Lenovo Legion Y70 मेंSnapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट, 5000mAh की बैटरी ,रियर में तीन कैमरा और यूनिक डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी के साथ लांच किया गया है।
Lenovo ने एक खूबसूरत मोबाइल Legion Y70 को लांच किया है। इस मोबाइल में अच्छे फ़ीचर्स दिए गए हैं। साथ में मोबाइल का डिज़ाइन भी यूनिक बनाया गया है।
आप रियर साइड भी देख सकते हैं, कैमरा सेटअप को। इस मोबाइल का खास बात यह है कि डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 144Hz दिया गया है।

Lenovo Legion Y70 Specifications
Lenovo Legion Y70 में 6.67 इंच डिस्प्ले दिया गया है। मोबाइल में ऊपर सेंटर में पंच होल दिया गया है। डिस्प्ले रेसोल्यूशन FHD+ दिया गया है।
HDR10+ , डॉल्बी विजन सपॉर्ट दिया गया है। पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स दिया गया है। मोबाइल के फ्रेम में एल्युमिनियम का यूज किया गया है।
अगर परफॉर्मेन्स की बात करें तो Lenovo Legion Y70 में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है।
अधिकतम रैम 12gb और अधिकतम स्टोरेज 256gb दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 12 और कस्टम UI Z UI 14 दिया गया है।
Lenovo Legion Y70 के बैक पैनल तीन कैमरा सेटअप किया गया है। पहला 50 मेगापिक्सेल का ,दूसरा 13 मेगापिक्सेल का और तीसरा 2 मेगापिक्सेल का दिया गया है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
बैटरी की बात करें तो 5000mAh की बैटरी और 68W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।
Lenovo Legion Y70 Price
Lenovo Legion Y40 को तीन कलर वैरिएंट में लांच किया गया है। इस मोबाइल को चीन में लांच किया गया है।
- 8gb रैम 128gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2,970 युआन ($437- Rs35,000)
- 12gb रैम 256gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 3,370 युआन ($629- Rs39,700)
- 16gb रैम 512gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 4,270 युआन ($629- Rs50,300)
rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter, Telegram, Instagram, Facebook और YouTube परफ्लोकरसकते हैं।