micromax in note 1 vs poco m2 pro सिर्फ एक अच्छा है ।

आज के कम्पेयर आर्टिकल में मैं आप लिए बहुत ही हॉट मोबाइल का कम्पेयर बताने जा रहा हूँ। Micromax In Note 1 Vs Poco M2 Pro मैं तथ्यों को आपके सामने रख कर बताता हूँ। अपनी तरफ से कोई बातें हवा में नहीं करता हूँ। इससे पहले एक कम्पेयर आर्टिकल लिखा था। वह था Poco M3 vs Realme narzo 30A vs redmi 9 power पर।

micromax in note 1 vs poco m2 pro

आज Micromax In Note 1 और Poco M2 Pro के बीच हरेक पॉइंट पर कम्पेयर करने वाले हैं।

micromax in note 1 vs poco m2 pro
micromax in note 1 vs poco m2 pro
micromax in note 1फ़ीचर्सpoco m2 pro
6.67 इंच,
IPS LCD,
395PPI,
1080×2400 पिक्सेल
डिस्प्ले6.67 इंच,
IPS LCD,
395PPI,
1080×2400 पिक्सेल,
कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास 5
प्लास्टिक बिल्ड
 वजन 196 ग्राम 
बिल्ड क्वालिटीबैक और फ्रंट
गोरिल्ला ग्लास 5
फ्रेम प्लास्टिक ,
वजन 209 ग्राम
रियर कैमरा
48mp,f/1.8, 
5mp, f/2.2 ,
2mp,f/2.4,
2mp,f/2.4.
फ्रंट कैमरा
16mp, f/2.0
कैमरारियर कैमरा
48mp,f/1.8, 
8mp, f/2.2 , 
5mp,f/2.4,
2mp,f/2.4.
फ्रंट कैमरा
16mp, f/2.5
मीडियाटेक
हेलिओ G85
परफॉर्मेंसQualcomm 
snapdragon 720G
LPDDR4Xरैम टाइप
eMMC 5.1स्टोरेज टाइपUFS 2.1
5000mah ,
18 वाटस
फ़ास्ट चार्जर
बैटरी5000mah , 
33 वाटस का
फ़ास्ट चार्जर
4gb/64gb,
4gb/128gb,
वैरिएंट4gb/64gb,
6gb/64gb
6gb/128gb, 

micromax in note 1 और poco m2 pro का डिस्प्ले

micromax in note 1 और  poco m2 pro का डिस्प्ले एक समान स्पेसिफिकेशन के साथ आता है । जैसे डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल, पिक्सेल डेनसिटी 395 ppi ,डिस्प्ले साइज 6.67 इंच का और डिस्प्ले टाइप IPS LCD.

Macromx in note 1 और poco m2pro के डिस्प्ले का ब्राइटनेस 450निट्स और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 84.4 प्रतिशत दिया गया है । डिस्प्ले रेश्यो की बात करें तो 20:9 दिया गया है । दोनों का एक समान ही है ।

सिर्फ poco m2 pro के डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है । मैक्रोमैक्स के मोबाइल में ये प्रोटेक्शन नहीं दिया गया है । 

तो डिस्प्ले में कुछ तुलना करने के लायक बचा ही नहीं 

micromax in note 1 और poco m2 pro का बिल्ड क्वालिटी

बिल्ड क्वालिटी में अंतर है macromax in note 1 प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है । रियर और बैक साइड प्लास्टिक दिया गया है  और वजन 196 ग्राम का है । जो बहुत नार्मल वजन है । बैटरी 5000mah की है  तो वजन बढ़ जाना चाहिए लेकिन प्लास्टिक बैक के करण इस मोबाइल का वजन नार्मल है । वैसे कम वजन वाला मोबाइल को अच्छा यूजर फ्रेंडली माना जाता है ।

अगर हम poco M2pro की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो यह मोबाइल गिलास बिल्ड के साथ आता है । बैक गोरिल्ला गिलास 5 का दिया गया है । फ्रेम प्लास्टिक का दिया गया है । फ्रंट में भी गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है । और इस मोबाइल का वजन 209 ग्राम है । इस मोबाइल में भी 5000mah की बैटरी दी गई है । गिलास बिल्ड होने के कारण इस मोबाइल का वजन बढ़ा है । खैर कोई खास नहीं है । 

ओवरऑल मजबूती की बात करें तो दोनों मोबाइल की मजबूती एक अलग दिशा में । mcromax in note 1 प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है । अगर गिरने से बैक साइड में क्रेक आ जाये तो आप उसे बदल सकते हैं । और बहुत कम प्राइस पर बदला भी जा सकता है ।

Poco m2 pro के बैक साइड में गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है । वैसे  गोरिल्ला ग्लास की मजबूती बहुत अच्छी होती है । कोई स्क्रैच भी नहीं लगेगा । आसानी से टूटने वाला नहीं है । लेकिन अगर बैक  ग्लास में कोई भी प्रॉब्लम आ जाये तो आप उसे बदल नहीं सकते हैं । खैर ये मुझे पता नहीं है कि सर्विस सेंटर में इसे बदलने का ऑप्शन मिलता है या नहीं । अगर ऑप्शन होगा भी तो थोड़ा महंगा मिलेगा ।

micromax in note 1 और poco m2 pro का कैमरा

किसी भी मोबाइल के कैमरा में सबसे अधिक रोल क्या निभाता है ? ऑपरेटिंग सिस्टम ,उसके बाद कैमरा का स्पेसिफिकेशन, प्रोसेसर इत्यादि ।

Macromax in note 1 के रियर में चार कैमरा दिया गया है । पहला, 48 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला कैमरा । दूसरा, 5 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला कैमरा । तीसरा और चौथा , 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला कैमरा ।

Macromax in note 1 का  फ्रंट कैमरा
Macromax in note 1 का फ्रंट कैमरा

और फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का f/2.0 अपर्चर वाला कैमरा ।

Poco M2pro के रियर में भी चार कैमरा दिया गया है । पहला, 48 मेगापिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला कैमरा । दूसरा, 8 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला कैमरा । तीसरा, 5 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला कैमरा। तीसरा, 2 मेगापिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला कैमरा।

Poco M2pro के रियर में भी चार कैमरा दिया गया है
Poco M2pro के रियर में भी चार कैमरा दिया गया है

और फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का f/2.5 अपर्चर वाला कैमरा ।

दोनों मोबाइल का कैमरा स्पेसिफिकेशन एकसमान है । खैर इससे भी बेहतरीन हो सकता है या नहीं मैं इस पॉइंट पर डिसकस नहीं कर रहा हूँ । मेरा मकसद है दोनों मोबाइल्स में से बेस्ट कौन है ।

Poco का मोबाइल गेमिंग फोकस मोबाइल रहा है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं कहा जा सकता है कि कैमरा बेकार आता है । macromax in note 1 का ऑपरेटिंग सिस्टम बिल्कुल क्लीन आता है । poco m2pro में miui कस्टम ui भी आता है ।

फ्रंट कैमरा थोड़ा सा अच्छा macromax in note 1 का आता है। खैर आप स्पेसिफिकेशन भी देख सकते हैं । वैसे क्लियर रूप से बताऊँ तो macromax in note 1 में नेचुरल फ़ोटो मिलेगा , सर्प मिलेगा । poco M2pro में कलर मैनेजमेंट और सरनेस

micromax in note 1 और poco m2 pro का परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के लिए प्रॉसेसर, रैम टाइप ,स्टोरेज टाइप ,डिस्प्ले रेफ्रिश रेट देखा जाता है । लेकिन आपका पता है ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे ज्यादा रोल निभाता है । ये ऑपरेटिंग सिस्टम वाला फॉर्मूला तब पता चलता है जब आप मोबाइल को खुद से हैंडल करते हैं । जितना क्लीन ऑपरेटिंग सिस्टम होगा उतना ही मोबाइल का रफ्तार रहता हैं । ये मेरा अनुभव कहता है । 

वैसे दोनों मोबाइल में बहुत ही बेहतर प्रोसेसर दिया गया है । इन दोनों प्रोसेसर को मैंने कंपेयर कर के नहीं देखा है । अगर आप चाहते हैं कंपेयर तो कमेंट में बता सकते हैं । macromax in note 1 में मीडियाटेक का midiatek हेलिओ G85 प्रॉसेसर दिया गया है। ये प्रोसेसर 12 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है । और poco m2pro में qualcomm का qualcomm snapdrgaon 720G प्रोसेसर दिया गया है । यह प्रोसेसर 8 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।

अगर आपको गेमिंग  परफॉर्मेंस वाला मोबाइल लेना चाहते हैं तो poco M2pro ले सकते हैं क्योंकि poco को गेमिंग के रूप में ही ढाला गया है । और अगर नॉर्मल यूज के परफॉर्मेंस के लिए लेना चाहते हैं तो macromax in note 1 मोबाइल ले सकते हैं । गेमिंग परफॉर्मेंस और नार्मल यूज परफॉर्मेंस में बहुत अंतर होता है ।

micromax in note 1 और poco m2 pro का बैटरी

बैटरी की बात करें तो macromax in note 1 और poco m2pro दोनों मोबाइल्स में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है । लेकिन macromax in note 1 में 18 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । और poco m2pro में 33 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । 

Poco m2pro मोबाइल जल्दी चार्ज हो जाएगा macromax in note 1 के कंपेयर में । अगर आपने ध्यान दिया होगा तो आपको पता होगा ही apple अपने मोबाइल में 18 वाटस का ही फ़ास्ट चार्जर देता है इससे ज्यादा नहीं देता है । वैसे भी बैटरी कम mAh की दी जाती है तो 18 वाटस काफी होता है । 

लेकिन आपको समझ आनी चाहिए और समझनी  चाहिये कि अगर ज्यादा वाटस का चार्जर होगा तो ज्यादा करंट पास करेगा । और वह ज्यादा करेण्ट आपके बैटरी में बहुत जल्दी-जल्दी केमिकल रिएक्शन करेगा । जल्दी- जल्दी केमिकल रिएक्शन्स से बैटरी की लाइफ घटती है । 

micromax in note 1 और poco m2 pro का प्राइस

Macromax in note 1 में दो वैरिएंट आता है 4GB/64GB इसका प्राइस 10,999 रुपैया है । और 4GB/ 128GB वैरिएंट का प्राइस 12,499 रुपैया है ।

micromax in note 1 vs poco m2 pro सिर्फ एक अच्छा है ।

Poco M2pro में तीन वैरिएंट आता है । 4GB/64GB इसका प्राइस 11,999 रुपैया है।  6GB/64GB वैरिएंट का प्राइस 12,999 रुपैया है । और 6GB/128GB वैरिएंट का प्राइस 14,999 रुपैया है ।

micromax in note 1 vs poco m2 pro सिर्फ एक अच्छा है ।
micromax in note 1 vs poco m2 pro सिर्फ एक अच्छा है ।

Ranjan Kumar

who has been writing about smartphones for the past five years. They write content in both Hindi and English languages. They have a passion for understanding and explaining mobile and technology and enjoy writing about these subjects in simple language that others can understand.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top