मोबाइल स्पीड के लिए बेस्ट प्रोसेसर ( Top Chipset)

अभी दुनिया में सबसे फ़ास्ट मोबाइल प्रोसेसर सिर्फ तीन है :-

  1. Apple A16 Bionic
  2. Qualcomm snapdragon 8 Gen 1
  3. Apple A15 Bionic

समय के साथ नए चिपसेट लांच हो रहें हैं। ये तीनो अभी लेटेस्ट चिपसेट है। जब भी कोई चिपसेट इस कैटेगरी में लांच होगा तो मैं यहाँ अपडेट कर दूंगा।

mobile processor for best speed

ये प्रोसेसर फ्लैगशिप मोबाइल में ही देखने को मिलेंगे। चलिए हम बात कर लेते हैं शुरू से अभी सबसे अच्छे मोबाइल प्रोसेसर सिर्फ दो ही कंपनियां बनाती है मीडिएटेक और क्वालकॉम

मोबाइल रेंज प्रोसेसर
12000 के अंदर वाले मोबाइलmediatek helio G80,G85,G90,G95 और
qualcomm का snapdragon 662 (इससे ऊपर ) 710 (इससे ऊपर)
15000 के अंदर वाले मोबाइलqualcomm का snapdragon 720,730 (इससे ऊपर)
20000 के अंदर वाले मोबाइलqualcomm का snapdragon 750,855 (इससे ऊपर) और
mediatek dimensity 800 (इससे ऊपर )
30000 के अंदर वाले मोबाइलqualcomm का snapdragon 778,870 (इससे ऊपर) और
mediatek dimensity 1000 (इससे ऊपर )
50000 के अंदर वाले मोबाइलqualcomm का qualcomm का snapdragon 8 gen 1और
mediatek dimensity 1200 (इससे ऊपर )
50000 से ऊपर वाले मोबाइलqualcomm का snapdragon 8 gen 1और
Apple A16 Bionic
Apple A15 Bionic

अगर आप Android मोबाइल खरीद रहें हैं तो Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट एंड्राइड मोबाइल के लिए सबसे बेस्ट हैं। लेकिन किसी भी मोबाइल के परफॉर्मेंस के लिए सिर्फ प्रोसेसर से काम नहीं चलता है। इसके लिए oprating system , RAM ,STORAGE इत्यादि जरूरी होता है।

Apple A16 Bionic

Apple A16 Bionic चिपसेट का AnTuTu स्कोर करीब 974529 है।

  • CPU स्कोर – 408723
  • GPU स्कोर -176151
  • UX स्कोर – 146701
  • Total स्कोर – 974529 होता है।

गिकबेंच का सिंगल कोर 1861 और मल्टी कोर स्कोर 5234 है।

ये सभी स्कोर लगभग में है। थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है।

इस चिपसेट पर अभी दो मोबाइल्स लांच हो चुके हैं। Apple iPhone 14 Pro और Apple iPhone 14 Pro Max.

इस चिपसेट में 6 कोर दिया गया है। 2 कोर की स्पीड 3.36 GHz (Everest) और 4 कोर की स्पीड 2.02Ghz (Sawtooth) है। 4nm टेक्नोलॉजी पर बना यह चिपसेट है। अधिकतम रैम टाइप LPDDR5 और अधिकतम रैम साइज 8GB सपॉर्ट कर सकता है यह चिपसेट। वीडियो 4K 60fps पर रेकॉर्ड और प्ले कर सकता है यह चिपसेट। यह 5G चिपसेट है। ब्लूएटूथ वर्शन 5.3 और wifi वर्शन 6 सपॉर्ट कर सकता है।

Qualcomm snapdragon 8 Gen 1

snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट का AnTuTu स्कोर करीब 1035269 है।

  • CPU स्कोर – 249768
  • GPU स्कोर – 448381
  • UX स्कोर – 166045
  • Memory स्कोर -172528
  • Total स्कोर – 1035269 होता है।

गिकबेंच का सिंगल कोर 1209 और मल्टी कोर स्कोर 3762 है।

इस चिपसेट में 8 कोर दिया गया है। 1 कोर Cortex X2 की स्पीड 3GHz है। 3 कोर Cortex A710 की स्पीड 2.5Ghz है। बाकी 4 कोर Cortex A510 की स्पीड 1.8 Ghz है।

4nm टेक्नोलॉजी पर बना यह चिपसेट भी बना है। अधिकतम रैम टाइप LPDDR5 और अधिकतम रैम साइज 24GB सपॉर्ट कर सकता है यह चिपसेट। वीडियो 8k वीडियो 30fps और 4K 120fps पर रेकॉर्ड और प्ले कर सकता है यह चिपसेट। यह 5G चिपसेट है। ब्लूएटूथ वर्शन 5.2 और wifi वर्शन 6 सपॉर्ट कर सकता है।

rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।


मोबाइल स्पीड के लिए बेस्ट प्रोसेसर ( Top Chipset)

Ranjan Kumar

who has been writing about smartphones for the past five years. They write content in both Hindi and English languages. They have a passion for understanding and explaining mobile and technology and enjoy writing about these subjects in simple language that others can understand.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top