samsung galaxy m32 5G मोबाइल इंडिया में लांच किया गया । इस मोबाइल में कौन सा फ़ीचर्स दिया गया है । जो इस मोबाइल को बेस्ट बनाता है । या बेस्ट नहीं बनता है । तो चलिए देखते हैं डिटेल में । सबसे पहले samsung galaxy m32 5G मोबाइल की कमियों और अच्छाइयों को जानेंगे ।
samsung galaxy m32 5g pros and cons
Pros | Cons |
ब्रांडेड मोबाइल 5g मोबाइल बैटरी 5000mah | HD प्लस डिस्प्ले डिसप्ले रेफ्रिश रेट 60hz चार्जर 15 वाटस का 😢 4k वीडियो नहीं रेकॉर्ड कर सकते कैमरा बहुत अच्छा नहीं है । प्राइस बहुत ज्यादा रखा है । स्टोरेज टाइप eMMC5.1 दिया है । |
samsung galaxy m32 5G मोबाइल में कुछ ही फ़ीचर्स ऐसा है जिससे आप खुश हो सकते हैं । जैसे ब्रांडेड मोबाइल मिलेगा ,ये 5G मोबाइल है ( वैसे बहुत सारे इस रेंज में 5G मोबाइल मिलता है ), बैटरी अच्छी दी गई है 5000mah की बड़ी बैटरी मिल जाते हैं ।
अगर samsung galaxy m32 5G मोबाइल में कमियों की बात करें तो बहुत सारे कमियां है । सबसे पहले HD प्लस 720×1600 पिक्सेल वाला डिस्प्ले दिया गया है डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 60hz का दिया गया है ।

गेम तो आप इस मोबाइल में नहीं खेल पाएंगे । चार्जर 15 वाटस का दिया गया है । सबसे पहले मुझे हँसी भी आई । 5000mah की बैटरी को चार्ज करने में 15 वाटस का चार्जर कितना समय लगाएगा आप सोच सकते हैं । फ्रंट और बैक कैमरा से 4k वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर पाएंगे । कैमरा भी टॉप क्लास का नहीं मिलता है ।
वैसे आपको बता दें कि बहुत सारे फ़ीचर्स प्रोसेसर पर डिपेंड करता है प्रोसेसर अगर फ़ीचर्स को सपोर्ट नहीं करेगा तो वह फ़ीचर्स मोबाइल में कैसे दिया जा सकेगा । लेकिन प्राइस पर तो कंट्रोल कंपनी का होता है । प्राइस कम रखना चाहिए ।
samsung galaxy m32 5g price
सैमसंग गैलेक्सी m30 टू 5G का बेस प्राइस ₹18999 रुपैया है रखा गया है इस मोबाइल का पहला सेल 2 सितंबर को 12:00 बजे दोपहर से शुरू किया जाएगा ।
आपको बता दें कि इस मोबाइल में दो वेरिएंट आता है 6GB रैम 128GB स्टोरेज और 8GB रैम 128GB स्टोरेज 6GB रैम128GB स्टोरेज वाले का प्राइस ₹18999 है । और 8GB रैम 128GB स्टोरेज वैरिएंट का प्राइस ₹20999 है ।
लेकिन कंपनी की तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं दिया गया है कि कौन सा वेरिएट का प्राइस कितना होगा सिर्फ टीचर वाले पेपर पर ₹18999 से स्टार्ट यह दिखाता है । यह किस वर्जन का प्राइस है यह अभी तक पता नहीं चला है यह 2 सितंबर को पता चल जाएगा।
samsung galaxy m32 5g specifications
सैमसंग गैलेक्सी m32 5G की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का HD प्लस डिस्पले दिया गया है । यह डिस्प्ले अमोलेड डिस्पले है । और पिक्सेल डेनसिटी की बात करें तो 270 पीपीआई दिया गया है स्क्रीन टो बॉडी रेशों 81.6 3% दिया गया है । कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 का प्रोटेक्शन मिल जाता है और डिस्पले रिफ्रेश रेट 60 hz का दिया गया है ।
सैमसंग गैलेक्सी m32 5g मोबाइल की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है । इस मोबाइल का दो कलर वैरिएंट मिल जाता है । इस मोबाइल का वजन 205 ग्राम है । 5000mah की बैटरी और 15 वाटस का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है । usb type c पोर्ट मिल जाता है । 3.5mm ऑडियो जैक भी मिल जाता है ।
कैमरा की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी m32 5g की रियल कैमरा की बात करे तो 48 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जो की f/1.8 के साथ आता है , 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है ।
5 मेगापिक्सेल का मैक्रो एंगल कैमरा दिया गया है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है ।
फ्रंट में 13 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है । वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो फुल HD प्लस पर रिकॉर्ड किया जा सकता है फ्रंट और बैक कैमरा से ।
Samsung galaxy m32 5g मोबाइल की परफॉर्मेंस की बात करें तो प्रोसेसर मीडियाटेक डीमेंसिटी 720 दिया गया है यह प्रोसेसर 7nm पर बना हुआ है । एंड्राइड 11 और कस्टम one ui 3.1 दिया गया है । रैम टाइप LPDDR4 और स्टोरेज टाइप emmc 5.1 दिया गया है ।
samsung Galaxy M32 5G का डिस्प्ले रेसोल्यूशन क्या है ?
samsung Galaxy M32 5G का डिस्प्ले रेसोल्यूशन 720×1600 पिक्सेल HD प्लस दिया गया है ।
samsung Galaxy M32 5G का प्राइस क्या है ?
samsung Galaxy M32 5G का शुरुआती प्राइस 18,999 रुपैया रखा गया है ।
samsung Galaxy M32 5G में कौन सा प्रोसेसर दिया गया है ?
samsung Galaxy M32 5G में मीडियाटेक डीमेंसिटी 720 प्रोसेसर दिया गया है । यह प्रोसेसर 7 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।
क्या samsung Galaxy M32 5G अच्छा मोबाइल है ?
मेरे अनुसार नहीं प्राइस बहुत ज्यादा है उसके अनुसार फ़ीचर्स नहीं दिया गया है । स्टोरज टाइप emmc 5.1 दिया है । डिस्प्ले HD प्लस दिया है । और भी कमियां है
- Vivo Y78 5G Launched With 64MP Camera and 120Hz Display: Complete Specs
- Samsung Galaxy F54 5G: India Launch Date Revealed with Exciting Features and Specifications
- Vivo V29 Lite 5G का सेपेक्स आया सामने ,प्राइस भी जनिये
- लांच से पहले Vivo V29 Pro का सेपेक्स हुआ लीक, जनिये प्राइस और लांच डेट
- Vivo X90 and X90 Pro set to launch in India, Super Camera
Nothing better than a powerful mediatek chipset that enables 5g and a staggering camera section.