Mediatek dimensity 800U प्रोसेसर | जनिये डिटेल में स्पेसिफिकेशन

मीडियाटेक के 5G प्रोसेसर के सीरीज में Mediatek Dimensity 800U चिपसेट अच्छा और सस्ता प्रोसेसर है । इस प्रोसेसर में दो 5G सिम एक साथ सपोर्ट करने की क्षमता है ।

Mediatek Dimensity 800U चिपसेट एक 5G मोबाइल  चिपसेट है। इस चिपसेट का क्या है स्पेसिफिकेशन मैं सिम्पल तरीका से इस पोस्ट में बताने वाला हूँ ।

वैसे भी मुझे फालतू के बातों में उलझाकर आप सभी का टाइम पास नहीं करने वाला हूँ । सीधे चलिए पॉइंट पर ।

Mediatek Dimensity 800U चिपसेट
Mediatek Dimensity 800U चिपसेट : image credit: Mediatek

मीडियाटेक के 5G प्रोसेसर के सीरीज में Mediatek Dimensity 800U चिपसेट अच्छा और सस्ता प्रोसेसर है । इस प्रोसेसर में दो 5G सिम एक साथ सपोर्ट करने की क्षमता है ।

इस प्रोसेसर में Arm Cortex-A76 कोर मिल जाएगा । कोर की क्लॉक स्पीड की बात करें तो सबसे हाईएस्ट 2.4GHz दिया गया है । GPU की बात करें तो Arm Mali G57 दिया गया है । जो बहुत अच्छा GPU है ।

RAM टाइप सप्पोर्ट की बात करें तो LPDDR4X सप्पोर्ट कर सकता है । आपको बता दें कि हाईएस्ट RAM  स्पीड 2,133MHz हो सकता है ।

स्टोरेज टाइप सप्पोर्ट की बात करें तो UFS 2.2 मिल जाएगा ।

डिस्प्ले रेफ्रिश रेट सप्पोर्ट की बात करें तो 120hz तक हो सकती है ।

सबसे इम्पोर्टेन्ट कैमरा की बात करें तो हाईएस्ट रेसोल्यूशन 64 मेगापिक्सेल तक हो सकती है ।

Dimensity 800Uspecs
Technology7nm
RAMMax [email protected],133MHz
Max. RAM12GB
STORAGEMax UFS 2.2
CAMERAMax 20MP+16MP, 64MP
DISPLAYFHD+(2520×1080) @120Hz
CLOCK SPEEDUp to 2.4GHz
video max[email protected]
WIFIwifi 5
Bluetooth5.1
Download speed2.3Gbps

Mediatek Dimensity 800U चिपसेट का स्पेसिफिकेशन

  •  CPU : Arm Cortex-A76 क्लॉक स्पीड 2.4Ghz तक हो सकती है । दूसरा Arm Cortex -A55 क्लॉक स्पीड 2Ghz तक हो सकती है । कोर की संख्या 8 दिया गया है ।
  • यह प्रोसेसर 7 नैनो मीटर टेक्नोलॉजी पर बना है ।
  • RAM की बात करें तो 12GB तक रैम लगाया जा सकता है ।
  • कैमरा ISP की बात करें तो 20+16 मेगापिक्सेल , 64 मेगापिक्सेल
  • वीडियो रेसोल्यूशन की बात करें तो 3840×2160 पिक्सेल तक हो सकती है ।
  • डिस्प्ले रेसोल्यूशन 2520×1080 पिक्सेल तक हो सकती है । और 120 hz डिस्प्ले रेफ्रिश रेट हो सकती है ।
  • GPU टाइप की बात करें तो Arm Mali-G57 MC3
  •  वीडियो FPS की बात करें तो 4K वीडियो 30fps सप्पोर्ट कर सकता है ।
  • सबसे अधिक डाउनलोड स्पीड की बात करें तो 2.3Ghz तक हो सकती है ।
  • wifi एंटीना की बात करें तो 1T1R ,2T2R तथा wifi वर्शन 5 तक सप्पोर्ट कर सकता है ।
  • ब्लूएटूथ वर्शन की बात करें तो 5.1 तक सप्पोर्ट कर सकता है ।

Mediatek Dimensity 800U vs snapdrgaon

Mediatek Dimensity 800U प्रोसेसर 5G प्रोसेसर इसलिए Qualcomm के 5G प्रोसेसर से तुलना करना बेहतर होगा ।

Qualcomm के मिड रेंज में 5G प्रोसेसर की बात करें तो qualcomm snapdrgon 750


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

4 thoughts on “Mediatek dimensity 800U प्रोसेसर | जनिये डिटेल में स्पेसिफिकेशन”

  1. sir, kripya ye bhi suchana deve ki kon kon se mobile phone me Mediatek Dimensity 800U चिपसेट का use kiya gaya he.. or unki Price kitni he india market me.
    Thanks

    1. कमेंट में सुझाव देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद Bhanwar singh जी . मैं आगे से और भी विस्तार में आर्टिकल लिखने की कोशिश करूँगा ताकि सभी दृष्टि से परिपूर्ण आर्टिकल हो ।

      वैसे न्यूज़ आर्टिकल में बहुत कम बातें इसलिए बताता हूँ क्योंकि बहुत सारी न्यूज को कवर करने का दबाव रहता है ।

      धन्यवाद।।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top