Mediatek dimensity 800 चिपसेट में कौन-कौन सी फ़ीचर्स दिया गया है. आज के आर्टिकल में इसी पर चर्चा करेंगे. ये भी बताएंगे. कि ये प्रोसेसर कितना अच्छा है.
Dimensity 800 | specs |
Technology | 7nm |
RAM | Max [email protected],133MHz |
Max. RAM | 16GB |
STORAGE | Max UFS 2.2 |
CAMERA | Max 32MP+16MP, 80MP |
DISPLAY | FHD+(2520×1080) @120Hz |
CLOCK SPEED | Up to 2GHz |
video max | [email protected] |
WIFI | wifi 5 |
Bluetooth | 5.1 |
Download speed | 2.3Gbps |
Mediatek dimensity 800 : Specification
- ये चिपसेट 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है.साथ में 2G,3G,4G भी सपोर्ट करता है.
- ये चिपसेट 7 नैनो मीटर पर डिजाइन किया गया है.
- CPU टाइप की बात करें तो पहला टाइप arm cortex -A76 @ up to 2ghz दिया गया है. दूसरा टाइप की बात करें तो arm cortex -A55 @ up to 2ghz दिया गया है.
- Cores की बात करें तो 8 cores दिया गया है.
- CPU बिट रेट की बात करें तो 64bit दिया गया है.
- मेमोरी टाइप मतलब RAM टाइप की बात करें तो LPDDR4X सपोर्ट कर सकता है.
- मैक्सिमम रैम साइज की बात करें तो 16gb तक सुपपोट कर सकता है.
- स्टोरेज टाइप की बात करें तो UFS 2.1 सपोर्ट कर सकता है.
- Wifi एंटेना की बात करें तो 2T2R दिया गया है.
- और wifi टाइप की बात करें तो wifi 5 सपोर्ट दिया गया है.
- ब्लूएटूथ वर्शन की बात करें तो 5.1 दिया गया है.
- F.M रेडियो सपोर्ट भी दिया गया है.
- कैमरा की बात करें तो 32+16 megapixel ,80megapixel दिया गया है.
- मैक्सिमम वीडियो रेसोल्यूशन की बात करें तो 3840×2160 दिया गया है.
- GPU की बात करें तो arm Mali -G57MC4 दिया गया है.
- मैक्सिमम डिस्प्ले रेसोल्यूशन की बात करें तो 2520×1080 पिक्सेल सपोर्ट दिया गया है.
- मैक्सिमम डिस्प्ले रेफ्रिश की बात करें तो 120hz सपोर्ट दिया गया है.
कोई भी प्रोडक्ट अच्छा है या खराब है. वह प्राइस के अनुसार ही पता किया जा सकता है. कोई मोबाइल जो दस हजार रुपैया का होना चाहिए था. लेकिन कंपनी उस मोबाइल को 20000 हजार में बेच रही है.तो यहाँ कहा जा सकता है ये ये प्रोडक्ट अच्छा नहीं है.
यही बात प्रॉसेसर पर भी लागू होती है. Mediatek dimensity 800 प्रॉसेसर अभी के अनुसार 15000 से 20000 के अंदर बेस्ट कह सकते हैं. लेकिन 20000 के ऊपर के मोबाइल में इस प्रॉसेसर को दिया जा रहा है. तो देखना पड़ेगा. क्योंकि qualcomm का प्रॉसेसर भी मिलता है.इस रेंज में जो बेस्ट प्रॉसेसर की गिनती में आता है.