कुछ समय पहले से मीडियाटेक को बहुत लोग अच्छी तरह से जानने लगा है । खास बात तो यह है कि मीडियाटेक अब qualcomm को मोबाइल चिपसेट मार्केट में अच्छी तरह कॉम्पिटिशन दे रहा है ।
अगर आप नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता देता हूँ । मीडियाटेक मोबाइल प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी है । अभी कुछ दिन पहले मीडियाटेक ने मिड रेंज में 5G चिपसेट लांच किया है ।
इस चिपसेट का नाम है मीडियाटेक डीमेंसिटी 900 । इससे पहले मीडियाटेक डीमेंसिटी 1200,1000+, 700, 800, 800U लांच कर चुका है यही सभी 5G चिपसेट है ।

इसमें 800 सीरीज और 700 सीरीज मिड रेंज के 5G चिपसेट है । ये मिड रेंज चिपसेट 5G तो है लेकिन बहुत सारी कमियां हैं। इसी कमी को पूरा करने के लिए मीडियाटेक ने मिड रेंज में डीमेंसिटी 900 लांच किया है । चलिए जानते है ।
- Vivo Y78 5G Launched With 64MP Camera and 120Hz Display: Complete Specs
- Samsung Galaxy F54 5G: India Launch Date Revealed with Exciting Features and Specifications
- Vivo V29 Lite 5G का सेपेक्स आया सामने ,प्राइस भी जनिये
- लांच से पहले Vivo V29 Pro का सेपेक्स हुआ लीक, जनिये प्राइस और लांच डेट
- Vivo X90 and X90 Pro set to launch in India, Super Camera
मीडियाटेक डीमेंसिटी 900 चिपसेट में कौन-कौन से अच्छी फीचर्स मिल जाता है ।
Mediatek Dimensity 900 फीचर्स
CPU टाइप 1 की बात करें तो Arm Cortex -A78 दिया गया है । इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड की बात करें तो 2.4GHz मिलता है । CPU टाइप 2 की बात करें तो Arm Cortex -A55 दिया गया है । इसकी क्लॉक स्पीड अधिकतम 2GHz मिलता है ।
रैम टाइप सपॉर्ट की बात करें तो LPDDR4x ,LPDDR5 सपोर्ट करता है । स्टोरेज टाइप सपोर्ट की बात करें तो UFS2.1 और UFS3.1 मिलता है ।
अधिकतम कैमरा ISP की बात करें तो 108MP,20MP+20MP मिलता है । अधिकतम वीडियो कैप्चर रेसोल्यूशन 3840×2160 पिक्सेल मिल जाता है ।
अधिकतम डाऊनलोड स्पीड की बात करें तो 2.77Gbps मिल जाता है । wifi वर्शन की बात करें तो wifi 6 मिल जाता है । ब्लूटूथ वर्शन की बात करें तो 5.2 मिल जाता है ।
GPU (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट ) की बात करें तो Arm Mali -G68 MC4 मिल जाता है । वीडियो encoding FPS की बात करें तो [email protected] मिल जाता है । वीडियो प्लेबैक सपोर्ट की बात करें तो [email protected] मिल जाता है ।
डिस्प्ले का अधिकतम रेसोल्यूशन 2520×1080 पिक्सेल मिल दिया जा सकता है । और अधिकतम डिस्प्ले रेफ्रिश रेट की बात करें तो 120Hz मिल जाता है ।
[rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं। हमारे साथ टेलीग्राम,इंस्टाग्राम , फेसबुक औरट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये। सवाल पूछिए। ]