni 5G दोनों मोबाइल्स में mediatek dimensity 810 चिपसेट दिया गया है। ये चिपसेट 6 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है। दोनों मोबाइल्स में रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है। और स्टोरेज टाइप UFS 2.1 दिया गया है । दोनों मोबाइल्स के डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 90hz दिया गया है।

दोनों मोबाइल्स एंड्राइड 11 पर रन करता है । agni 5g में क्लीन ओपरेटिंग दिया गया है । realme 8S 5G में कस्टम ओपरेटिंग सिस्टम realme UI 2.1 दिया गया है ।

ओवरऑल दोनों मोबाइल्स में से agni 5G का परफॉर्मेंस थोड़ा अच्छा मिल जाएगा क्योंकि ये मोबाइल क्लीन ओपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है । कोई कस्टम स्किन नहीं दिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:-( मोबाइल प्रोसेसर )

बैटरी

Realme 8S 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है और 33 वाट्स के फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । और Lava agni 5g में भी 5000mah की बैटरी और 33 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

प्राइस

Realme 8S 5G का भी दो वैरिएंट मार्केट में उपलब्ध है।

Realme 8S 5G का प्राइस

  • 6GB/128GB-₹17,999
  • 8GB/128GB-₹19,999

Lava agni 5G का प्राइस

  • 8gb/128gb-₹19,999

Realme 8S 5G : STAR RATING

DISPLAY

BUILD QUALITY

PERFORMENCE

CAMERA

BATEERY

Poco f3 GT 5G : STAR RATING

DISPLAY

BUILD QUALITY

PERFORMENCE

CAMERA

BATTERY

इन्हें भी पढ़ें:-( टेक न्यूज़ )

[rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं।  हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये।  सवाल पूछिए। ]


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *