मीडियाटेक का मिड रेंज के लिए एक 5G प्रोसेसर है । इस प्रोसेसर का नाम है Mediatek Dimensity 700.आप इस प्रोसेसर के बारे में कितना जानते हैं । चलिए आज के पोस्ट में हम आपको सिंपल तरीका से इस चिपसेट का स्पेसिफिकेशन बताता हूँ ।
यह प्रोसेसर 7 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । इसलिए कह सकते हैं यह प्रोसेसर पावर सेविंग अच्छी तरह मैनेज कर सकता है । साथ में हीटिंग प्रॉब्लम भी नहीं होनी चाहिए ।
CPU की सबसे अधिक क्लॉक स्पीड 2.2GHz तक हो सकती है । इस प्रोसेसर का स्पेसिफिकेशन देख कर आप भी कह सकते हैं । इस प्रोसेसर को सिर्फ जरूरत के अनुसार ढाला गया ताकि अधिक महंगी भी ना हो और जरूरी फ़ीचर्स भी न छूटे ।

Dimensity 700 | specs |
Technology | 7nm |
RAM | Max [email protected],133MHz |
Max. RAM | 12GB |
STORAGE | Max UFS 2.2(2-lane),1GB/s |
CAMERA | Max 16MP+16MP, 64MP |
DISPLAY | FHD+(2520×1080) @90Hz |
CLOCK SPEED | Up to 2.2GHz |
video max | [email protected] |
WIFI | wifi 5 |
Bluetooth | 5.1 |
Download speed | 2.77Gbps 5G |
Upload speed |
MediaTek Dimensity 700 स्पेसिफिकेशन
- CPU दो तरह का दिया गया है । पहला, Arm Cortex-A76 इसकी क्लॉक स्पीड अधिकतम 2.2GHz तक हो सकती है । दूसरा, Arm Cortex-A55 इसकी क्लॉक स्पीड अधिकतम 2GHz तक हो सकती है ।
- रैम मेमोरी टाइप की बात करें तो LPDDR4X सप्पोर्ट कर सकता है ।
- रैम मेमोरी की अधिकतम फ्रीक्वेंसी 2133MHz तक हो सकती है ।
- रैम मेमोरी की अधिकतम साइज 12 GB तक हो सकती है ।
- स्टोरेज टाइप सप्पोर्ट की बात करें तो UFS2.2 सप्पोर्ट कर सकता है ।
- अधिकतम कैमरा ISP की बात करें तो 16MP+16MP, 64MP हो सकती है ।
- अगर कैमरा फ़ीचर्स सपोर्ट की बात करें तो 3D नॉइज़ रिडक्शन ,डेप्थ इंजन ,AI फ़ीचर्स , etc सप्पोर्ट कर सकता है ।
- डिस्प्ले की अधिकतम रेसोल्यूशन की बात करें तो 2520×1080 पिक्सेल तक हो सकती है ।
- डिस्प्ले की अधिकतम रेफ्रिश रेट 90Hz तक ही हो सकती है ।
- GPU( ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) Arm Mali-G57 MC2 दिया गया है ।
- GPU की अधिकतम फ्रीक्वेंसी 950MHz तक हो सकती है ।
- वीडियो की बात करें [email protected] पर रेकॉर्ड सप्पोर्ट कर सकता है ।
- वीडियो प्ले बैक भी [email protected] ही सपोर्ट कर सकता है ।
- डाऊनलोड स्पीड की बात करें तो अधिकतम 2.77Gbps तक सप्पोर्ट कर सकता है ।
- Wifi वर्शन की बात करें तो Wi-Fi 5 सुपोर्ट कर सकता है ।
- ब्लूएटूथ वर्शन 5.1 सपोर्ट कर सकता है ।