Moto e22s इंडिया में लांच, इतना कम प्राइस और ऐसा फ़ीचर्स

Moto लगभग हरेक महीना नया मोबाइल लांच कर ही देता है। आज Moto e22s इंडिया में लांच किया गया है। यह 10000 से कम प्राइस पर लांच किया गया है।

Moto e22s में कुछ कमाल का फ़ीचर्स दिया गया है जो इस प्राइस रेंज में कोई भी मोबाइल नहीं देता है। जैसे 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले। इतना ही नहीं और फ़ीचर्स है जो आगे बताया गया है।

Moto e22s back and front design
Image source : Motorola

Moto e22s Specifications

Moto e22s में 6.5 इंच का HD+ (1600×720P) रेसॉल्युशन का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है।

परफॉर्मेंस के लिए इस रेंज का थोड़ा बेहतर चिपसेट mediatek helio G37 दिया गया है। वैसे इस रेंज में Helio G35 दिया जाता है।

खास बात यह है कि इस स्मार्टफोन में 4GB रैम 64GB स्टोरेज दिया गया है। 3.5mm ऑडियो जैक और sd कार्ड का भी सपॉर्ट दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 12 और कस्टम UI My UX दिया गया है। यह मोबाइल लगभग में स्टॉक एंड्राइड पर ही रन करता है।

यह एक 4G स्मार्टफोन है। ब्लूएटूथ वर्शन 5.0 ,साइड में पॉवर बॉटम पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है । डॉल्बी एटमॉस सपॉर्ट, स्टीरियो स्पीकर, FM रेडियो, दिया गया है।

4000mAh की बैटरी और 10W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। इस स्मार्टफोन का मोटाई 8.49mm है और वजन की बात करें तो 185 ग्राम दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो Moto e22s के रियर में दो कैमरा पहला 16 मेगापिक्सेल का और दूसरा 2 मेगापिक्सेल का दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।

Moto E22s Price in india

प्राइस की बात करें तो Moto E22s मोबाइल का सिर्फ एक वर्शन लांच किया गया है 4GB रैम 64GB स्टोरेज इसकी कीमत ₹8,999 रखा गया है। 22 अक्टूबर से आप इस मोबाइल को खरीद पाएंगे ।

Moto E22sBuy

rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *