अगर आपके मोबाइल में MIUI 13.0.4.0 का अपडेट आया है तो आप नहीं करना नहीं तो प्रॉब्लम में फस सकते हैं। ऐसा मैं नहीं कह रहा हूँ, ऐसा कुछ लोगों का अनुभव है ।
आखिर कैसे आपका मोबाइल डेड हो जाएगा। थोड़ा ध्यान से आगे पढ़ लीजिए। ट्विटर पर एक मित्र ने पोस्ट किया जिसमें उसने स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है ।

इन्हें भी पढें :- Realme Q5x हुआ लांच : जनिये प्राइस और मुख्य फ़ीचर्स
उनका कहना है। जब मैंने MIUI 13.0.4.0 का अपडेट किया अपने मोबाइल में तब मेरा फ़ोन ब्रिकेड हो गया । और बहुत सारे प्रॉब्लम क्रिएट हो गया । वीडियो स्टक होने लगा ,ऑडियो प्रॉब्लम होने लगा। और बहुत सारे प्रॉब्लम होने लगा ।
बहुत सारे मोबाइल्स कंपनियों का यही नीति रहती है कि ग्राहक एक या दो साल मोबाइल को यूज करें उसके बाद प्रॉब्लम होने लगे मोबाइल्स में । ताकि फिर मोबाइल को अपग्रेड कर के उसी कंपनी का दूसरा मोबाइल खरीदे । ये नीति Apple के iPhones में खास कर देखे जाते हैं।
इन्हें भी पढें :- इस साल के सबसे बेहतरीन फ़ोन iPhone 14 Pro & Max होने वाला है जनिये क्या मिलेगा
मोबाइल पूरी तरह से अच्छी रहती है लेकिन सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम के चलते मोबाइल का बैटरी डेड होने लगता है । कैमरा परफॉर्मेन्स में कमी होने लगती है। यही नीति अब दूसरे मोबाइल्स कंपनियां अपनाती है।
अगर आपको भी किसी तरह का प्रॉब्लम होता है, तो हम सबसे पहले आपके लिए आवाज़ उठाएंगे । आप मुझे ट्विटर पर टैग कर के प्रॉब्लम बताइए ।
rojorotitech twiter
लेटेस्ट टेक न्यूज़ :-
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर