micromax in note 2 vs infinix note 11, Cons (खराबी), specification Compare, display (डिस्प्ले), performence (परफॉर्मेंस), connectivity (कनेक्टिविटी), camera (कैमरा), battery(बैटरी) सभी फ़ीचर्स का डिटेल से एनालिसिस किया गया है ।
Micromax ने अभी इंडियन मार्केट में Micromax in note 2 को लांच कर दिया है । यह मोबाइल in note 1 का उत्तराधिकारी है । खास बात यह है कि in note 1 से बहुत अपग्रेडेड है । प्राइस 10000 के करीब रखा गया है । बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन प्रीमियम दिया गया है । परफॉर्मेंस में बहुत बेहतरीन मोबाइल है । इस मोबाइल के टक्कर में 15000 के रेंज में कोई 4G मोबाइल अभी नहीं है ।
infinix note 11 पहले से ही इंडियन मार्केट में उपलब्ध है । इस मोबाइल का प्राइस in note 2 जैसा ही है । लेकिन दोनों मोबाइल्स में परफॉर्मेंस में अंतर देंखने को मिल जाएगा । कैमरा क्वालिटी में भी अन्तर देंखने को मिल जाएगा । इन सभी फ़ीचर्स को मैंने आगे बताया है ।
micromax in note 2 vs infinix note 11 : Cons
in note 2 Cons | infinix note 11 Cons |
● रियर में दो 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है । ● USB वर्शन 2.0 दिया गया है । ● फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं । ● 5G मोबाइल नहीं है । | ● रियर में एक 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है । ● USB वर्शन 2.0 दिया गया है । ● फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं । ● 5G मोबाइल नहीं है । ● रियर में सिर्फ दो कैमरा दिया गया है । |

micromax in note 2 vs infinix note 11 : specifications comparison
micromax in note 2 | Vs | infinix note 11 |
---|---|---|
– 6.43″, – AMOLED, – 1080×2400, – 60Hz, – 550 nits, – 409ppi, – C.G.G | Display | – 6.7″, – AMOLED – 1080×2400, – 60Hz, – 650 nits, – 393ppi, |
– front C.G.G – back Glass – frame Plastic – 205g – Type C, 2.0 – yes SD Card – yes Audio Jack | Build Quality | – front glass – back Plastic – frame Plastic – 184g – Type C, 2.0 – yes SD Card – yes Audio Jack |
– Android 11, – M.H.G95 (12nm) – Mali-G76 MC4 – LPDDR4X – UFS 2.1 | Performance | – Android 11, XOS10 – M.H.G88 (12nm) – Mali-G52 MC2 – LPDDR4X – eMMC 5.1 |
Rear Camera – 48 MP,f/1.8,(wide), 5MP,f/2.2,(ultrawide) 115°, 2 MP,f/2.4,(macro) 2 MP,f/2.4,(depth) Front Camera – 16 MP, f/2.0, (wide) | Camera | Rear Camera – 50 MP,f/1.6,(wide), 2 MP,f/2.4,(depth) Front Camera – 16 MP, (wide) |
Rear Camera – [email protected], Front Camera – [email protected] | Video | Rear Camera – [email protected], [email protected] Front Camera – [email protected], |
Wifi – yes NFC – No Bluetooth – 5.0 | Connectivity | Wifi – yes NFC – No/yes Bluetooth – yes |
64 GB | Storages | 64 GB 128 GB |
4 GB | RAM | 4 GB 6 GB |
Accelerometer, Gyro, Proximity, Side mounted fingerprint | Sensor | Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass, Fingerprint side mount |
5000mAh, 30 Watts | Battery | 5000mAh, 33 watts |
Display (डिस्प्ले)
डिस्प्ले की बात करें तो micromax in note 2 का डिस्प्ले साइज 6.43 इंच का दिया गया है वहीं infinix note 11 का डिस्प्ले साइज 6.7 इंच का दिया गया है । दोनों मोबाइल्स में डिस्प्ले पैनल AMOLED दिया गया है । दोनों मोबाइल्स का डिस्प्ले रेसोल्यूशन ,फिंगरप्रिंट सकैनर सेटअप, एक समान आता है ।
infinix note 11 के अधिकतम डिस्प्ले ब्राइटनेस 650 दिया गया हैं । वहीं micromax in note 2 के अधिकतम डिस्प्ले ब्राइटनेस 550 निट्स दिया है ।
In note 2 में डिस्प्ले प्रोटेक्शन गोरिल्ला गिलास का दिया गया है । infinix note 11 का कंपनी के द्वारा नहीं बताया गया है ।
In note 2 में डिस्प्ले का पिक्सेल डेनसिटी 409ppi दिया गया है वहीं infinix note 11 के डिस्प्ले का पिक्सेल डेनसिटी 393ppi दिया गया है ।
मेरे अनुसार micromax in note 2 का डिस्प्ले infinix note 11 से अच्छा दिया गया है ।
Build Quality (बिल्ड क्वालिटी)
बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो Micromax in note 2 के बैक में glass का दिया गया है। फ्रेम प्लास्टिक का दिया गया है। फ्रंट में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास दिया गया है। infinix note 11 के बैक और फ्रेम में प्लास्टिक दिया है ।
वजन की बात करें In note 2 का वजन लगभग 205 ग्राम है वहीं infinix note 11 का वजन 184 ग्राम है । दोनों मोबाइल्स एक 4G मोबाइल्स हैं । दोनों मोबाइल्स में मैक्रो SD card और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।
बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन स्पष्ठतः Micromax in note 2 का अच्छा है ।
Connectivity (कनेक्टिविटी)
दोनों मोबाइल्स में USB टाइप C पोर्ट और USB वर्शन 2.0 दिया गया है। micromax in note 2 में ब्लूएटूथ वर्शन 5.0 और NFC नहीं दिया गया है । infinix note 11 में नहीं बताया गया है ब्लूटूथ वर्शन के बारे में ।
Camera (कैमरा)
Micromax in note के रियर में चार कैमरा दिया गया है और infinix note 11 के रियर में भी दो कैमरा दिया गया है। in note 2 के रियर में पहला, 48 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। दूसरा, 5 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है इसका एंगल 115° तक एक्सपेंड कर सकते हैं। तीसरा और चौथा, 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ और मैक्रो सेंसर कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।

infinix note 11 के रियर में पहला कैमरा, 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। दूसरा 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ दिया गया है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है ।
वीडियो रेकॉर्डिंग की बात करें तो दोनों मोबाइल्स में फ्रंट और बैक कैमरे से सिर्फ 1080 वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है ।
Performance (परफॉर्मेंस)
दोनों मोबाइल्स के परफॉर्मेंस में बहुत अंतर है । micromax में mediatek helio G95 (12nm) चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज टाइप UFS 2.1 और रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है। और GPU Mali-G76 MC4 दिया गया है। वहीं infinix note 11 में mediatek helio G88 (12nm) चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज और रैम टाइप के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं किया है । GPU Mali-G52 MC2 दिया गया है।
दोनों मोबाइल्स एंड्राइड 11 पर रन करता है । in note 2 मोबाइल में कोई भी कस्टम UI नहीं दिया गया है । इसलिए IN NOTE 2 मोबाइल क्लीन और ज्यादा फ़ास्ट मिलेगा । infinix का अपना कस्टम UI है । जो इस मोबाइल में दिया गया है ।
परफॉर्मेंस के मामले में micromax in note 2 बहुत ही अच्छा है । infinix note 11 इसके सामने नहीं टिक पायेगा । ये मैं स्पेसिफिकेशन्स एनालिसिस के द्वरा कह रहा हूँ ।
Battery (बैटरी)
Micomax in note 2 और infinix note 11 दोनों मोबाइल्स में में 5000mAh की बैटरी दी गई है । लेकिन चार्जर में 3 वाट्स का अंतर है। in note 2 में 30 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । वहीं infinix note 11 में 33 वाट्स का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है ।
[rojirotitech से सोशल मिडिया पर भी जुड़ सकते हैं और अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं। हमारे साथ टेलीग्राम, इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर जुड़िए और अपना अनुभव शेयर कीजिये। सवाल पूछिए। ]