Macromax in 2b मोबाइल लांच किया गया जानिए आपके लिए बेस्ट है या नहीं

macromax ने बाजार में बने रहने के लिए 10000 के नीचे के रेंज macromax in 1b का सक्सेसर macromax in 2b लांच कर दिया है ।

आखिर macromax in 1b से क्या अपग्रेड फ़ीचर्स मिलता है macromax in 2b में चलिए देखते हैं ।

macromax in 2b back and front design , camera specifications
Image credit: flipkart (macromax)

macromx in 2b प्राइस और सेल

macromax in 2b वैराइटी और प्राइस की बात करें तो दो वैराइटी में मोबाइल को लांच किया गया है । पहला, 4gb रैम 64gb स्टोरेज वाले कि कीमत 7,999 रुपैया रखा गया है ।

और दूसरा 6gb रैम 64 gb स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपैया रखा गया है ।

इस मोबाइल को 6 अगस्त को 12 बजे दिन में फ्लिप्कार्ट पर सेल के लिए उतारा जाएगा ।

macromax in 2b का स्पेसिफिकेशन्स

अगर macromax in 2b की डिस्प्ले की बात करें तो 6.52 इंच का HD प्लस रेसोल्यूशन वाला IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है ।

इस मोबाइल में 5000mah की बैटरी दी गई है जो अच्छी बात है । अगर वजन की बात करें तो 190 ग्राम है ।

वैसे इस मोबाइल में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है । अगर ओपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर की बात करें तो ओपरेटिंग सिस्टम लेटेस्ट एंड्राइड 11 मिल जाता है । साथ में UNI SO CT610 प्रोसेसर दिया है । शायद यह प्रोसेसर 12 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । वैसे इससे पिछले मोबाइल macromax in 1b की बात करें तो उसमें midiatek helio G35 प्रोसेसर दिया गया था । G35 प्रोसेसर बहुत ही अच्छा है । मुझे ये समझ में नहीं आ रहा है कि macromax in 2b में भी G35 प्रोसेसर क्यों नहीं दिया । वैसे UNISO CT610 प्रोसेसर की जानकारी अधिक उपलब्ध ही नहीं है ।

कैमरा की बात करें तो रियर में दो कैमरा दिया गया है । पहला 13 मेगापिक्सेल का और दूसरा 2 मेगापिक्सेल है । और फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है ।

ये मोबाइल 4G मोबाइल है और USB type C पोर्ट भी दिया गया है । जो अच्छी बात है । वैसे पिछले मोबाइल में भी दिया गया था ।

macromax in 1b Vs macromax in 2b

macromax in 1b पिछले साल लांच किया गया था । और macromax in 2b इस साल लांच किया गया है ।

macromax in 2b सक्सेसर मोबाइल है in 1b का । लेकिन मुझे ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा । अगर प्राइस की बात करें तो मोबाइल का प्राइस एक समान ही है । लेकिन इसमें कुछ अंतर है स्टोरेज और रैम को लेकर in 1b में 2gb रैम दिया गया था लेकिन in 2b में 4gb और 6gb रैम वैरिएंट वही सेम प्राइस पर रखा गया है । और स्टोरेज 64 gb दिया गया है । जो सबसे अच्छी अपग्रेड कहा जा सकता है ।

लेकिन और फ़ीचर्स में कटौती कर दी गई । जैसे in 1b में मीडियाटेक हेलिओ G35 प्रोसेसर दिया गया था जो काफी अच्छा प्रोसेसर है । अभी in 2b जो लांच किया गया है इसमें UNI SO CT610 प्रोसेसर दिया है । जो मेरे ख्याल से उतना अच्छा प्रोसेसर शायद नहीं है । कैमरा की बात करें macromax in 2b का कैमरा सेटअप और macromax in 1b का कैमरा सेटअप एक बराबर ही है लेकिन in 1b का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सेल का दिया गया है।

macromax in 2b का FAQ


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *